बिहार : वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय शंकर मिश्र के निधन पर शोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

बिहार : वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय शंकर मिश्र के निधन पर शोक

congress-leader-vijay-shankar-mishra-died
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे विजय शंकर मिश्र का शनिवार को पटना में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने नूरपर इलाके में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वे 76 साल के थे।उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा हैं। कोरोना संक्रमण के कारण विधानसभा एवं सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर को नहीं ले जाया जा सका. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरा शोक व्यक्त किया है.आज उनके निधन का सामाचार मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, धनंजय शर्मा उनके पटना सिटी आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. विजय शंकर मिश्र 76 वर्ष के थे.वे 1986 से 1998 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य दो बार रहे. वे अपने पीछे एक लड़का एवं एक लड़की छोड़ गये हैं.अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि विजय शंकर मिश्र एक बेहद सरल और मृदुभाषी व्यक्ति थे. उनके निधन से कांग्रेस परिवार को गहरा दुःख हुआ है.बिहार की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्री भक्त चरण दास, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री तारिक अनवर, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा एवं सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी उनके निधन को कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. विजय शंकर मिश्रा जी का अंतिम संस्कार कल रविवार को पटना सिटी के सबलपुर घाट पर किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पाण्डेय, सुबोध कुमार, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, जया मिश्रा, कुमार आशीष, असितनाथ तिवारी, ज्ञान रंजन,स्नेहाशीष वर्द्धन, गुंजन पटेल, शशि रंजन, मृणाल अनामय, राज कुमार राजन, ललन यादव, सिसिल साह, आइ.बी.गुप्ता,राजीव सिन्हा, फ़िरोज़ हसन, अशोक यादव, निरंजन कुमार, रूमा सिंह ने भी विजय शंकर मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष Cecil Sah  ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विजय शंकर मिश्र जी के रूप में प्रदेश कांग्रेस ने जहां एक योग्य सिपाही खो दिया है, वहीं बिहार ने एक कुशल राजनीतिज्ञ तथा कर्मठ एवं जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती. इस अवसर पर विजय शंकर मिश्र जी के भतीजा एवं प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रंजन मिश्र भी उपस्थित थे और उन्होंने इसे समाज एवं परिवार की अपूरणीय क्षति बताई तथा उनके आदर्शों पर चलने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई. श्री रंजन मिश्र ने बताया कि कल सुबह 10 बजे विजय शंकर मिश्र जी की अंतिम यात्रा उनके पटना स्थित आवास से निकाली जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: