कोलम्बो,12 मई, यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) नेता रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार की शाम को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने श्री विक्रमसिघे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर राष्ट्रपति के सचिव गामिनी सेनारथ और प्रो. मैत्री विक्रमसिंघे भी मौजूद थे। गौरतलब है कि श्री विक्रमसिंघे इससे पहले पांच बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में देश सेवा कर चुके हैं। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद श्री विक्रमसिंघे ईश्वर का आशीर्वाद लेने वालुकाराम मंदिर गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्री विक्रमसिंघे और श्री राजपक्षे के बीच बुधवार शाम को बंद कमरे में बैठक हुयी थी, जिसमें उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर सहमति बनी और देश के मौजूदा हालात और राजनीतिक संकट पर भी चर्चा हुई।
शुक्रवार, 13 मई 2022

विक्रमसिंघे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें