देश में टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

देश में टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी

vaccination-prepration-done-harshwardhan
नयी दिल्ली 01 जनवरी, देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शनिवार से शुरू किए जाने वाले टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयीं हैं। टीकाकरण के अभियान को लेकर शुक्रवार को यहाँ इससे सम्बंधित विशेषज्ञों और देशी के औषधि नियंत्रकों की बैठकें हुईं जिसने टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियों और टीका को लेकर अंतिम निर्णय किए गए। राज्यों में टीकाकरण अभियान के लिए व्यापक तैयारी की गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। दिल्ली में टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की । आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय और इस अभियान से जुड़े अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई इस बैठक में डॉ हर्षवर्धन ने टीकाकरण अभियान की तैयारियों का जाएजा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहाँ कि शहरों में वैक्सीन के पहुंचने, अस्पताल तक जाने, फिर डोज देने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, यह एक अभ्यास की तरह है। डॉक्टर हर्षवर्धन के अनुसार राज्य सरकारों, जिला अधिकारियों और प्रखंड स्तर पर इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आग्रह किया कि अभियान से जुड़े सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि टीकाकरण से जुड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। डॉ. हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य और प्रशासनिक कर्मियों के बीच तालमेल पर ज़ोर देने की बात कही ताकि बाद में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने 1994 के पल्स पोलिओ अभियान का उदाहरण देते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर होने वाले टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थाओं , सामाजिक संगठनो और ग़ैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी ज़रूरी है। उन्होंने अधिकारियों से ग्राउंड स्टाफ, लॉजिस्टिक्स और कोल्ड स्टोरेज को दुरुस्त करने के लिए कहा। डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन की मंज़ूरी की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि फ़िलहाल दो प्रमुख वैक्सीन के आँकड़ों पर विशेषज्ञ समिति निगरानी कर रही है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, अतिरिक्त सचिव वंदना गुरमानी और मनोहर अगनानी और संयुक्त सचिव लचक अग्रवाल समेत मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ड्राई रन की तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला समेत कई अधिकारियों से भी वीडिओ कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से बात की।

कोई टिप्पणी नहीं: