बिहार : मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक होने से नीतीश नाराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

बिहार : मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक होने से नीतीश नाराज

nitish-angry-on-matric-question-leak
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक होने की मामला विधानमंडल सत्र में सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज़ है। उनकी नाराजगी इस बात से सामने आ रही है कि इस मसले को लेकर उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से फोन कर इसकी जानकारी ली है। दरसअल बिहार विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र लिख होने का मामला सदन के संज्ञान में लाने का कोशिश किया गया। तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार और उनके शिक्षा मंत्री को यहां तक नहीं मालूम कि मैट्रिक परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक हो रहा है और सदन में वह चुपचाप बैठे हैं। वहीं इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में आ गया है। इसके बाद उन्होंने सत्र को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं इस मसले की जानकारी मिलते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को फोन करते हुए उनसे कहा कि इस मामले की जांच कराई जाए साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। चर्चा यह है कि परीक्षा समिति द्वारा संचालित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया है। परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व ही सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल पर आ गए थे। ऐसे में सवाल यह उठाया जा रहा है कि समय से पूर्व प्रश्न पत्र मोबाइल पर कहां से आए और उनके पीछे किसका हाथ है।

कोई टिप्पणी नहीं: