विक्रमसिंघे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 13 मई 2022

विक्रमसिंघे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने

vikramsinghe-lanka-pm
कोलम्बो,12 मई, यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) नेता रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार की शाम को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने श्री विक्रमसिघे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर राष्ट्रपति के सचिव गामिनी सेनारथ और प्रो. मैत्री विक्रमसिंघे भी मौजूद थे। गौरतलब है कि श्री विक्रमसिंघे इससे पहले पांच बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में देश सेवा कर चुके हैं। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद श्री विक्रमसिंघे ईश्वर का आशीर्वाद लेने वालुकाराम मंदिर गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्री विक्रमसिंघे और श्री राजपक्षे के बीच बुधवार शाम को बंद कमरे में बैठक हुयी थी, जिसमें उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर सहमति बनी और देश के मौजूदा हालात और राजनीतिक संकट पर भी चर्चा हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: