झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 जून 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून

आपातकाल काला दिवस मनाया गया   लोकतंत्र सेनानियों का हुआ स्वागत व सम्मान


jhabua news
झाबुआ ।  25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था  तत्कालीन राष्ट्रपति फख़़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को कैद कर लिया गया और प्रेस पर प्रतिबंधित कर दिया गया। कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की और हमारे वरिष्ठ मीसा बंदियों ने कांग्रेस के अत्याचार सहन किये। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि 25 जून शुक्रवार को आपातकाल काला दिवस के साथ ही भाजपा द्वारा दोपहर 12 बजे लोकतंत्र सेनानियों सर्व श्री विमल जी काठी योगेन्द्र जी भावसार वह कनक मल जी कट कानी का उनके निवास स्थान पर पहुँच कर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक  व मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं भाजपा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा  कार्यक्रम के प्रभारी  दौलत  भावसार के मार्गदर्शन में पुष्पमाला साल एवं श्रीफल से सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया एवं उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की गई इस अवसर पर भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर  युवा पार्षद जुवान सिंह गुण्डिया महामंत्री पपीश  पानेरी  पार्षद अजय सोनी ओम भदोरिया राजा ठाकुर  अमीत  शर्मा किशोर भाबोर संजय कटकानी अम्बरीष भावसार राज थापा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने आपातकाल के दौरान 18 माह जेल में रह कर प्रताडना सही थी।


जिला भाजपा का ई चिंतन प्रशिक्षण आज  अम्बा पेलेश  पर

 

झाबुआ ।  प्रदेश नेत्रत्व के आदेश पर जिला भाजपा का ई चिंतन प्रशिक्षण आज अम्बा पेलेश पर होगा  उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रदेश नेत्रत्व के आहवान पर जिला भाजपा का ई चिंतन प्रशिक्षण आज बाड़कुआ रोड़ स्थित अम्बा पेलेश पर प्रातः 09रू30 बजे से प्रारंभ होगा इस ई चिंतन प्रशिक्षण सत्र में भाजपा के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री जिले के मोर्चे के अध्यक्ष एवं महामंत्री जिला पंचायत के सदस्य एवं पार्षद गण  सहभागिता करेंगे उक्त बेठक में प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व एवं पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदानकिया जायेगा।


 खाटला बैठक समोई (राणापुर) में पहुंचे श्री सिद्धार्थ जैन


jhabua news
झाबुआ,। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ग्राम पंचायत समोई जनपद पंचायत राणापुर मंे ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों के साथ रूबरू हुए। ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये ग्राम में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने का आव्हान किया। इस संबंध में किसी भी प्रकार का भय, भ्रांति या अफवाह में नहीं आए। आप टीका लगवाकर स्वयं को सुरक्षित करे एवं अपने परिवार को सुरक्षित करे। अपने पडोसियों को सुरक्षित करे। जिससे आप इस महामारी का मुकाबला कर पाएगें। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया की हमारे ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाएगें। इस दौरान श्री जैन द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के संबंध में चर्चा की एवं अपूर्ण आवासों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। यदि आपके द्वारा आवास पूर्ण नहीं करवाया जाता है तो आपके विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है। अतः निर्धारित समयावधि में आवास पूर्ण करे। खाटला बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जोशुआ पीटर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत (आवास) श्रीमति संगीता गुंडिया एवं ग्राम पंचायत समोई के सरपंच एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

अवैध रैत का परिवहन करते हुए डम्पर एवं ट्रक जप्त


झाबुआ। तहसीलदार रामा श्री आशिष सिंह राठौर द्वारा ग्राम पारा तहसील रामा में राजस्व स्टाफ के साथ बिना रायल्टी के एक ट्रक और एक डम्पर जप्त कर पुलिस थाने में सुपूर्दगी दी गई। तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध रूप से रैत के परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व अमले को दिये गये है।


जिला देवास में मार्च में हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा की नवीन तिथि की सूचना के संबंध में


झाबुआ।  जिला रोजगार अधिकारी झाबुआ द्वारा बताया गया कि अगनतुको को सूचित किया जाता है कि देवास में मार्च 2021 में सेना भर्ती का आयोजन किया गया था जिसमें शारीरिक मापदण्ड में सफल आवेदकों की लिखित परीक्षा होनी थी। जो कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी। जो अभ्यार्थी जे.डी. एवं टेक्नीकल पदों के लिये चयनित हुए थे। उनकी लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को राजेश्वर स्कुल महू में आयोजित की जा रही है। जिनके एडमीट कार्ड 12 जुलाई 2021 से 17 जुलाई 2021 तक भर्ती कार्यालय महू से वितरित किये जाएगें। आर.टी./ जे.सी.ओ. एवं फार्मा आवेदकों के लिये 29 अगस्त 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड 2 अगस्त 2021 से भर्ती कार्यालय महू से वितरित किये जाएगंे।


आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति हेतु सूचना


झाबुआ।  परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना मेघनगर जिला झाबुआ का पत्र क्रमांक 320/स्थापना/दिनंाक 21.6.2021 से सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग इंदौर का पत्र क्रमांक 890-891/7. जून .2021 द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं साहायिकाओं की नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति में अंतिम तिथि 16 अपै्रल 2021 थी। किन्तु कोविड-19 की विषय परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21.06.2021 से 26.06.2021 तक के लिये बढाई कई है। आवेदक अपने आवेदन पत्र उक्त आंगनवाडी केन्द्रों हेतु अंतिम तिथि 26.06.2021 तक दे सकते है। ग्राम बंाडीसेरा - आंगनवाडी केन्द्र का नाम बांडीसेरा स्कुल फलिया कार्यकर्ता का पद 1,  ग्राम देमारा- आंगनवाडी केन्द्र का नाम देमारा पटेल फलिया, कार्यकर्ता का पद 1,  ग्राम मेघनगर- आंगनवाडी केन्द्र का नाम बाफना काॅलेानी वार्ड नंबर 3 मिनी कार्यकर्ता का पद 1, ग्राम गडुली- आंगनवाडी केन्द्र का नाम गडुली में सहायिका पद 1,  


वर्ष 2021 के खेल पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


झाबुआ,।  प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उन्हें पुरस्कृत करने के उद्देश्य से खेल और युवा विभाग द्वारा वर्ष 2021 के खेल पुरस्कारों ( एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाईम एचीव्हमेंट एवं स्व.श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार) के लिए खेल विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई है। नवीन पुरस्कार नियम के अनुसार विगत 5 वर्षों में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर खेल पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिए साहसिक खेल (समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित) को भी शामिल किया गया है, जिसमें एक एक विक्रम और एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अब 10 के स्थान पर 12 विक्रम पुरस्कार दिए जाएंगे। वर्ष 2021 के खेल पुरस्कारों में खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करते हुए इसे अब दोगुना कर दिया गया है खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर अब एकलव्य पुरस्कार के लिए एक लाख रूपये तथा विक्रम, विश्वामित्र, स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार तथा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (प्रत्येक) के लिए दो लाख रूपये प्रदान किए जाएंगे। पूर्व में एकलव्य के लिए 50 हजार तथा शेष पुरस्कारों के लिए एक लाख रूपये की राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की जाती थी। वर्ष 2021 की खेल पुरस्कार संबंधी पात्रता एवं आवश्यक जानकारी खेल विभाग की वेबसाइट ूूू.केलूउच.हवअ.पद पर उपलब्ध है। आवेदक वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन उपरांत आवेदन की प्रति जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो के साथ खेल प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेखों की छाया प्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय अथवा संचालनालय खेल और युवा कल्याण टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई 2021 तक जमा करना अनिवार्य होगा, निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: