बिहार : जिला पदाधिकारी डॉo त्यागराजन एसएम ने दिया निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

बिहार : जिला पदाधिकारी डॉo त्यागराजन एसएम ने दिया निर्देश

  • *जिला पदाधिकारी डॉo त्यागराजन एसएम ने दिया निर्देश 

gaya-dm-order
गया। जिला पदाधिकारी डॉo त्यागराजन एसएम द्वारा आज रबर डैम तथा मानपुर प्रखंड अंतर्गत अवगिला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा मोहड़ा प्रखंड के तेतर में वाटर स्टोरेज के लिए जलाशय का निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने रबर डैम तथा गंगा उद्वह योजना से संबंधित अभियंताओं एवं संवेदकों से कहा कि दोनों परियोजनाएं राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण परियोजना है, अतः इसे ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।  रबड़ डैम के निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि में 65-65 मीटर का 6 स्पैम बनाए जा रहे हैं। 411 मीटर लंबा यह रबड़ डैम बनाया जाएगा। रबड़ डैम हेतु रबड़ मेम्ब्रेन, आस्ट्रेलिया की कंपनी द्वारा आपूर्ति की जा रही है। जिला पदाधिकारी को स्पैम पर रबड़ मेंब्रेन की तैयारी को भी दिखाया गया। इस डैम के बनने से फल्गु नदी में 3 मीटर तक पानी रहेगा। बताया गया कि 45%  सिविल वर्क पूरा हो गया है। इस रबङ डैम पर 3.5 मीटर * 7.6 मीटर स्टील फुट ओवर ब्रिज बनेगा। रबड़ डैम में रबड़ बैठाने का काम बारिश में भी हो सकेगा। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सितंबर 22 तक इसे पूर्ण करने का टाइम लाइन दिया गया है।इस प्रोजेक्ट की प्रगति अभी समय के अनुसार ठीक चल रहा है। इस परियोजना पर 312 करोड़ की लागत बताई गई है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अच्छी तरह रिसर्च करने के बाद बिहार के लिए यह पहली प्रतिष्ठा वाली परियोजना होगी। बताया गया कि इस काम के चलते फल्गु नदी के पानी को डायवर्ट किया गया है। साथ ही  मनसरवा नाले के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा रबर डैम की अच्छी प्रगति पर प्रसन्तता व्यक्त की गई। मानपुर के अवगिला में गंगा उद्वह योजना अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। बताया गया कि 34 एकड क्षेत्र में यह परियोजना है। 80% ब्लास्टिंग का काम पूरा हो चुका है। 11 एकड़ में जमीन से 30 मीटर नीचे रिजर्वर बनाया जाएगा। एनoएसoएलo के 3 मीटर पर हार्ड स्ट्रक्चर पर रिटेनिंग वाल बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जितना काम अभी करना है, उससे लगता है कि काम धीरे-धीरे हो रहा है। उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश अभियंता तथा संवेदक को दिया।


निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लगभग काम पूरा हो गया है। राव वाटर रेजर्वर का काम चल रहा है। तीन सीoएफoएलo बनाए गए हैं, इन तीन सीoएफoएलo में पानी जाएगा, इसके बाद पानी फिल्टर हाउस में भेजा जाएगा। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 15 फरवरी तक सिविल वर्क पूरा होगा तथा मेकेनिकल वर्क 15 मार्च तक हो पूर्ण हो जाएगा। इसके पश्चात तेतर में वाटर स्टोरेज प्लांट का निरीक्षण किया गया। तेतर में रिजर्वर के लिए डैम बनाया जा रहा है। यह डैम 1200 मीटर लंबाई में बनाया जा रहा है, जो 34 मीटर ऊंचा होगा। रिजर्वर (जलाशय) में पानी भर जाने पर पानी को निकालने का भी रास्ता बनाया जाएगा। बताया गया कि डैम का 60% कार्य पूर्ण हो हो गया है।कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि बांध की ऊंचाई के लिए होमोजीनस सोवाइल की आवश्यकता है, जो यहां पर नहीं मिल रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आप जगह चिन्हित करें, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से बात कर मिट्टी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। निरीक्षण के क्रम में इस परियोजना के कारण विस्थापित हुए 41 परिवार जिला पदाधिकारी से मिलकर जहां इन्हें बसाया गया है, पानी , बिजली एवं रास्ता के लिए अनुरोध किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा श्री राजेंद्र यादव के साथ आए इन विस्थापित परिवारों से काफी देर तक बातचीत कर इनकी समस्याओं को सुना गया। विद्युत अभियंता को निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। पानी के लिए संबंधित संवेदक को निर्देश दिया गया कि वह बोरिंग कर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही रास्ता के लिए अंचलाधिकारी, डीoसीoएलoआरo तथा एoडीoएमo,  गया को निर्देश दिया गया कि वे  इसकी व्यवस्था करें। जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी से सामुदायिक विकास भवन का निर्माण के लिए बात किया तथा राशन कार्ड के लिए कैंप लगाकर व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी को दिया गया। इसके अतिरिक्त वृद्धजन पेंशन योजना तथा समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए भी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के निरीक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी गया सदर तथा  नीमचक बथानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गया तथा नीमचक बथानी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी, भूमि सुधार समाहर्ता गया सदर तथा संबधित प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी, अभियंता गण तथा संवेदक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: