बिहार : स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

बिहार : स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई

health-inspaction-meeting-samastipur
समस्तीपुर। आज 15 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।  बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर, डीएस, डीपीएम स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:


1. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जब तक रेडियोलॉजिस्ट पदस्थापित नहीं हो जाते तब तक प्राइवेट तौर पर रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

2. जिला योजना पदाधिकारी एवं LEO 1 को सिविल सर्जन से संपर्क कर नवनिर्मित पिक्कू वार्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर को परिवर्तित करने का निर्देश दिया गया।

3. नियमित कर्मियों के वेतन आदि के भुगतान अद्यतन कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया एवं प्रखंड जिन पैरामीटर पर पिछड़ रहे है, चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

4. फ्रंटलाइन वर्कर को टाईमलाईन के अंतर्गत टीकाकरण का कार्य कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया, साथ ही जिन प्रखंडों में टीकाकरण का कार्य धीमी गति से हो रहा है ,वहां तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

5. पोस्टमार्टम इंज्यूरी एवं रेप से संबंधित जांच रिपोर्ट अद्यतन कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: