मधुबनी : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

मधुबनी : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक

dm-meeting-for-covid
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व विधि-व्यवस्था को लेकर जिला सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सिविल सर्जन, मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, नजारत उप-समाहर्ता, मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी,एडीएसएस , डीपीओ आईसीडीएस,जिला विकास शाखा प्रभारी एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।  बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कोरोना जैसे महामारी को फैलने से रोकने हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारी को विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए कहा की अभी तक जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या-188 हैं, जबकी जिले भर में 87 माइक्रो कन्टेंमेंट जोन है। जिला पदाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम के लिए जिला योजना पदाधिकारी श्री शमलेंद्र कुमार, एडीएसएस सुश्री नलिनी एवम् जिला   विधि शाखा प्रभारी सुश्री आरती को नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित क़िया गया जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सिविल सर्जन, मधुबनी को निदेश देते हुए कहा की सभी पी.एच.सी केन्द्रों पर आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट तथा सभी बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं सभी भीड़-भाड़ वाले स्थलों व माइक्रो कन्टेंमेंट जोन पर रेपिड एन्टीजन टेस्ट करने का निदेश दिया। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर 24x7 टेस्ट की व्यवस्था साथ हीं सुरक्षा की दृष्टि से आर.पी.एफ./जी.आर.पी. की प्रतिनियुक्ति की जाय।सभी माइक्रो कन्टेंमेंट जोन के व्यक्तियों की जांच कराकर संक्रमित व्यक्तियों को Intersect करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आने-वाले को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। साथ हीं जिला परिवहन पदाधिकारी को भी निदेश दिया की बाहर के राज्यों यथा मुम्बई, पूणे, दिल्ली, पंजाब से आने वाले बसों के यात्रियों को चिन्हित कर सकरी थाना में उनके टेस्ट करवाना सुनिश्चित किया जाय।  जिला पदाधिकारी ने सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से जिले के सभी माइक्रो कन्टेंमेंट जोन के व्यक्तियों के बीच कीट वितरण तथा होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की स्थिति की जानकारी लेना सुनिश्चित करने हेतु डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. को आदेशित किया गया। साथ हीं कोविड केयर केन्द्र में रहने वाले व्यक्तियों के खान-पान एवं सुविधा की सुनिश्चिता हेतु संबंधित सभी अनुमण्डल के अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी जिला को नोडल बनाया गया। आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु पंचायत स्तर पर माईकिंग कार्य मुखिया को करने हेतु निदेशित किया गया। साथ हीं जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी को निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: