बेतिया : बुधवार को 23,161 पदों के लिए वोट पड़ेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

बेतिया : बुधवार को 23,161 पदों के लिए वोट पड़ेंगे

panchayat-election-betiyaha
बेतिया. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया.मंगलवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से मनुहार किये.बुधवार को 23,161 पदों के लिए वोट पड़ेंगे.शुक्रवार और शनिवार को मतगणना होगा. इस दौर में 34 जिलों में 48 प्रखंडों में चुनाव हो रहा है.6543 मतदान भवन में कुल 9886 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.मतगणना पहली और दो अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में कुल 76279 उम्मीदवार (36111 पुरुष और 40,168 महिला) मैदान में हैं. सबसे अधिक मारामारी मुखिया के पद के लिए है. इसके बाद क्रमश: पंचायत समिति सदस्‍य, जिला परिषद सदस्‍य, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्‍य या वार्ड सदस्‍य और पंच की बारी आती है. पंच के कई पदों पर तो कोई उम्‍मीदवार ही नहीं मिला है, वहीं कई जगह केवल एक उम्‍मीदवार होने से निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी संबंधित जिलों के प्रखंडों में मतदान को लेकर चुनाव कर्मी देर शाम से ही मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए. इस चरण में भी ईवीएम एवं मतपेटिका दोनों माध्यमों से मतदान होगा.सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.आयोग के अनुसार दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में 692 पंचायतों में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. 6579 मतदान भवनों में बूथों का गठन किया गया है. इस चरण में 53 लाख 02 हजार 73 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 27 लाख 85 हजार 441 पुरुष मतदाता और 25 लाख 16 हजार 390 मतदाता व अन्य 242 मतदाता शामिल हैं.  इसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. दूसरे चरण के लिए जहां 46168 महिलाओं ने दावेदारी पेश की है वहीं 36111 पुरुष भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. हालांकि, दूसरे चरण में वोटिंग से पहले ही 3402 उम्मीदवार जीत चुके हैं. दरअसल इन सीटों पर सिंगल नामांकन होने की वजह से उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है. सदर प्रखंड पटना:पालीगंज, प्रखंड बक्सर: राजपुर, प्रखंड रोहतास: रोहतास और नोहट्टा, प्रखंड नालंदा: थरथरी और गिरियक, प्रखंड कैमूर: दुर्गावती, प्रखंड भोजपुर: पीरो, प्रखंड गया: टिकारी और गुरारू,प्रखंड नवादा: कौआकोल, प्रखंड औरंगाबाद: नवीनगर, प्रखंड जहानाबाद: घोसी, प्रखंड अरवल: अरवल, प्रखंड सारण: मांझी, प्रखंड सीवान: सीवान, सदर प्रखंड गोपालगंज: विजयीपुर, प्रखंड वैशाली: हाजीपुर, प्रखंड मुजफ्फरपुर: मड़वन और सरैया, प्रखंड पूर्वी चंपारण: मधुबन, फेहारा और तेतरिया, प्रखंड पश्चिमी चंपारण: चनपटिया, प्रखंड सीतामढ़ी: चोरौत और नानपुर, प्रखंड दरभंगा: बेनीपर और अलीनगर, प्रखंड मधुबनी: पंडौल और रहिका, प्रखंड समस्तीपुर: ताजपुर, पूसा और समस्तीपुर, प्रखंड सुपौल: प्रतापगंज, प्रखंड सहरसा: कहरा,  प्रखंड मधेपुरा: मधेपुरा, प्रखंड पूर्णिया: बनमनखी, प्रखंड कटिहार: कुरसेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा, प्रखंड अररिया: भरगामा, प्रखंड बेगूसराय: भगवानपुर, प्रखंड खगड़िया: प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 17 और 18, मुंगेर: टेटियाबंबर, प्रखंड जमुई: अलीगंज, भागलपुर: जगदीशपुर और प्रखंड बांका: बांका.

कोई टिप्पणी नहीं: