72 बच्चों को मिला दृढ़करण संस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

72 बच्चों को मिला दृढ़करण संस्कार

72-christian-chidren-get-rituals
आसनसोल. विभिन्न चर्चों में प्रचलित है हिंदी भाषियों के लिए हिंदी में और इंगलिश भाषियों के लिए अंग्रेजी में पवित्र मिस्सा किया जाता है.यह सर्वसाधारण ईसाइयों को स्वीकार है. मगर जो फिलवक्त जानकारी मिल रही है कि आसनसोल धर्मप्रांत के संत जोंस चर्च में भाषा आधारित दृढ़करण संस्कार दिया गया है.प्रथम मिस्सा पूजा हिंदी में किया गया.आसनसोल धर्मप्रांत के सेवानिवृत बिशप मोनिस ने हिंदी भाषी 35 बच्चों को दृढ़करण संस्कार दिये.द्वितीय मिस्सा अंग्रेजी में किया जाना था.इसमें सेवानिवृत साल्वाडोर लोबो को आकर अंग्रेजी भाषी 37 बच्चों को दृढ़करण संस्कार देना था.चूंकि सेवानिवृत साल्वाडोर लोबो है आसनसोल धर्मप्रांत के आध्यात्मिक प्रशासक हैं. इस बीच आध्यात्मिक प्रशासक साल्वाडोर लोबो बीमार पड़ गये.ऐसी स्थिति में बीमार आध्यात्मिक प्रशासक साल्वाडोर लोबो ने फादर सेवास्टियन को विशेष अधिकार देकर अंग्रेजी भाषी 37 बच्चों को दृढ़करण संस्कार देने के लिए भेजा.तब जाकर बच्चों काे दृढ़करण संस्कार मिला. इस संदर्भ में बेतिया के मूल निवासी का कहना है कि दृढ़करण संस्कार केवल बिशप ही दे सकते हैं.कहते हैं कि यदाकदा विशेष परिस्थिति बन गयी तो दूसरे धर्मप्रांत के बिशप को आमंत्रित किया जा सकता है.तब जाकर यह दृढ़करण संस्कार संपन्न कराया जा सकता है.यह मौंसिनियर पदधारक पुरोहित यह संस्कार दे सकते हैं.यह संस्कार पुरोहित दे सकते हैं ? ऐसा आज तक मैंने नहीं देखा और न ही सुना है. ताजुब है कि जब आसनसोल धर्मप्रांत के सेवानिवृत बिशप मोनिस हिंदी भाषी बच्चों को दृढ़करण संस्कार दे सकते हैं,तो क्यों नहीं अंग्रेजी भाषी बच्चों को सेवानिवृत बिशप से संस्कार दिलवाया गया?जबकि सभी बच्चे संत जोंस चर्च से ही जुड़े हैं.एक ही जगह पर क्यों दो बार समय निर्धारित करके दृढ़करण दिया गया?दोनों को मिलाने से 72 बच्चे होते हैं.  बता दें कि आसनसोल धर्मप्रांत के बिशप मोनिस सेवानिवृत हो गये हैं.वहीं अन्य धर्मप्रांत के बिशप साल्वाडोर लोबो भी सेवानिवृत हैं.मगर बिशप साल्वाडोर लोबो को आसनसोल धर्मप्रांत के आध्यात्मिक प्रशासक बना दिया गया है.इसका मतलब है कि आसनसोल धर्मप्रांत में बिशप का पद रिक्त है. आसनसोल धर्मप्रांत के सेवानिवृत बिशप मोनिस और बिशप से अनुमति प्राप्त फादर सेवास्टियन ने मिलकर संत जोंस चर्च से जुड़े 72 बच्चों में शमिल ऐनी लॉरेंस,शेरोन शाह,बिमल व्हीलर,विनित तिर्की,निशा दास,राहुल गायतानो,शर्लिन और शिनेला को दृढ़करण संस्कार मिला.इस अवसर पर फादर मथियस डॉल्फी और फादर सुखु उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: