भारत के लोगों की कीमत पर ‘टीका कूटनीति’ की गई : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 मार्च 2021

भारत के लोगों की कीमत पर ‘टीका कूटनीति’ की गई : कांग्रेस

महामारी को लेकर समग्र कानून बने

vaccine-police-on-indian-people-coast-congress
नयी दिल्ली, 17 मार्च, कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान की गति धीमी होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार, भारत के लोगों की कीमत पर दूसरे देशों में टीका भेजकर ‘टीका कूटनीति’ कर रही है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए यह बात कही । तिवारी ने सरकार से यह आग्रह भी किया कि वह कोरोना महामारी जैसी स्थिति से निपटने के संदर्भ में समग्र कानून और राज्यों के साथ मिलकर कारगर रणनीति बनाए। उन्होंने कहा कि महामारी जैसे हालात में निजी अस्पतालों की ‘मुनाफाखोरी’ पर अंकुश लगाने के लिए इनके नियमन की व्यवस्था भी बननी चाहिए जिसके दायरे में सरकारी चिकित्सा सेवा को भी लाया जाना चाहिए। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की नयी लहर का हवाला देते हुए यह भी कहा कि इस वायरस के प्रसार में चीन की भूमिका को सामने लाने के लिए भारत और स्वास्थ्य मंत्री को अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करना चाहिए क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन में भारत अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट को औपचारिक रूप से सार्वजनिक पटल पर नहीं लाया गया। हैरान करने वाली बात है कि डब्ल्यूएचओ की कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता भारत कर रहा है।’’ तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कृपया सुनिश्चित करें कि वायरस संक्रमण के प्रसार में चीन की भूमिका पर पर्दा नहीं डाला जा सके। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 3.48 करोड़ लोगों को टीका लगा चुका है। दूसरी खुराक का टीका लगवाने वालों की संख्या 61लाख से अधिक है। इसका मतलब है कि बहुत कम लोगों को टीका लगा है।’’ उन्होंने दावा किया कि अगर टीकाकरण इसी गति से चलता रहेगा तो सीरम इंस्ट्यूट में मौजूद स्टॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया, ‘‘टीकाकरण की प्रक्रिया सही से नहीं चल रही है और अपने देशवासियों की कीमत पर दूसरे देशों को टीके के निर्यात किया जा रहा है....भारत के लोगों की कीमत पर टीका कूटनीति की जा रही है।’’ लॉकडाउन का उल्लेख करते हुए तिवारी ने कहा, ‘‘क्या इतने व्यापक लॉकडाउन की जरूरत थी? इस पर विचार करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन लगने के चार दिन बाद ही लाखों मजदूर अपने घर के लि पैदल निगल गए। उस दौरान काफी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं और अनेक लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस सांसद ने कह, ‘‘ सरकार ने कहा था कि 16 मई, 2020 तक कोरोना वायरस के मामले शून्य होने जाएंगे, जबकि 16 मार्च, 2021 को 24 हजार से अधिक मामले आए। सरकार का दोषारोपण नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह सोचने की जरूरत है कि पिछले साल जो रणनीति अपनाई गई, उसके स्थान पर दूसरी रणनीति हो सकती थी।’’ उन्होंने सरकार से आग्रह किया, ‘‘पिछले एक साल के अनुभव को ध्यान में रखते हुए एक समग्र कानून लेकर आइए ताकि इन परिस्थितियों से निपटा जा सके।’’ तिवारी ने कहा, ‘‘सरकार से आग्रह है कि सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में चिकित्सा सेवाओं को नियमन की व्यवस्था बनाइए।’’





live news, livenews, live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं: