प्रतापगढ़/24 जनवरी, बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम अचलपुऱ में बालिका आवासीय विद्यालय प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन श्री शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश)प्रतापगढ़ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए किया गया जिसमें सोश्यल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। आयोजित शिविर में बालिकाओं को बालिका दिवस के महत्व के साथ-साथ उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। शिविर के दौरान उपस्थित बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, डाकन प्रथा, कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, संविधान में वर्णित जेंडर सस्टिस आदि के बारे में जानाकरी प्रदान की गई। बालिकाओं को बताया गया कि उक्त सभी कानूनों और विधिक प्रावधानों को केवल इस लिए तैयार किया गया है ताकि महिलाओं को सशक्त किया जा सके और समाज में उचित स्थान प्रदान किया जा सके। बालिकाओं के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार के लिए वे आवाज उठा सकती हैं और इस कार्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ का भी सहयोग लिया जा सकता है।
सोमवार, 24 जनवरी 2022
प्रतापगढ़ : विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें