कोलकाता, 27 अप्रैल, कोलकाता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चुनाव आयोग से राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय के सोमवार के फैसले को पूर्णता, सटीकता और सख्ती से लागू करने को कहा। मुख्य न्यायाधीश टी. बी. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ ने सोमवार को हुए विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से संबंधित आयोग की रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद यह व्यवस्था दी। उल्लेखनीय है कि राज्य में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने से संबंधित दो याचिकाएं न्यायालय के समक्ष दायर की गयी हैं। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी तथा न्यायमूर्ति सेंथिल कुमार राममूर्ति ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि यदि चुनाव आयोग 30 अप्रैल तक मतगणना के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का ब्लूप्रिंट पेश नहीं करता है तो वह दो मई होने वाली मतगणना पर रोक लगा सकता है। मद्रास उच्च न्यायालय ने देश में कोराेना वायरस की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग काे जिम्मेदार ठहराया था।
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करे चुनाव आयोगः कलकत्ता हाईकोर्ट
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें