झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 फ़रवरी

’जिला अध्यक्ष नायक ने राजगढ़ नाका स्थित प्रतिमा स्थल पर  अर्पित किए पं. उपाध्याय जी को श्रद्धासुमन’

  • झाबुआ पं. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई। 

jhabua news
झाबुआ। एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को जिले के 982  बूथों पर कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया। झाबुआ के राजगढ़ नाका चौराहे स्थित प्रतिमा स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, सोमसिह सोलंकी, शांतिलाल बिलवाल जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,ने राजगढ़ नाका परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में पं. दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि संगठन के सुचारू संचालन के लिए समर्पण निधि एक बड़ा कॉन्सेप्ट जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी  ने कहा कि संगठन शिल्पी कुशाभाऊ ठाकरे जी की जनशताब्दी वर्ष के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि से शुरू होने वाले समर्पण निधि अभियान को भी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचाकर इसे सफल बनायेंगे। उन्होंने कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अजीवन सहयोग निधि का विचार भारतीय जनता पार्टी को दिया, जिसको इस वर्ष समर्पण निधि कहा गया है। समर्पण निधि के आधार पर भी पार्टी इतिहास बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जब कोई संकल्प लेते हैं, तो उसे बिना किसी विकल्प के पूरा करते हैं। संगठन के सुचारू संचालन के लिए जो आवश्यक है उस दिशा में समर्पण निधि एक बड़ा कॉन्सेप्ट है। हमारा दल कार्यकर्ताओं के बल पर आत्मनिर्भर बने, यह संकल्प पार्टी द्वारा लिया गया है। यही स्व. ठाकरे जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बूथ केन्द्रों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता उनका पुण्य स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही समर्पण निधि अभियान में बूथ स्तर तक कार्यकर्ता जुटेंगे।  इस अवसर पर संगीता पलासीया रतनी भगोरा जुवान सिंह गुण्डिया,मनोज अरोड़ा कल्याण डामोर बबलू सकलेचा रवि थापा राजेश मेहता राजु थापा रमेश शर्मा मागीलाल भुरीया इरशाद कुरेशी अमरू डामोर नाना राठौड़ मोनु भुरीया उमंग जैन जितेंद्र जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिगोड ने एवं आभार मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने व्यक्त किया।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ


थांदला। भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत पकू भूरिया निवासी ग्राम तलावली की पत्नी श्रीमती अमरी भूरिया का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किया गया था, उनकी मृत्यु के उपरांत उनका बीमा राशि का 2 लाख रुपये का चौक शाखा प्रबंधक रामजी राय द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रमोद यादव, पीयूष शर्मा, प्रांजल, गौरव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


बुद्धपुत्र प्रवर्तक श्रीजी सहित 6 भव्य आत्माओं की दीक्षा जयंती मनाई

  • प्रवर्तकश्री के सानिध्य में चतुर्विध संघ में हो रही धर्म आराधना उनका हम पर उपकार ही तो है - साध्वी निखिलशीलाजी

थांदला। पूज्य श्री धर्मदास गण के नायक जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी म.सा.  ‘‘अणु‘‘ के अंतेवासी शिष्य बुद्धपुत्र प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. एवं मालव सिंहनी पुण्य पुंज विदुषी महासती पूज्या श्री पुण्यशीलाजी म.सा. की 35वीं एवं पूज्य श्री वर्धमानमुनिजी, अणु वत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी, वत्सल्यमूर्ति पूज्या श्री दिव्यशीलाजी (माताजी म.सा.) एवं सरलमना पूज्या श्री प्रियशीलाजी म.सा. की 26वीं दीक्षा जयंती (माघ सुदी दशमी) थांदला संघ ने प्रवर्तक श्री की आज्ञानुवर्ती विदुषी महासती पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा- 4 के पावन सानिध्य में तप त्याग से मनाई गई। इस अवसर पर आजाद मार्ग स्थित पौषध भवन पर आयोजित गुणानुवाद सभा में पूज्या श्री निखिलशीलाजी म. सा. ने प्रवर्तक श्री के उपकारों को याद करते हुए कहा कि जिस प्रकार महाभारत में अभिमन्यु ने चक्रव्यूह को तोड़ा था उसी प्रकार से प्रवर्तकश्री ने परिवार, पद, समाज, सम्प्रदाय, इंद्रियों व मन के घेरे को तोड़ते हुए संयम मार्ग पर अग्रसर हुए। उन्होंने कहा जैसे संसारियों को जन्म से ज्यादा शादी के उत्सव मनाने की खुशियां अधिक रहती है वैसे ही संयमी को संयम मार्ग में प्रविष्ट होने की ज्यादा खुशी होती है क्योंकि वे इस दिन संसार के सभी प्राणियों को अभयदान देते हुए एक मोक्ष के लिए निर्वध्य साधना करने लगते है। उन्होंने दादा गुरुदेव जैनाचार्य उमेशमुनिजी के पावन नाम का स्मरण करते हुए कहा कि आज वे उनकी पाट परम्परा का सकुशल संचालन करते हुए विचरण कर रहे है उनके सानिध्य एवं उनकी आज्ञा में ही आज चतुर्विध संघ प्रभु महावीर के बताए मार्ग पर चलते हुए धर्म प्रभावना कर स्व-पर कल्याण कर रहा है उन्होंने पिता महाराज एवं माताजी महाराज के साथ भाई बहिन महाराज के भी गुणों का स्मरण किया । गुणानुवाद सभा में पूज्या श्री प्रियशीलाजी म. सा. ने कहा कि जन्म जीवन और संस्कार तो हर माता-पिता देते है लेकिन संयम मार्ग पर चलने का साहस विरले ही माता-पिता दिखा पाते है। उन्होंने कहा कि आज वे अपने उपकारी माता-पिता व भाई बहिन म.सा. के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ कि उन्होंने आत्मलक्ष्य का जो मार्ग चुना उस पर मुझे भी आगे बढ़ाया। उन्होंने उपकारी गुरु प्रवर्तकश्री एवं गुराणी पुण्यशीलाजी म.सा. के वात्सल्यमयी आशीर्वाद के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आज गुरु गुराणी के उपकार ही रहे कि उन्होंने मेरा वैराग्य दृढ़ कर मुझे चारित्र आराधना में सम्बल देते हुए आगम का ज्ञान दिया। इस अवसर पर दीप्तिश्रीजी म.सा. ने भी स्तवन के माध्यम से सभी चारित्रिक आत्माओं को बधाई दी। दीक्षा प्रसंग पर आयोजित गुणानुवाद धर्म सभा का संचालन करते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने सकल संघ कि ओर से पूज्य प्रवर्तकश्री सहित सभी मोक्षार्थी आत्माओं द्वारा जिन शासन की प्रभावना में अहम योगदान के लिए उपकार मानते हुए उनकी आरोग्यतामय दीर्घ जीवन की मंगल कामना व्यक्त की। उन्होंने विराजित माताजी म.सा. एवं प्रियशीलाजी म. सा. की संघ पर कृपा एवं उनके द्वारा संघ में निरन्तर धर्म आराधना के संचार के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। धर्मलता महिला मण्डल कि ओर से श्रीमती सुनीता छाजेड़ ने मंगल स्तवन के माध्यम से भाव व्यक्त किये इस अवसर पर आयोजित चारित्र आराधना में सामायिक का पचौला करने वाले श्रवाक श्राविकाओ को कमल वागरेचा (बामनिया) तथा गुणानुवाद धर्म सभा की प्रभावना का लाभ मनीष मनोज जैन तथा अंकित शैतानमल लोढ़ा द्वारा लिया गया। इस अवसर पर अनेक तपस्वियों ने एकासन, आयम्बिल आदि विविध तप के प्रत्याख्यान ग्रहण किये। उक्त जानकारी संघ के प्रवक्ता पवन नाहर ने देते हुए बताया कि महापुरुषों के दीक्षा प्रसंग पर संघ में सामूहिक एकासन तप, पाँच - पाँच सामयिक एवं महामंत्र नवकार के जाप भी रखे गए जिसमें अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि पूज्य श्री धर्मदासगण के नायक प्रवर्तक श्री अपने गुरु भाइयों एवं शिष्य सम्पदा के साथ मधुर व्याख्यानी पूज्या श्री प्रवीणाश्रीजी म.सा., पूज्या श्री मधुबालाजी म. सा. आदि आज्ञानुवर्ती संत - सतियों के साथ नागदा (धार) में विराजित है व उनके सानिध्य में आज सियलश्री जी म.सा. की बड़ी दीक्षा का शुभ प्रसंग है जिसकी अनुमोदना में अनेक स्थानों के श्रावक श्राविकाओं ने वहाँ जाकर अनुमोदना का लाभ लिया है।


जैन समाज ने टीएमसी सांसद के खिलाफ जताई नाराजगी - राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


jhabua news
थांदला। बंगाल टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकतंत्र के मंदिर में जैन समाज के आहार आदि को लेकर दिए गये आपत्तिजनक सार्वजनिक भाषण पर पूरे भारत में विरोध के स्वर देखने को मिल रहे है। थांदला सकल जैन संघ एवं ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्थानीय तहसील परिसर में तहसीलदार एस एस चौहान को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपते हुए राष्ट्रपति से उक्त सांसद के द्वारा जैन समाज पर दिए गए भाषण पर उससे सार्वजनिक माफी मांगने के आदेश देने की मांग करते हुए उक्त भाषण को संसद रिकार्ड से विलोपित करने की मांग की है। जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्षों ने बताया कि टीएमसी सांसद अहिंसक जैन धर्म व उनके समर्थक समाज के सिद्धांतों व उनके खान-पान से पूर्णतया अनभिज्ञ है वही उन्हें संसद में भाषण देने से पूर्व भारतीय संस्कृति खास तौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन समाज सकल विश्व में शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है यही कारण है कि देश और विदेशों में भी जैन फूड की व्यवस्था रहती है ऐसे में महुआ मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों और मूल्यों को आहत करने वाली है। सकल विश्व के जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य सांसद ने किया है वह बहुत निंदनीय आपत्तिजनक है जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए ताकि ऐसी धर्म विरोधी भाषा का प्रयोग आने वाले समय में कोई न कर सके। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पदाधिकारी नगीनलाल शाहजी ने किया इस अवसर पर इस अवसर पर श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश जैन (दायजी), तेरापंथ महा सभा अध्यक्ष अरविंद रुनवाल एवं दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कोठारी, सकल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी बाबूभाई मिंडा, रमणलाल मुथा, यतीश छिपानी, अरुण गादिया, अभय मेहता, सचिव प्रदीप गादिया, आईजा के परामर्शदाता पवन्त नाहर, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सी. घोड़ावत, कमलेश जैन, समकित तलेरा, नितेश व्होरा, प्रवीण जैन, कमल पीचा, संतोष श्रीमाल, राजू भाई वागरेचा, अभय रुनवाल, विमल पीचा, ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा, सचिव अखिलेश श्रीश्रीमाल, रंजन गादिया,चंचल भण्डारी, अर्पित लुणावत, राजू कटारिया आदि उपस्थित रहे।


अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिए ज्ञान के दीपक प्रज्जवलित करना होता है- श्रीमती नलिनी बैरागी

  • श्री सत्यसाई समिति की महिलाओं ने आयोजित किया दीप यज्ञ अनुष्ठान

झाबुआ । दीपयज्ञ एक कम खर्चीला भावपूर्ण स्वचालित सुगम आहुति सिस्टम है। जिसमें यज्ञ का पूर्ण लाभ मिलता है। गायत्री मंत्रों के साथ भावपूर्ण इदं न मम की भावना के साथ आहुती दी जाती है । आज संसार में हर तरफ स्वार्थ का यह मेरा है का भाव है। गायत्री परिवार  परमार्थ का सूत्र दे रहा है इदं न मम अर्थात् यह मेरा नही ईश्वर तुम्हारा है,। दीपयज्ञ प्रदूषण को भी कम करता है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है, गाय का घी रोगाणुओं को भगाता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है । तीन प्रमुख नाड़ियां है , चंद्र नाड़ी, सूर्य नाड़ी तथा सुषुम्ना नाड़ी। शरीर में चंद्र नाड़ी से ऊर्जा प्राप्त होने पर मनुष्य तन एवं मन की शांति को महसूस करता है। घी से जलाया हुआ दीपक शरीर की तीनों प्रमुख नाड़ियों को जागृत करता है। अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिए ज्ञान के दीपक प्रज्जवलित करना होता है। दीपक ज्ञान का प्रतीक है। जब हम अपने अंतर्मन में ज्ञान के दीप प्रज्जवलित करते हैं तो हमारा घर, मन और आंगन आलोकित होता है । उक्त बात श्री सत्यसाई सेवा समिति की महिला विंग द्वारा गुरूवार को सायंकाल 7-30 बजे से आयोजित दीप यज्ञ में गायत्री शक्ति पीठ की श्रीमती नलिनी बहिन बेैरागी ने व्यक्त किये । उन्होने युग निर्माण योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा चन्द्रशेखर आजाद मार्ग स्थित श्रीमती कृष्णा चौहान के निवास पर आयोजित दीप यज्ञ में श्रीमती नलिनी बेैरागी ने शास्त्रोक्त मंत्रों के माध्यम से दीप यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न करवाया । इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ की श्रीमती हरिप्रिया निगम, मनोरमा डावर, निर्मला गोयल, जमुना सांकला,श्रीमती ज्योति सोनी, कृष्णा चौहान, शिवकुमारी सोनी, चंचला सोनी,किरणसोनी,भावना त्रिवेदी, संतोष चौहान, स्वाति राठौर,मधु माहेश्वरी आदि ने दीप यज्ञ के माध्यम से आहूतिया प्रदान की । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया तथा भजनों के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की । अन्त में महामंगल आरती के बाद भजन प्रसादी का वितरण किया गया ।


माननीय मुख्‍यमंत्री जी के द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2022 को बै‍तूल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्‍तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की सिंगल क्लिक के माध्‍यम से दावा राशि का वितरण कार्यक्रम


झाबुआ,। अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा बैतुल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनंाक 12 फरवरी 2022 को नियत है। उक्त कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट प्रदेश के समस्त जिलों में विभिन्न माध्यमों से व्यापाक प्रचार-प्रसार कर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित जिलों के कृषकों से सीधा संवाद भी किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्तर पर कृषि उपज मण्डी प्रांगण झाबुआ में दिनंाक 12 फरवरी 2022 को कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सीधा कार्यक्रम स्थल से जोडा जा सकेगा। उक्त कार्यक्रम में कोवीड-19 की गॉईड लाईन का पूर्णतः ध्यान रखा जावें तथा कार्यक्रम प्रसारण स्थल पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए हेंड सेनीटाईजर एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जावें। ऐसे व्यक्ति जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें कार्यक्रम स्थल पर मास्क उपलब्ध कराया जाए। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिले के संबंधित अधिकारियों को दायित्व निर्धारण कर कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है। सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजन हेतु सामान्य निर्देश कार्यक्रम पूर्व कृषकों का अधिक से अधिक सेल्फ रजिस्टेªशन करवाना। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल तथा समस्त ग्राम पंचायतों में बैंक शाखाओं में लाईव टेलीकास्ट हेतु प्रोजेक्टर, टी.वी. इंटरनेट इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से की जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम के प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करें। इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा दिनंाक 10 फरवरी को आदेश जारी किया है। जिसमें इस आयोजन को सफल बनाए जाने हेतु जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, वरिष्ठ महाप्रबंध जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, कार्यपालन यंत्री विद्युत म.प्र.वि.क.लि., सचिव कृषि उपज मंडी, उप संचालक कृषि जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस, वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख्य कृषि विभाग केन्द्र, जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश जारी किए गए है।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 फसल बीमा दावा राशि का भुगतान दिनांक 12.02.2022 माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बैतुल से लाईव टेलीकास्ट

  • फसल क्षति बीमा के प्रदेश के 49 लाख दावों की राशि स्वीकृत प्रदेश के खेती किसानी के क्षेत्र में ऐतहासिक पहल
  • फसल क्षति बीमा दावा की स्वीकृतय प्रदेश के इतिहास में पहली बार
  • कृषि उपज मण्डी प्रांगण झाबुआ में कार्यक्रम आयोजित-किसानों के खातों में जमा होगी फसल बीमा दावा राशि

झाबुआ। देश में फसल क्षति की सबसे बड़ी सहायता राशि का वितरण आज दिनांक 12.02.2022 को प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा बैतूल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ मौसम 2020 एवं रबी मौसम 2020-21 की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 49 लाख दावों का कृषकों को राशि का भुगतान बैतूल जिले से सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में जमा की जा रही है। पहली बार किसी भी बीमित किसान को एक हजार से कम बीमा राशि नहीं मिलेगी। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिला स्तर पर कृषि उपज मण्डी प्रांगण झाबुआ में दिनांक 12.02.2022 को प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के माननीय सासंद श्री गुमानसिंह जी ड़ामोर, झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा तथा जिले के अन्य सम्मानीय जनप्रतिनीधी गण एवं जिले के विभिन्न विकासखण्डों से बडी संख्या में अन्नदाता कृषक उपस्थित रहेंगे। इस योजना में प्राकृतिक कारणों से फसल का होने वाले नुकसान पर आर्थिक सहायता, किसान को आय में स्थिरता, नवीन तकनीकी को अपनाने का प्रोत्साहन मिलता है, जिससे अगले मौसम में खेती किसानी करने के लिये सुरक्षा कवच का काम करते हुए इस विपत्ति की घडी में वरदान के रूप में साबित होगा। किसानों के कल्याण के प्रति संवेदनशील सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जिला स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर टी.वी. द्वारा लाईव टेलीकास्ट/रेडियो के माध्यम से सुनने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का जीवन्त प्रसारण हमारे अन्नदाता कृषकों क साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिये भी सुलभ है। कोविड-19 गाईड लाईन का ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में ूूूण्उलहवअण्पद पोर्टल पर त्महपेजमत छवू डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने रजिर्स्टड एण्ड्रोईड मोबाईल फोन से सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने घर पर रहकर भी देख सकते है। जिले में खरीफ मौसम अन्तर्गत जिला स्तर पर उडद फसल तथा तहसील स्तर पर मूॅगफली, ज्वार एवं कपास फसल अधिसूचित है। पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन, मक्का, धान फसल अधिसूचित है। मुख्य फसलंे पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित की जाती है जिसका न्यूनतम रकबा 100 हेक्ट. अधिसूचना के लिए निर्धारित है। अन्य फसलों का रकबा न्यूनतम 500 हेक्ट. होने की स्थिति में तहसील एवं जिला स्तर के लिये फसलों के लिए अधिसूचना जारी की जाती है। इसमें समस्त किसानों को खरीफ फसल में अनाज, तिलहन एवं दलहन फसलों के लिये खरीफ मौसम में फसल बीमा कराने के लिये कृषकों के लिए स्वीकृत ऋणमान का मात्र 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि है। चूंकि कपास की फसल नगदी फसल के रूप में मानी जाती है, इसलिए कपास फसल के बीमा हेतु स्वीकृत ऋणमान का मात्र 5 प्रतिशत प्रीमियम है। रबी मौसम की फसलों के लिये स्वीकृत ऋणमान का मात्र 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि है। फसलों के फसल बीमा के लिए फसल एवं क्षेत्र अधिसूचित होना आवश्यक है। अधिसूचित क्षेत्र के लिए अधिसूचित फसल का ही फसल बीमा किया जाता है। फसल बीमा दावा राशि का आंकलन, बीमित क्षेत्र की पिछले वर्षों की औसत उपज (थ्रेशोेल्ड उपज) से वास्तविक औसत उपज (फसल कटाई प्रयोगों में प्राप्त के आधार पर) अन्तर के आधार पर किया जाता है। अधिसूचित क्षेत्र में औसत उपज (थ्रेशहोल्ड उपज) से वास्तविक उपज कम होने की स्थिति में किसान को फसल बीमा का लाभ देय सुनिश्चित होता है। खेती किसानी का काम अनिश्चितता से भरा होता है। किसानों को कई जोखिमों का सामना करना पड़ता है। समय-प्रतिसमय मौसम की विषमताओं से भी फसलों को नुकसानी की आशंका रहती है। कई बार व्यापक क्षेत्र में अचानक कीट व्याधि प्रकोप भी हो जाता है। इन सब परिस्थितियों से खेती किसानी को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक कवच है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित,उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीश वैध, वरिष्ठ महा प्रबंधक श्री आर.एस.वसुनिया, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार द्वारा जिले के किसानो से सविनय बीमा योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही बनने की अपील की गई।


युवा वेलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल औऱ फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ


झाबुआ। नेहरू युवा केंद्र, झाबुआ के तत्वावधान में व आजाद यूथ युवा मंडल के संयुक्त प्रयोजन में फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रामा विकासखंड के ग्राम रोटला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक श्री मुकेश मावी एवं योग प्रशिक्षक श्री देवीसिंह नलवाया ने युवाओं को शारीरिक रूप से नही बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रहने का  आव्हान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात युवाओं द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, अतिथियों ने कहा कि जब तक हम मानसिक रूप से व शारीरिक रूप से फीट व स्वस्थ नहीं होंगे,अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगेद्य देवीसिंह नलवाया जी ने अपने उद्बोधन में कहा युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इसके अलावा युवाओं को बताया गया कि धूम्रपान करने से क्या दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पडता हैद्य उन्होंने युवाओं को पॉजिटिव लाइफस्टाइल के बारे में बताते हुए कहा  शारीरिक मानसिक रूप से किस प्रकार स्वास्थ्य रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मुकेश मावी, श्री मुकेश चौहान,श्रीमती मीनाक्षी रावत, श्रीमती करमां हटीला, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक बरिया,आजाद युवा मंडल सदस्य एवं अनेक युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारमसिंह राठौर द्वारा किया गया।


यूनिसेफ (आवाज) द्वारा बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला संपन्न


jhabua news
झाबुआ। झाबुआ आदर्श महाविद्यालय में यूनिसेफ (आवाज) द्वारा प्रायोजित बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला झाबुआ एवं अलिराजपुर के स्वयं सेवकों के द्वारा भागीदारी की गई। जिसमें 11 कालेजो के स्वयं सेवक दो जिलों में मुख्य वक्ता जिसमें आस्मा खान, परियोजना समन्वयक एवं सहयोगी गुजंन रत्ना थी। यूनिसेफ झाबुआ के प्रतिनिधि श्री जिम्मी निर्मल मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एस.सी.जैन शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ एवं विशेष अतिथि श्री जिम्मी निर्मल उपस्थित थे। संचालन डॉ. श्री बी.एस.डावर द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. श्री मुकामसिंह चौहान के द्वारा व्यक्त किया गया।


स्वच्छता विभागीय ट्राफी का शुभारंभ


jhabua news
झाबुआ। सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता विभागीय ट्राफी जिसमें स्वच्छता संकल्प माह के अंतर्गत जनजागृति अभियान का शुभारंभ आज प्रातः शहीद चन्द्र शेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, माननीय अध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती मन्नू बैन डोडियार, माननीय उपाध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती रोशनी डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ श्री एल.एस.डोडिया के द्वारा किया गया। इस आयोजन मंे कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन मंे कहा की जैसा की आप सब जानते हैं शासन द्वारा फरवरी माह को स्वच्छता माह घोषित किया गया है। स्वच्छता ट्राफी के माध्यम से जनजागृति के अंतर्गत हमारे जिले, हमारे शहर में गंदगी के ढेर है उन्हें चौक छक्के लगाकर बाउन्ड्री के बाहर, जिले से बाहर, शहर से बाहर करना हमारा दायित्व है। हमें एकजुट होकर इस गंदगी के ढेर को दूर करना है। जिस तरह एकजुट होकर टीम जीतती है उसी तरह हमें एक जुट होकर शहर की इस गंदगी के ढेर को दूर करना है। पिछले वर्षो में स्वच्छता की रैकिंग में हम पिछड गए थे। इस बार हम सभी के सहयोग से झाबुआ को नंबर वन बनाने के लिए एकजुट होगें। इसके लिए मैं आपको अभी से शुभकामना देता हूॅ। इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय का अभिनंदन किया गया एवं कलेक्टर महोदय एवं नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महोदया द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग झाबुआ के सहायक यंत्री श्री डी.के. शुक्ला आदि उपस्थित थे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता क्रिकेट चेम्पियन की विभागीय ट्राफी के लिए राजहंस इलेक्ट्रीकल्स, सोनी फेब्रिकेशन, एम.डी. कंस्ट्रक्शन, विराट कंस्ट्रक्शन, दिव्य फर्नीचर मार्ट , आम्बा पैलेस, त्ंल वाटर प्रुफींग एण्ड कंस्ट्रक्शन, सिलेक्शन गारमेन्ट्स, जी.एस.सालवी कंस्ट्रक्शन झाबुआ अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। नगरपालिका झाबुआ के इस आयोजन में क्रिकेट खिलाडियों में उत्साह देखा गया। खिलाडियों के द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।


ग्राम गौरव दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


झाबुआ,। ग्राम गौरव दिवस का आयोजन झाबुआ जिले में किया जाना है। जिसके संबंध में मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदत निर्देश 6 फरवरी 2022 से जारी किए गए हैं। पत्र में दिए गए निर्देश के पालन में जिला स्तर के मास्टर टेªनर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय झाबुआ श्री दिनेश वर्मा, जिला आडिटर मनरेगा श्री मुकेश चौहान, सहायक प्रभारी एम.डी.एम. श्री रमेश भूरिया द्वारा जनपद स्तर के मास्टर टेªनर को आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। मास्टर टेªनर द्वारा प्रशासकीय समिति के सदस्य, ग्राम पंचायतों के शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य लोग शामिल कर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्नमुखीकरण कार्यक्रम के पश्चात चरणबद्ध रूप से सभी ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। आज के इस प्रशिक्षण में ग्राम गौरव दिवस के उद्देश्यों और रणनीति पर भी चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: