बिहार : कोरोना वैक्सीन पटना पहुंची, 16 से लगेंगे टीके - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

बिहार : कोरोना वैक्सीन पटना पहुंची, 16 से लगेंगे टीके

vaccine-reaches-patna
पटना : केंद्र ने सोमवार को सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को ‘कोविशील्ड’ 1.1 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया । देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है। इसी कड़ी में कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ पटना पहुंच चुकी है। पहले खेफ़ में 5 लाख वैक्सीन की डोज पटना पहुंची है। इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय भी मौजूद थे। इसके बाद इसको लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज स्वदेशी वैक्सीन हमारे पटना में आया है, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। अब भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर है। उन्होंने वैक्सीन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार टीकाकरण को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। जानकारी हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में कहा था कि पहले चरण के तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का खर्च केंद्र उठाएगा। इसके बाद वैक्सीन का पहला डोज पटना पहुंचा है। बिहार में वैक्सीन के 46 कार्टूनों में भरकर लाया गया है। जबकि कुल वजन 1472 kg है। NMCH पहुंचने के बाद वैक्सीन को पूरे राज्य में भेजा जाएगा। वहीं सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी सीरम के अनुसार को की भारत में ‘कोविशील्ड’ की कीमत 200 रुपए है और जीएसटी मिलाकर 210 रुपया होगी।शुरुआत में इसे केंद्र सरकार द्वारा चिन्हित 60 दावा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: