भोजपुरी सिनेमा की बेहतरी को लेकर संजय भूषण ने की मनोज तिवारी से मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2022

भोजपुरी सिनेमा की बेहतरी को लेकर संजय भूषण ने की मनोज तिवारी से मुलाकात

sanjay-bhushan-mee-manoj-iwari
भोजपुरी के मौजूदा दौर को बुलंदियों तक ले जाने वाले अभिनेता - गायक सह वर्तमान में भाजपा सांसद मनोज तिवारी से आज भोजपुरी जगत के मशहूर पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने मुलाकात की। दोनों की मुलाकात आज दिल्ली में मनोज तिवारी के आवास पर हुई, जहां दोनों के बीच भोजपुरी सिनेमा और इस क्षेत्र के अहम बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान संजय ने कहा कि मनोज तिवारी से यह औपचारिक मुलाकात थी, जिसमें हमने भोजपुरी फिल्मों के विस्तार और बेहतरी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।। संजय ने आगे कहा कि भोजपुरी सिनेमा को किस तरह आगे बढ़ाया जाए कि आगे भी भोजपुरी सिनेमा पर किसी तरह की गंदगी का दाग नहीं लगे। गाने और फ़िल्म पर लोग उंगलियां न उठाएं। भोजपुरी के व्यापार को और आगे बढ़ाने के साथ भोजपुरी में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन देने पर भी चर्चा हुई, जो मनोरंजन के क्लास को आगे बढ़ाने का काम करे। इस औसर पर भोजपुरी अभीनेता पप्पु यादव उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: