झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई

भाजपा की राणापुर में तहसील और ब्लाॅक स्तरीय बैठक में पंचायत स्तर पर समितिया बनाने का निर्णय हुआं।


jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी मप्र के निर्देष पर जिला भाजपा द्वारा कोविड 19 कार्यक्रम को लेकर तथा केद्र तथा प्रदेष सरकार की योजनाओ की माॅनिटरिंग को लेकर और वैक्सीन को लेकर जनजागरण चलाने हेतु संगठन स्तर पर तहसील ब्लाॅक ,गा्रम पचंायत सेक्टर और गाांव स्तर पर राणापुर बैठक के दौरान समितियो का बनाने का निर्णय लिया गया एवं राषन की दुकानेा पर भाजपा की निगरानी समिति के सदस्य हितगा्रहीयों केा 5 महिनों का राषन विधिवत मिल रहा है या नही उसका निरिक्षण करेंगें व हितगा्रहीयेां का सहयोग करेंगें। रा णापुर तहसील और ब्लाॅक स्तरीय बैठक का आयोजन तहसील प्रभारी भाजपा प्रदेष कार्यकारणी सदस्य और पूर्व भाजपाा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार तथा ब्लाॅक प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया की उपस्थिती में हुई । इस अवसर पर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले तीनो मंडल अध्यक्ष सर्वश्री किर्तीया राठोैर ,ज्ञानसिंग मोर्य और भारतसिंग मेडा तथा जिला उपाध्यक्ष सुनिता अजनार ,गोंविद अजनार और राजेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे। आयोजित बैठक में राणापुर तहसील और ब्लाॅक स्तर पर सेक्टर प्रभारीयों की नियुक्ति ,पंचायत और गांव स्तर पर समितियों को बनाने का निर्णय ,वैक्सिनेषन करने हेतु गांव जाने वाली टीमों का सहयोंग करने का निर्णय एवं राषन की दुकानेा पर केंद्र एवं प्रदेष सरकार की घोशणा के अनुसार हितग्राहीेयो को पांच महिनों का निषुल्क अनाज वितरण हो रहा है या नही उसका निरीक्षण समिती बनाने का निर्देष तथा कोविड 19 सेंटरो के निर्माण का निर्णय के साथा कोरोना संक्रमित मरीजो को मदद व सेवा करने का निर्णय एवं कोरोना प्रभावित गांवो की नाका ंबंदी कराने हेतु गांव वासीयों तथा वैक्सीन लगाने हेतु उनके बीच जनजागरण करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित पदाधिकारीयों का मार्गदर्षन प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य भावसार एवं ब्लाॅक प्रभारी सेठिया द्वारा किया गया।उक्त जानाकरी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योगेष नाहर ने दी।


थांदला सिविल अस्पताल ने लगाया सब्जी मंडी पर स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प


jhabua news
थांदला। शासकीय सिविल अस्पताल थांदला द्वारा आज दिनांक 18 मई 2021 को स्थानीय नई कृषि ऊपज मंडी (सब्जी मंडी) पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल राठौर , बीसीएम कालुसिंह परमार, लैब टेक्नीशियन अमरसिंह बिलवाल, शंकर बरिया, फार्मासिस्ट माखन परिहार, संजय चंगोड़ आदि प्रातः 5 बजे मंडी प्रांगण पहुँच कर करीब 300 मंडी में सब्जियों के क्रेता विक्रेताओं व के साथ दलाल व किसानों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर कॉरोना की आरटी पीसीआर टेस्ट किया। इस अवसर पर बीएमओ ने सभी को मास्क पहनने, बार बार हाथ धोने तथा 2 गज की दूरी रखने तथा कोविड से सुरक्षित रहने के अन्य उपायों की समझाइश भी दी।


संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ के चरणबद्ध आंदोलन का आगाज, थांदला बीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

थांदला। 5 जून 2018 की नीति अब तक लागू नहीं होने से नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रदेश के आह्वान पर आज से चरणबद्ध आंदोलन पर जाने को मजबूर हो गए है। शिवराज सरकार द्वारा 42 दिन की जबरदस्त हड़ताल के बाद 5 जून 2018 को जारी की गई संविदा नीति के अनुरूप अब तक 3 साल होने के बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को संविदा नीति के अनुरूप नियमित के विरुद्ध 90ः वेतन नहीं मिलने से नाराज संविदा कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर 18,19 व 20 मई तक तीन दिवसीय काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे वही 21 मई को संविदा स्वास्थ कर्मचारी अपने साथी कर्मचारी जो कोरोना ड्यूटी के दौरान अपनी शहादत को प्राप्त हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। 22 मई को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जनता के बीच जाकर भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ लोकेश दवे ने बताया कि पूर्व में कई बार शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया मगर यह लोग आंख बंद करके बैठे हैं। ऐसे में यदि 24 मई तक भी 90ः वेतन मान प्रदेश सरकार लागू नहीं करेगी तो 24 मई से प्रदेश भर में लगभग 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ डॉक्टर कमलेश परस्ते, डॉ मनीष दुबे, डॉ प्रदीप भारती विशेष रूप से मौजूद थे वही संविदा स्वास्थ कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के वरिष्ठ सदस्य लैब टेक्निशन निखिलेश नामदेव(छोटू), जॉन खराड़ी (बीपीएम), माखन परिहार (फार्मेसिस्ट), राकेश मोरी (एकाउंटेंट), कालुसिंह परमार( बीसीएम), शैलेन्द्र शुक्ला (डाटा एंट्री ऑपरेटर), संजय चंगोड आदि उपस्थित थे।


स्वयंसेवकों ने फिर पेश की मानवता की मिसाल , ग्रामीण अंचल में जाकर की कोरोना किट वितरित 


jhabua news
खवासा। कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी ने मानवता को भी कुचल कर रख दिया है। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो जाता है। इस सबके बावजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद करने का काम कर रहे है। समाज का हर वर्ग , संगठन , व्यक्तिगत स्तर पर लोग कोविड -19 मरीजों की मदद के लिए जो मुमकिन हो पा रहा है , वो कर रहे हैं । इस आपदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी लोगों को राहत देने में जी - जान से जुटे हैं । कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोना किट बांट कर उनमें संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाई । आरएसएस ने जिले में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए पहले एक बैठक की । उस बैठक में गांव - गांव फलिये - फलिये जाकर वैक्सीनेशन सहित अन्य जरूरी औषधियों को हर घर पर वितरित करने की रणनीति बनाई। शिवगंगा और आरएसएस व उससे जुड़े सभी संगठन व सामाजिक संगठनों ने करीब 700 कार्यकर्ताओं को पहले प्रशिक्षण दिया ताकि जब स्वयंसेवक और अन्य कार्यकर्ता ग्रामीण अंचलों में किसी व्यक्ति के घर पहुंचे तो कोई समस्या न हो । इसके बाद कोरोना मुक्ति अभियान की शुरुआत 25 अप्रैल से की गई और 15 मई तक यह अभियान सतत चलता रहा। खवासा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ये पुनीत कार्य किया।


श्री आकाश सिंह होंगे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर


झाबुआ। कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा कार्यालय आदेश क्रमांक/3006/स्थापना/दिनांक 17 मई, 2021 में प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से श्री आकाश सिंह (परिविक्षाधीन) सहायक कलेक्टर भारतीय प्रशासनिक सेवा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दण्डाधिकारी अनुभाग मेघनगर का प्रभार अन्य आदेश पर्यन्त सौंपा गया है। इस अवधि के दौरान श्री एल.एन.गर्ग डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ लिंक अधिकारी के रूप में कार्यरत रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला टास्क फोर्स एवं मलेरिया एलिमिनेशन समिति का गठन


झाबुआ,। अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भोपाल का पत्र क्रमांक/एफ-10/03/2021/ मेडि/भोपाल दिनांक 6.05.2021 में दिये गये निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर महोदय जिला झाबुआ द्वारा अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘जिला टास्क फोर्स एवं मलेरिया एलिमिनेशन समिति‘‘ का गठन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ का पत्र क्रमांक/1453/व्हीबीडी/झाबुआ दिनांक 17.05.2021 के अनुसार इस समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य, जिला अधिकारी अनुसूचित जाति कल्याण विभाग सदस्य, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सदस्य, उप संचालक कृषि सदस्य, जिला उद्योग अधिकारी सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य, जिला आयुष अधिकारी सदस्य, जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य, जिला अधिकारी वन विभाग सदस्य, जिला जनसम्पर्क अधिकरी सदस्य, जिला अधिकारी पशु चिकित्सा विभाग सदस्य, जिला अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सदस्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सदस्य, अन्य सदस्य, जिला मलेरिया अधिकारी सदस्य सचिव, बनाया गया है। गठित समिति के सदस्यों द्वारा भारत सरकार के मलेरिया उन्मूलन के लिये निर्धारित लक्ष्य हेतु तकनीकी सहायोग प्रदान किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: