बेतिया : 25 फरवरी तक अचूक से पंजी 09 एवं 10 का मिलान करायें बैंकर्स : DM - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

बेतिया : 25 फरवरी तक अचूक से पंजी 09 एवं 10 का मिलान करायें बैंकर्स : DM

betiya-dm-order-for-bankers
बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में नीलाम वादों एवं उससे संबंधित गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने  कहा कि बैंकों द्वारा पंजी एवं 09 एवं 10 का मिलान कराना अतिआवश्यक है। सभी बैंकर्स 25 फरवरी तक पंजी 09 एवं 10 का मिलान अचूक रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बैंकार्स के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निदेश दिया कि संबंधित बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत में हुए समझौतों, ओटीएस (वन टाईम सेटेलमेंट) के तहत हुए समझौतों की सूची एवं बकाया 75 प्रतिशत कोर्ट फी सहित नो ड्यूज प्रमाण पत्र 25 फरवरी तक अनिवार्य रूप से जिला नीलाम पत्र शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।  जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स को निदेश दिया गया कि नीलाम पत्र न्यायालय में दाखिल वादों का ससमय निष्पादन कराने हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करें। बैंकर्स नीलाम पत्र वाद दायर करने के उपरांत नियमित रूप से उसका फीडबैक लेते रहें ताकि ससमय वादों का निष्पादन कराया जा सके और मामले लंबित नहीं रहें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा, श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों को प्रबंधक, प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं: