झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 02 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 02 मई

ऑन इन वन ग्रुप की निःशुल्क हस्त कला शिल्प प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन, स्वयं द्वारा निर्मित 150 से अधिक सामग्रीयों का किया गया समावेश

  • इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति की टीम ने निरीक्षण कर संचालक योगिता आशीष पांडे की मुक्त कंठ से की सराहना

jhabua news
झाबुआ। ऑल इन वन ग्रुप झाबुआ द्वारा संस्था के 3 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था संचालक योगिता आशीष पांडे के नेतृत्व में स्थानीय केशव नगर स्थित लोक रंग संस्था पर विश्व मजदूर दिवस 1 मई के उपलक्ष में रविवार को सुंदर निःशुल्क हस्तकला शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मंे योगिता पांडे द्वारा स्वयं निर्मित करीब 150 से अधिक सामग्रीयों का सुंदर समावेश कर उसका सुंदर रूप से प्रस्तुतिकरण भी किया। जिसने अतिथियों सहित अवलोकन के लिए आने वाले लोगों का अत्यधिक मन मोहा। सभी ने इस प्रदर्शनी की मुक्त कंठ से सराहना की।  प्रदर्शनी का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया। इस बीच बड़ी संख्या मंे शहर के लोगों ने पहुंचकर इसका अवलोकन किया। विशेष रूप से सुबह वरिष्ठ साहित्यकार, लेखिका एवं शिक्षाविद् देवयानी नायक ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं दोपहर में इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ ‘शक्ति’ की अध्यक्ष ऋतु सोडानी, अन्य पदाधिकारियों में नेहा संघवी, विधि धारिवाल, डॉ. खूशबू जय भंडारी ने भी पहुंचकर प्रदर्शनी को निहारा। संस्था संचालक एवं युवा कलाकार योगिता पांडे ने अपने द्वारा निर्मित 150 से अधिक सामग्रीयों, जिसमें उन्होंने गौबर से बनाई गई घंटी, वरली आर्ट, पक्षियों के लिए सकोरे, भीषण गर्मी में पानी की मिट्टी से बनी सुंदर सज्जित बोटल, टीशर्ट पर डिजाईन आदि का प्रस्तुतिकरण किया, जिसकी अतिथियों और लोगों ने काफी सराहना की। विशेष रूप जिले की संस्कृति के अनुरूप बनाई गई आदिवासी गुंडिया ने सभी का मन मोहा।


अगले वर्ष वृहद रूप से लगाई जाएगी प्रदर्शनी

प्रदर्शनी तैयार करने में योगिता पंाडे को विशेष सहयोग बालिका प्रियांशी पंचाल एवं ज्ञानेश्वरी येवले ने प्रदान किया। श्रीमती पांडे ने बताया कि अगले वर्ष वह ऑल इन वन संस्था के माध्यम से वृहद रूप से प्रदर्शनी शहर के पब्लिक प्लेस पर लगाकर संपूर्ण शहरवासियों के अवलोकनार्थ लगाएंगी। उन्होंने प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए पधारे सभी लोगों और अतिथियों ने प्रति आभार व्यक्त किया।


’राणापुर भाजपा मंडल का एक दिवसीय प् प्रशिक्षण वर्ग संपन्न’


jhabua news
झाबुआ । जिला भाजपा के निर्देश पर राणापुर मंडल भाजपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग गीता भवन राणापुर में संपन्न हुआ वर्ग के प्रमुख वक्ता एवं प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने बावीस करनी कार्यों की अन्य कार्य की जानकारी देकर उनको बूथ स्तर पर उतारने की अपील उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर की है उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए भावसार ने कहा कि इन वर्गों को हम सब को गंभीरता से लेना चाहिए वर्गों में बताए गए बिंदुओं पर मैदानी स्तर पर कार्य कर समाज के हर वर्ग हर पंथ के लोगों को भाजपा से जोड़ने का सतत प्रयास करना चाहिए वही अपना मतदान केंद्र सर्व स्पर्शी मजबूत होना चाहिए मतदान केंद्र पर मतदान समिति द्वारा पन्ना प्रमुख एवं सदस्यों के माध्यम से मतदाता सूची का समय-समय पर निरीक्षण और पूरा निरीक्षण कर उसमें मतदाताओं के नाम जुड़ा ना हो घटाने की प्रक्रिया बीएलओ के माध्यम से करवाना चाहिए मतदान केंद्र के प्रभारी महामंत्री द्वारा मतदान केंद्रों के रजिस्टर कंप्लीट कर शीघ्रता शीघ्र मंडल मैं जमा कराना चाहिए । भावसार ने कार्यकर्ताओं को सीख देते हुए कहा कि संगठन का कोई भी कार्य सामूहिक नेतृत्व से सफल होता है अतः सामूहिक नेतृत्व की भावनाओं को अपने अंदर विकसित करें! परीक्षण वर्ग का शुभारंभ मुख्य अतिथि भावसार मंडल अध्यक्ष कीर्ति राठौर महामंत्री कांति प्रजापत और गारी आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री कांतिलाल प्रजापति और आभार प्रदर्शन मंडल उपाध्यक्ष वसुनिया द्वारा किया गया इस अवसर पर दिनेश राठौर रामेश्वर नायक दिलीप नलवाया अनिल राठौड़ मुकेश नागोरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित, त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखी जाए-कलेक्टर

  • आग लगने की घटना ज्यादा हो रही है फायर फायटर एवं एम्बुलंेस की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए- कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए अुनविभागीय अधिकारी राजस्व, सीएमओ नगरपालिका, तहसीलदार संयुक्त रूप से व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखें। किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। वर्तमान में गर्मी को देखते हुए आग लगने की घटना निंरतर हो रही है। समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुच पा रही है। इसके लिए जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाएगा। प्रतिदिन फायर फायटर एवं एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की गई। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने दौरे के समय प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से सम्पर्क करें उनके आवास जो अपूर्ण है उन्हें पूर्ण करने के लिए आवश्यक व्यवस्था दिशा निर्देश दिए जाए। मंशा यह है कि अपूर्ण आवास समयावधि में पूर्ण हो यदि किसी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होती है तत्काल कार्यवाही की जाए। ग्रामीणजन अनिवार्य रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर संजीवनी हेल्थ कार्ड बनवाए एवं ग्रामों में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड स्वयं का एवं अपने परिवार को अनिवार्य रूप से बनवाए। स्कूलों में बच्चों को निर्धारित मेनु के अनुसार मध्यान्ह भोजन प्राप्त हो एवं उचित मुल्य की दुकान पर पर्याप्त राशन हो एवं सही समय पर ग्रामीणों को उपलब्ध हो, मेरे द्वारा भ्रमण पर यह पाया की उचित मुल्य की दुकानों पर खाद्यान समय पर वितरण नहीं हो रहा है। इस संबंध सख्त कार्यवाही की जावेगी। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा भी राशन समय पर ग्रामीणों को उपलब्ध हो ऐसे निर्देश है। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो में यदि कोई भी शिकायत विभाग में समाधान पोर्टल पर लंबित रहती है तो उसका तत्काल निराकरण करें। विलंब के लिए सख्त कार्यवाही की जावेगी। सीएम हेल्पलाइन में एल-1 एल-2 पर ही निराकरण संतुष्टिपूर्वक कर देवें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण अधिकतम 07 दिवस के अन्दर किया जाना सुनिश्चित किया जावे। जनसुनवाई के प्रकरणों में प्रकरणवार समीक्षा की एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन पत्रों कि समीक्षा की गई। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी सप्ताह मे सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर महोदय इस सप्ताह से निरंतर शहर के वार्डो का निरीक्षण एवं व्यवस्था का जायजा लेगें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका अधिकारी शहर मे हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही करे। कृषि विभाग फसल बीमा की राशि के भुगतान में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन का निराकरण तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। जिले में संजीवनी हेल्थ कैंप लगाया जाएगा जो बुधवार और शनिवार को लगाए जाएंगे, व्यवस्था ऐसी सुनिश्चित की जाए कि आसपास की 4 ग्राम पंचायत इसमें शामिल हो इसमें सभी प्रकार की जांच वहां के लोगों की की जाए जिसमें सिकल सेल, एनीमिया, मलेरिया, हेपिटाइटिस, ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर ,टीका लगाया या नहीं, गर्भवती माताओं को समय पर टीका लगा या नहीं, किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के संबंध में यह आयोजन किया जाएगा। इसकी व्यापक रूप से मुनादी भी की जाएगी। जिस परिवार में एक आयुष्मान कार्ड है, वहां पर सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा दिए जाएं। सभी जगह आदर्श खरीदी केंद्र बनाया जाए जहां उपार्जन के संबंध में सभी सुविधा उपलब्ध हो, बैठने की बेहतर व्यवस्था हो ,शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो। गर्मी को देखते हुए पीएचई देखें कि जहां पर वाटर लेवल कम हुए वहां पर हैंडपंप का खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसकी सतत मानिटरिंग करें। अवैध अतिक्रमण के लिए एक दस्ता प्रथक से बनाया जाए। अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं और जो लगा रहे हैं, उन पर कार्रवाई करें जुर्माना जी करें। मेरे भ्रमण के दौरान यदि इस तरह की अव्यवस्था दिखती है तो संबंधित सीईओ जनपद पंचायत या नगरपालिका अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय प्रकरण में समय सीमा में विभाग अपना जवाब प्रस्तुत कर दें। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। आगंनवाडी केन्द्रो को जिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया है वहां पर बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की जिला अधिकारी भी आंगनवाडी गोद ले। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ट नागरिकों से भी आव्हान करें कि अपने क्षेत्र में चल रही आंगनवाडी को गोद ले एवं यहां पर बच्चों को पोषण की पर्याप्त व्यवस्था, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, खिलोने आदि बच्चों के मंनोरंजन आदि की व्यवस्था करे एवं आंगनवाडी व्यवस्थित रूप से आकर्षक हो ऐसे प्रयास किए जाए। भू-माफिया, शराब माफिया एवं मिलावट खोरों, खनिज माफिया के लिए निरंतर छापामार कार्यवाही की जावे। अतिक्रमणों एवं गुण्डा तत्वों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। इस सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यो की सतत समीक्षा की जावे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार कार्यो का सत्यापन करे। सत्यापन करते समय यह देखे की जल जीवन मिशन का जहां पर कार्य लिया गया है। वहां पर जल स्त्रोत बेहतर हो, पानी की टंकी को देखे, पाईप लाईन को देखे, नल से पानी दिया जा रहा है या नहीं घरो में नल पर टोटी लगी हो, पानी व्यर्थ नहीं बह रहा हो, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अतिरिक्ति मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत,  थांदला श्री अनिल भाना, मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार समस्त बीएमओ समस्त सीएमओ समस्त सीईओ जनपद पंचायत जुडे थे।


मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान कलेक्टर के द्वारा किया गया, बच्चो को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया

  • अथक परिश्रम के साथ धैर्य भी रखें, अपनी सफलता के लिए विनम्र बने रहे, मेरी ओर से आपको उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामना - कलेक्टर
  • बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ  एक पौधा भी दिया

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोेमेश मिश्रा के द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में 10 वी एवं 12 वी के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर किया गया। बच्चों को मेडल के साथ एक पौधा भी पर्यावरण की जागरूकता के लिए दिया। हाय सेकण्ड्री स्कूल (12 की मेरिट लिस्ट) के प्रतिभावान छात्र जिनके द्वारा मानविकी संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री प्रलाद भूरिया पिता श्री गुलाब सिंह भूरिया शासकीय विद्यालय उमरकोट, द्वितीय कु. साजिया खॉन पिता श्री जफर खॉन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ, साईन्स (मैथ्स बॉयो) ग्रुप में कु. मुस्कान जाधव पिता श्री देवेन्द्र सिंह जाधव सत्य साई कान्वेंट खवासा, प्रथम कु. प्रियांशी त्रिवेदी पिता श्री भरत त्रिवेदी अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वितीय, श्री वाशु पिता श्री मनीष भट्ट अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वारा तृतीय स्थान जिले में प्राप्त किया गया। कार्मस ग्रुप में जतिन कुमार गुप्ता पिता श्री नितीन कुमार गुप्ता अणु पब्लिक स्कूल थंादला द्वारा प्रथम एवं मुक्ति पिता श्री दिपक रूनवाल अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कृषि संकाय में श्री राजेन्द्र हाडी पिता श्री बाबु सिंह हाडी हाई सेकण्ड्री स्कूल रंभापुर के द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। हाई स्कूल (10 वी की मेरिट लिस्ट ) के प्रतिभावान छात्रा कु. देविका जाधव पिता श्री देवेन्द्र सिंह जाधव  प्रथम स्थान सत्य साई कान्वेंट खवासा, कु. अलिफा खान पिता श्री अमजद खॉन प्रथम स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, श्री हिमांशु पिता प्रदीप छाजड द्वितीय स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, कु. दिव्या हाडा पिता श्री प्रलाद हाडा तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर द्वारा जिले में अपना स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर इन बच्चों के माता पिता भी उपस्थित थे। सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि हमें निरंतर परिश्रम करना चाहिए। साथ ही हम अपना धैर्य भी बनाए रखें अपनी सफलता के लिए निरंतर विनम्र भी बने रहें। जीवन में कभी कभी निराशा आए तो अपने माता पिता के संघर्ष को देखकर आगे बढना चाहिए। आप निरंतर प्रयास करें निरंतर प्रगतिशील रहें अपना, अपने परिवार का अपने समाज का गौरव बढाए आपको मेरी ओर हार्दिक शुभ कामनाएं हार्दिक् बधाई इस अवसर पर आपको मैं एक पौधा भी भेंट कर रहा हूॅ। जिससे आप पर्यावरण के प्रति सजग रहे एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश भी दे।


माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 10 मई को आयोजित होगी


झाबुआ ।  माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद लोकसभा रतलाम मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक दिनंाक 10 मई को दोपहर 03 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा दिनंाक 2 मई 2022 से पत्र जारी किया है। जिसमें जिले के संबंधित जिला अधिकारी जो जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति से संबंधित है, अपनी जानकारी निर्धारित एजेंडा अनुसार प्रस्तुत करेंगे। बैठक का एजेंडा जारी किया गया है।


कॉलेज चलो अभियान


झाबुआ,। शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया हेतु उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार 01 मई से 15 मई तक कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अध्यापकों की एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम झाबुआ तहसील के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं शासन की समस्त छात्र हितैषी योजनाओं से अवगत कराएंगे और उन्हें आगामी नवीन शिक्षा सत्र 2022-23 में कॉलेज में अधिक से अधिक प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करेंगे।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम पंचायत वगईबड़ी ( राणापुर) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश, सुशासन की अभिनव पहल स्वास्थ्य की सभी सुविधा आपके ग्राम में निशुल्क उपलब्ध करवाई गई

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत राणापुर की ग्राम पंचायत वगईबड़ी पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था।  पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी  । ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था थी। यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे।  ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा शिविर स्थल पर बच्चों को  चॉकलेट दी इस दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर श्री जी एस चौहान, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर श्री जीएस मुजाल्दा,  तहसीलदार  श्री सुखदेव डावर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह , ग्राम पंचायत सरपंच  आदि उपस्थित थे !


संजिवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम पंचायत  खड़कूई ( राणापुर) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश, सुशासन की अभिनव पहल स्वास्थ्य की सभी सुविधा आपके ग्राम में निशुल्क उपलब्ध करवाई गई

झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत राणापुर की ग्राम पंचायत खड़कूई पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था।  पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था थी। यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे।  ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा शिविर स्थल पर बच्चों को  चॉकलेट दी। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर श्री जी एस चौहान, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर श्री जीएस मुजाल्दा,  तहसीलदार  श्री सुखदेव  डावर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह , ग्राम पंचायत सरपंच श्री कमलेश चौहान आदि उपस्थित थे।


राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना रजला में स्वीकृत सीएम राईज स्कूल के लिए स्थल निरीक्षण के लिए कलेक्टर पहुंचे


झाबुआ। राज्य शासन के द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक ही जगह सभी प्रकार की उच्च सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएम राईज स्कूल रजला के लिए स्वीकृति जारी की है। यहां पर प्रायमरी से 12 वीं तक शिक्षा दी जाएगी। यहां पर लगभग 1800 बच्चों के लिए स्कूल एवं छात्रावास की बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी। आज प्रातः कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा स्थल निरीक्षण के लिए माध्यमिक विद्यालय रजला पहुंचे। इस स्थान का चयन किया गया है। प्रपोजल को भेजे जाने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। राज्य शासन के द्वारा 3 मॉडल र्निधारित किए गए है। जिसमें से चयन कर कार्यवाही भोपाल स्तर से होगी। इस दौरान  सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, तहसीलदार श्री सुखदेव डावर, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर श्री जेएस मुजाल्दा, प्राचार्य  माध्यमिक विद्यालय रजला, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह  उपस्थित थे।


जिंदगी बचाने के लिए संजीवनी सिद्ध हुई हैं संजीवनी 108 एम्बुलेंस : मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • झाबुआ कलेक्टर कार्यालय परिसर से से  10 जननी एंबुलेंस , 07 एंबुलेंस. 01 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को माननीय सांसद महोदय , कलेक्टर महोदय एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा  हरी झंडी दिखा कर  रवाना  किया, एम्बुलेंस बुलाने के लिए ’’एमपी 108 संजीवनी’’ एप लांच- एम्बुलेंस की रियल टाइम लोकेशन, अस्पतालों को पूर्व सूचना देनें की व्यवस्था- शासकीय के साथ निजी अस्पतालों के लिए बुलवाई जा सकेगी संजीवनी 108 एम्बुलेंस-

झाबुआ । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर झाबुआ जिले को 18 एंबुलेंस दी गई है। जिसमें में  10 जननी एक्सप्रेस, 07 एंबुलेंस,  01 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रदान की गई है , जो झाबुआ के मरीजों का  जीवन बचाने के लिए वरदान सिद्ध होगी। संजीवनी 108 एंबुलेंस वास्तव में संजीवनी की तरह कार्य करती है। बीमार, घायल या दुर्घटनाग्रस्त को यदि समय पर अस्पताल पहुँचाकर इलाज मिल जाए, तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। संजीवनी 108 एंबुलेंस लोगों का जीवन बचा कर अपने संजीवनी नाम को चरितार्थ करेगी।  नवीन एंबुलेंस वाहनों के संचालन का लोकार्पण कार्यक्रम वास्तव में लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार के लिये एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस के लोकार्पण किया था।    झाबुआ जिले में कलेक्टर कार्यालय परिसर में 10 जननी एक्सप्रेस ,07 एंबुलेंस, 01 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को माननीय सांसद महोदय श्री गुमान सिंह जी डामोर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्री अजय डामोर , बीजेपी जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप चौहान, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी श्री भानु भुरिया के द्वारा हरी झंडी देकर इन एंबुलेंस को निर्धारित स्थान के लिए रवाना किया !  इस दौरान ,सीएमएचओ डॉ जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ बीएस बघेल , बीजेपी पदाधिकारी श्री भूपेश सिंगौड़ एवं अन्य अधिकारी , कर्मचारी, नागरिक आदि उपस्थित थे ! राज्य शासन द्वारा  ’’एमपी 108 संजीवनी’’ एप भी लांच किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निरंतर  स्वास्थ्य मेला , संजीवनी हेल्थ कैंप के अतिरिक्त  टी एल की बैठक एवं जनपद स्तर की बैठक में निरंतर मानिटरिंग  कर अधिक से अधिक जिले में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बन जाए और उनका वितरण हो जाए जिससे आम ग्रामीण इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सके ! क्योंकि जिस परिवार में किसी को गंभीर बीमारी होती है तो उसका पूरा परिवार आर्थिक तकलीफों से जो गुजरता है ! उसकी पूरी जमा पूंजी समाप्त हो जाती है और परिवार आर्थिक रूप से उलझ जाता है ! बच्चे सही शिक्षा भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं ! अतः जिले के लिए वरदान के रूप में यहआयुष्मान योजना जिससे 5 लाख रूपए तक का इलाज सरकारी और निजी अस्पताल में निःशुल्क कराया जा सकता है। मध्यप्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार कर रही है।  प्रदेश का कोई भी गरीब और निम्न वर्ग का व्यक्ति बिना इलाज के न रहे। राज्य सरकार रोगियों को नवजीवन देने और प्रदेश को रोग मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। एम्बुलेंस की रियल टाइम लोकेशन प्राप्त करने के साथ संबंधित अस्पतालों को पूर्व सूचना देने की व्यवस्था भी की गई है। एमपी 108 संजीवनी एप के माध्यम से निःशुल्क एम्बुलेंस बुलवाई जा सकेगी। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आवश्यकतानुसार अस्पतालों की मैपिंग की गई है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एप में अस्पतालों की सूची तथा अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण भी दिया गया है । यह एंबुलेंस लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगी। शासकीय अस्पतालों के अतिरिक्त अब निजी अस्पताल में भर्ती होने के लिए भी शुल्क देकर एम्बुलेंस बुलाई जा सकेगी। । स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरस्त रखना कल्याणकारी राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार से दूरस्त क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। । कार्यक्रम में सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


शनिवार को लोक उपयोगी सेवाओं के लिए स्थाई लोक अदालत का आयोजन किया गया


jhabua news
झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 30.04.2022 दिन शनिवार को लोक उपयोगी सेवाओं के लिए स्थाई लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक उपयोगी सेवाओं के लिए आयोजित होने वाली स्थाई लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर झाबुआ स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाती है, जिसमें लोकोपयोगी सेवाओं के मामलों में प्रस्तुत होने वाले शिकायतों का निराकरण किया जाता है। इन लोकोपयोगी सेवाओं में वायु, सड़क या जलमार्ग द्वारा यात्रियों या माल के आवागमन संबंधी सेवाओं, डाकतार, या टेलीफोन संबंधी सेवाओं, विद्युत व प्रकाश संबंधी सेवाओं, सार्वजनिक मलवहन व स्वच्छता प्रणाली संबंधी सेवाओं, अस्पताल से संबंधित सेवाओं तथा बीमा संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।उपरोक्त सेवाओं से संबंधित किसी विवाद का कोई पक्षकार विवाद को किसी न्यायालय के समक्ष लाने के पूर्व विवाद के निपटारे के लिए उपरोक्त स्थाई लोक अदालत के समक्ष निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। लोकोपयोगी लोक अदालत में प्रकरण रखे जाने हेतु किसी प्रकार का कोई न्याय शुल्क नहीं लगता है और न ही अधिवक्ता की नियुक्ति की आवश्यकता होती है शिकायतकर्ता स्वयं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। यह जानकारी श्रीएल.डी. सोलंकी ,जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ द्वारा दी गई।


मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत झाबुआ जिले की 4 लाडली लक्ष्मी करेगी अंतरराष्ट्रीय वाघा बॉर्डर का भ्रमण 


झाबुआ ।  प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में मां तुझे प्रणाम योजना पुनः शुरू किया गई है ! आगामी 2 मई को योजना में प्रदेश से 106 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा  वाघा बॉर्डर हुसैनीवाला पंजाब का भ्रमण कराया जाएगा! वर्ष 2013 से प्रदेश में शुरू हुई इस योजना में पहली बार प्रदेश से लाडली लक्ष्मी वाघा बॉर्डर जा रही हैं , जो 2 मई को अपराहन 3ः30 बजे अमृतसर दादर एक्सप्रेस से रवाना होगी। आज प्रातः 7ः00 बजे अपर कलेक्टर  श्री जे एस बघेल के द्वारा चार बालिकाओं को वाघा बॉर्डर हुसैनीवाला पंजाब भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ! कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा बालिकाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ! इस दौरान  सहायक संचालक ,महिला बाल विकास विभाग, श्री बालू सस्तीया  उपस्थित थे।                                       


प्रशासन आपके द्वार‘‘ में  ग्राम मांडली नाथू (वि. ख. झाबुआ) में शनिवार रात्रि चौपाल के लिए कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे

  • शिविर स्थल पर कलेक्टर महोदय के द्वारा एक व्यक्ति को 20,000 की आर्थिक सहायता, दो व्यक्तियों को ऋण पुस्तिका डिजिटल प्रदान की गई , एक व्यक्ति का फौजी नामांतरण स्वीकृत किया गया एक व्यक्ति का भूमि सीमांकन प्रमाण पत्र दिया गया एवं दो महिलाओं को  वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति आदेश  को दिए अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास तत्काल पूर्ण  करें - कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ, । जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दूरस्थ ग्राम में प्रति सप्ताह   सायं 7ः00 बजे पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा इस शिविर में की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था। सायं  7ः00 बजे पहुंचने का मुख्य कारण अधिकांश ग्रामीण लोग अपने गांव में ही रहते हैं इसलिए उनसे रूबरू अच्छे से चर्चा हो सकती है ! इस हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं झाबुआ अनुभाग के अधिकारी 30 अप्रैल शनिवार को रात्रि 7 बजे के लगभग पहुंचे ! यहां ग्राम मांडली नाथू में ग्रामीणों के साथ रूबरू चर्चा करने के लिए उपस्थित हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया । शिविर स्थल  ग्राम पंचायत  मांडली नाथू में कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जो हितग्राहियों के द्वारा अभी तक पूर्ण नहीं किए गए हैं जिसके कारण अन्य लोगों के आवास स्वीकृत होने के पश्चात भी  नहीं दे पा रहे  है ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को समझाया कि आप अपने आवास जिसकी राशि आपको प्राप्त हो चुकी है तत्काल पूर्ण करें जिससे दूसरे लोगों का नंबर तत्काल आ सकते हैं यदि आपके द्वारा समय पर पूरा नहीं किया गया तो प्रशासन आपके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी और आपका दिया गया आवास भी निरस्त कर अन्य को दे दिया जाएगा कृपया इसे गंभीरता से ले ले ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि हम तत्काल आवास पूर्ण कर लेंगे कृपया हमें एक सप्ताह का समय दे दीजिए यदि हम पूरा नहीं करते हैं तो हमारा आवास निरस्त कर दिया जाए  ! यहां पर आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया एवं संबंधित को निर्देश दिए कि यहां पर कैंप लगाकर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं। कलेक्टर महोदय द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यहां पर लोगों को स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया! उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए पूछा कि आपको यहां पर उचित मूल्य का राशन समय पर प्राप्त हो रहा है या नहीं या निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है या नहीं ! ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि हमें उचित मूल्य की दुकान पर समय पर अनाज और निर्धारित मात्रा के अनुसार ही अनाज प्राप्त हो रहा है !कलेक्टर महोदय द्वारा इस पर उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन को बधाई दी ! श्री मिश्रा ने कहा कि हम आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ही आपके गांव में आए हैं। आपको झाबुआ नहीं आना पडे इसके लिए प्रशासन स्वयं आपके द्वार पर उपस्थित है। आपकी जो भी समस्याए है उसके निराकरण के लिए आगे आए। कलेक्टर महोदय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के द्वारा रात्रि चौपाल शिविर स्थल पर श्री वेसू पिता मान सिंह को ₹20000 की आर्थिक सहायता प्रदान की स्वीकृति आदेश दिया गया इनका आगजनी में घर जल गया था ! इस कारण आर्थिक सहायता दी गई यह राजस्व मामले के अंतर्गत था ! इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा नाथू पिता पूंजा का  फोती नामांतरण स्वीकृत कर प्रदान किया गया ! श्री तोलिया मानसिंह को ऋण पुस्तिका डिजिटल प्रदान की गई ! श्री सन्नू शंकर को ऋण पुस्तिका डिजिटल प्रदान की गई ! श्री मोती सिंह फतेह सिंह को भूमि सीमांकन का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । 2 महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति आदेश दिया गया ! कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस में जोड़ने की सूची के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के संबंध में  जो जिलाधिकारी आए थे उनके द्वारा विभाग से संबंधित सूचनाओं को वाचन/ उद्बोधन ग्रामीणों को दिया और आह्वान किया कि आप इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी आजीविका स्तर एवं शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाएं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एलएन गर्ग ,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ,मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करावाई गई। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 67  अपूर्ण आवास है एवं 102 आवास प्लस में लिए गए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि जो लोग प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास लेने से छुट गए है वे लोग आवास प्लस में अपना आवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा यहां पर निर्मित हो रहे आवासों को तत्काल पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। तहसीलदार श्री आशिष राठौर द्वारा बताया गया कि जिले में भू अभिलेख  राजस्व विभाग  के माध्यम  आप किसी भी प्रकार की समस्या जो आपके भूमि संबंधित है उसका निराकरण कर सकते है। ग्रामीण लोग फोती नामांतरण, भूमि स्वामी नाम सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा संबंधि त्रुटियों आदि में सुधार किया तत्काल किए जाने की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है आप इसका लाभ लें।  पटवारी के द्वारा इ1 बी -1 का वाचन भी किया गया ! कृषि विभाग के उप संचालक श्री नगीन रावत द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसी तरह उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, सिचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव को इस ग्राम पंचायत की जानकारी के संबंध में तलब किया एवं ग्राम पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अधोसंरचना के कार्यो के बारे में कलेक्टर महोदय द्वारा जानकारी प्राप्त की गई एवं ग्रामीणों से इस संबंध में रूबरू वास्तविक स्थिति प्राप्त की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग,  तहसीलदार श्री आशिष राठौर, बीएमओ, उप वन मण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री जितेंद्र  मावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल श्री सुखदेव मण्डलोई, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, बीईओ झाबुआ श्रीमती वर्षा चौरे झाबुआ ग्राम पंचायत सरपंच श्री  मंसूरिया बिलवाल  एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 के दौरान हताहत हुए माता-पिता के बच्चों को संरक्षण हेतु झाबुआ जिले के दो बच्चों को पीएम जय केयर योजना के तहत चयनित किया


झाबुआ,। भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 के दौरान हताहत हुए माता-पिता के बच्चों को संरक्षण हेतु झाबुआ जिले के दो बच्चों को पीएम जय केयर योजना के तहत चयनित किया। पोस्ट ऑफिस से प्राप्त दो पासबुक कलेक्टर महोदय को दी गई जो सोमवार को इन बच्चों को दी जाएगी  झाबुआ 1 मई, 2022 ! भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 के दौरान हताहत हुए माता-पिता के बच्चों को संरक्षण हेतु झाबुआ जिले के दो बच्चों को पीएम जय केयर योजना के तहत चयनित किया गया है! यह दो बच्चों कुमारी पूर्वी मीणा एवं अनिता पचाया  के लिए भेजी गई पासबुक आज पोस्ट ऑफिस अधीक्षक झाबुआ श्री पी आर मीणा के द्वारा आज कलेक्टर महोदय झाबुआ को प्रदान की गई ! जिन्हें माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा लाभार्थी बच्चों को सोमवार को वितरित किया जाएगा भारत सरकार माननीय कलेक्टर महोदय एवं डाक विभाग के अनोखी पहल से बच्चों को राहत प्राप्त होगी !               


ग्रीष्म ऋतु दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही 70560/- मूल्य का पानी जब्त’


झाबुआ।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन तथा नापतौल विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् झाबुआ के वॉटर प्लांट पर मिथ्याछाप पाए जाने पर कुल 3528 लीटर का पानी की बोतल को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा जब्त किया गया है। जिसका मार्केट मूल्य 70560/- है। गौरतलब है कि पिछले माह भी गादिया कॉलोनी स्थित इसी प्लांट पर बिना पंजीयन व्यवसाय संचालन करते पाए जाने पर प्लांट को सील किया गया था। लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात् चालू प्लांट पर पानी की बोतल तैयार कर मार्केट में बेची जा रही थी। कार्यवाही में नापतौल सहायक संजय पांचाल भी उपस्थित रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मिलावट या अन्य कोई शिकायत प्राप्त होने पर मोबाइल नंबर 9424559161 पर सूचित करें।


1 मई, श्रमिक दिवस के अवसर पर विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर आयोजित                      


झाबुआ। श्रमिक दिवस के मौके पर टेन्ट केमिकल फैक्ट्री मेघनगर जिला झाबुआ में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते श्री सोलंकी जी ने कहा कि आज का दिन संपूर्ण विश्व में श्रमिकों एवं मजदूरों के बीच उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है। यह दिन श्रमिक संगठनों के आंदोलन, संघर्ष और विशेष रूप से कार्य के 8 घंटे के निर्धारण के रूप में याद दिलाता है। मजदूर दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1 मई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाता है यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक को समर्पित है। इस दिन को लेबर डे, मई दिवस और अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस भी कहा जाता है। यह दिन मजदूरों के सम्मान उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना, उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाना एव उनको बुलंद करना है। मजदूर संगठन को मजबूत करने और उनके योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि इस सभी श्रमिकों को समान वेतन और समान अधिकार की उपलब्धता सरकारों को सुनिश्चित करनी चाहिए। श्री सोलंकी जी ने कहा कि श्रम कानून तभी प्रभावी होगा जब न्यायालय में जाकर अपने अधिकारों की मांग रखेंगे। होटल, फैक्ट्री, खदान और ऐसी जगहों पर जो मजदूर काम करते हैं। अक्सर उनके साथ नाइंसाफी होती है। मालिक उन्हें उनके श्रम का मूल्य नहीं देते है। दुर्घटना होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति नहीं मिलती। परंतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आश्वस्त करता है जब भी कानूनी मदद की आवश्यकता होगी निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, मजदूरी संदाय अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि श्रमिक का कार्य के उपरांत वेतन न मिले या कम मिले तो पीड़ित व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विधिक सहायता प्राप्त कर श्रम न्यायालय में प्रकरण दर्ज करवा सकता है। शिविर में नालसा, सालसा, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता, लोक अदालत, लोक उपयोगी सेवाओं के लिए स्थाई लोक अदालत एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। अंत में श्री सोलंकी जी ने सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि ”जिसके होने से कई लोगों का सपना साकार होता है, वो मजदूर ही इस दुनिया का रचनाकार होता है।“ उक्त कार्यक्रम में श्रम अधिकारी श्री संजय कलेश, टेªन्ट केमिकल फैक्ट्री मेघनगर के सीनियर मैनेजर श्री सुनील पटेल, जनरल मैनेजर श्री अजय पुरी, स्टॉफ एवं फैक्ट्री में कम करने वाले श्रमिक उपस्थित रहें। यह जानकारी श्रीएल.डी. सोलंकीजिला न्यायाधीश एवं सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरणजिला न्यायालय झाबुआ मध्यप्रदेश द्वारा उपलब्ध करवाई गई।


‘’ दिनांक 02 मई से 11 मई 2022 तक लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव के संबंध में ’’


झाबुआ। 29.04.2022 को महिला एवं बाल विकास विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दादाजी हॉटल में किया गया । कार्यशाला में लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों ने पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सहायक संचालक, श्री बालूसिंह सस्तिया एवं सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव 2 मई से 11 मई 2022 तक जिले में मनाया जाएगा, साथ ही मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित लाड़ली लक्ष्‍मी बालिकाओं को देश की सीमा  के भ्रमण हेतु भेजा जाएगा । उत्‍सव के दूसरे दिन बाल विवाह रोकने हेतु अभियान चलाया जाएगा । इसके बाद अन्‍य दिनों में माह मार्च 2022 से अप्रैल 2022 में जन्‍मी बालिकाओं के जन्‍म का उत्‍सव भी पंचायत स्‍तर पर आंगनवाड़ी केन्‍द्र पर ही मनाया जाएगा । इसी तरह लाड़ली लक्ष्‍मी बालिकाओं का स्‍थानीय स्‍तर पर स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर भी आयोजन किए जाएंगे । तथा शिक्षा, साहित्‍य, संस्‍कृति के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धि प्राप्‍त करने वाली बालिकाओं का सम्‍मान भी विभाग द्वारा किया जाएगा ।

विवाह के पहले देखेंगे दस्‍तावेज:- सहायक संचालक, श्री बालूसिंह सस्तिया, ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकथाम के संबंध में आंगनवाड़ी  कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा दृ निर्देश जारी किए गए है । इस दिन होने वाले विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्‍मेलनों में सम्मिलित वर दृवधु के उम्र संबंधी दस्‍तावेजों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से पूर्व में ही प्राप्‍त कर सत्‍यापित किए जाएंगे । ताकि विवाह को पहले ही रोका जा सके । सा‍थ ही कोविड  - 19 महामारी के कारण अपने माता- पिता , जीवित माता/पिता को खोने वाले बालकों की जानकारी के संबंध में नवीन प्रपत्र जारी कर, बालकों को विभिन्‍न योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु विस्‍तृत चर्चा की कार्यशाला में की गई इस अवसर पर जिले के परियोजना अधिकारी एवं समस्‍त स्‍टॉफ उपस्थित रहें ।

 

च्ड ब्।त्म् योजना के तहत् दो बालकों को लांभावित किये गया ’’


झाबुआ । आज दिनांक 02.मई 2022 को कलेक्‍टर महोदय द्वारा कोविड़ दृ 19 के महामारी के दौरान ऐसे बच्‍चें जिन्‍होंने अपने दोनों माता दृ पिता में किसी एक को पूर्व में खो दिया एवं किसी एक को कोविड दृ 19 महामारी के दौरान खो दिया ऐसे दो बच्‍चों ( बालक अनिल पचाहा पिता स्‍वं. श्री वेलसिंह पचाहा माता स्‍वं. श्रीमती कमोदी पचाहा ग्राम डिग्‍गी पोस्‍ट रजला विकासखण्‍ड राणापुर जिला झाबुआ एवं बालिका कु. पूर्वी मेड़ा पिता स्‍वं. श्री बापूसिंह मेड़ा माता स्‍वं. श्रीमती कलमा मेड़ा ग्राम रेतालुजा पोस्‍ट कुन्‍दनपुर विकासखण्‍ड राणापुर जिला झाबुआ) को पी.एम केयर योजना अंतर्गत 10 लाख रूपये की सहायता राशि से प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण के माध्‍यम से प्रदान की गई जिसमें  बालकों को प्रमाण दृ पत्र एवं आयुष्‍मान कार्ड ( रू 05 लाख का मुफ्त उपचार) प्रदान किये गये । इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री राधुसिंह बघेल, महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक संचालक श्री बालुसिंह सस्तिया एवं अन्‍य कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं: