रांची, 17 अप्रैल, झारखंड में देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और इस दौरान 71.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने यहां यूनीवार्ता को बताया कि आज सुबह सात बजे से 487 मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि 71.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत मास्क का उपयोग किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के गंगा नारायण सिंह और हेमंत सरकार के मंत्री तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हफिजुल अंसारी के बीच सीधी लड़ाई क्षेत्र में मानी जा रही है। हालांकि, इस क्षेत्र से कुल छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।
रविवार, 18 अप्रैल 2021

झारखण्ड : मधुपुर उप चुनाव में 71 प्रतिशत से अधिक मतदान
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें