बेतिया : DM-SP द्वारा विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

बेतिया : DM-SP द्वारा विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा

betiya-dm-sp-visit-booth-panchayat-election
बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा चनपटिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बूथों यथा-1, 2, 3, 13, 14, 56, 156, 265, 266 आदि पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया गया।  स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मास्क, सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी क्रम में मतदाताओं से भी मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न मूलभूत सुविधाओं/संसाधनों से संबंधित जानकारी ली गयी। मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि मतदान केन्द्रों पर अच्छी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: