झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 22 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 22 जून

काश्मीर को लेकर विवादित सवाल पर नाराज विद्यार्थियों ने प्रश्न चयनकर्ताओं पर की कार्यवाही की मांग


jhabua-news
आलीराजपुरः। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर इकाई द्वारा मध्यप्रदेश पीएससी एग्जाम में कश्मीर को लेकर पूछे गए विवादित सवाल के विरोध में कलेक्टर महोदय को  ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 दिनांक 19.06.2022 को आयोजित की गई परीक्षा के द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण सेट-‘‘ए‘‘ के प्रश्न क्रमांक 48ध्  सेट-‘‘बी‘‘ के प्रश्न क्रमांक-11 ध् सेट-‘‘सी‘‘ के प्रश्न क्रमांक-36 ध् सेट- ‘‘डी‘‘ के प्रश्न क्रमांक-31 में पूछा गया कि ‘‘क्या भारत के द्वारा कश्मीर को पाकिस्तान को दे देना का निर्णय कर लेना चाहिए ?‘‘ और फिर उसमें विकल्प के रूप में प्रश्न के जवाब को पूछना निंदनीय है। प्रांत सहमंत्री श्री विनय चौहान ने बताया की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इसलिए यह विचार पैदा ही नहीं होना चाहिये और न ही उस पर किसी तरह का तर्क होना चाहिए। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में लगातार राष्ट्रीय और समाज के विरोध में प्रश्न पूछना अति निंदनीय है, जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका पुरजोर विरोध करती है और माँग करती हैं कि प्रश्न पत्र तय समिति पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिये। इस वक्त विभाग छात्रावास प्रमुख ओंकार सिंह चौहान, रोहित  सस्तिया,रमेश बारिया, जेल सिंह मावी,मदन डावर, इनेश भूरिया, रमेश आवासीया,सूरज मावी, सुरेश चौहान सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


योग, प्राणायाम और योगासनों का अभ्यास करके हम फिर से पूर्ण रूप से स्वस्थ बन सकते हैं- सांसद गुमानसिंह डामोर ।

  • महिला पतजंलि योग समिति एवं कालिकामाता मंदिर समिति ने समारोह पूर्वक मनाया अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस ।

jhabua-news
झाबुआ । योग ऐसी विधा है जो मन एवं शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ ही आरोग्यम जीवन को जीने का प्रकल्प होती है । हमारे ऋषि मुनियों की तपस्या के प्रतिफल के कारण ही आज योग विश्व स्तर पर स्थापित हो चुका है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में  21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस  के रूप में मान्यता दिला कर जहां भारत का मान बढाया वही योग के माध्यम से पूरे विश्व में योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास होना भारत के लिये गर्व की बात है।सदियों पहले भारत में योग की शुरुआत हो चुकी थी, जो कि एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रैक्टिस है। योग दिवस का महत्व यही है कि लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके। क्योंकि, आजकल शारीरिक गतिविधि में कमी के कारण हमारा स्वास्थ्य काफी खराब हो गया है और योग, प्राणायाम और योगासनों का अभ्यास करके हम फिर से पूर्ण रूप से स्वस्थ बन सकते हैं। उक्त सन्देश क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने  आठवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय दक्षिण मुखी कालिका माता मंदिर धर्मशाला में पंतजलि महिला योग समिति एवं कालिकामाता मंदिर समिति द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं पुरूष योगार्थियो को संबोधित करते हुए कहीं । श्री डामोर ने इस अवसर पर रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में उनके प्रयासों से हुए विकास कार्यो एवं शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की विस्तार से जानकारी देते हुए हाई वे निर्माण एवं रेल्वे लाईन के लिये किये गये प्रयासों के बारे में बताने के साथ ही कहा कि उनकी हमेशा से ही प्राथमिका रही है कि अंचल का सर्वांगिण विकास हो ।  श्री डामोर ने कहा कि योग के प्रति उनकी हमेशा से ही रूचि रही है तथा वे भी योगाभ्यास करते रहे है। उनकी अभिलाषा रही थी कि  झाबुआ में एक सुविधाजनक योगाभ्यास के लिये भवन की व्यवस्था करू । किन्तु यहां आने के बाद ज्ञात हुआ कि यहां पूर्व से ही लोगों में योग के प्रति काफी लगाव होकर सतत योगाभ्यास होता है फिर भी यहां पूर्ण सुविधा युक्त योग केन्द्र के लिये भवन निर्माण हो इसके लिये यथा योग्य प्रयास करने मे पीछे नही रहूंगा । श्री डामोर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को इसलिये चयनित किया गया क्यों कि 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे लोग ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं। भारतीय परंपरा के मुताबिक, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। माना जाता है कि सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने के लिए फायदेमंद है. इसी को देखते हुए योगा दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंतजलि महिला योग समिति एवं कालिका माता मंदिर समिति प्रातः 6 बजे से मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला भवन में मनाया गया । सांसद गुमानसिंह डामोर,श्रीमती सूरज डामोर एवं राजेन्द्र अग्निहौत्री द्वारा माता सरस्वतीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तथा माल्यार्पण करके योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया । श्रीमती सूरज डामोर एवं  योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा द्वारा उपस्थित योगार्थियों को योग करवाया गया तथा योग से होने वाले  फायदों की विस्तार से जानकारी दी । वही श्रीमती सुरज डामोर ने भी उपस्थित जनों को योगाभ्यास के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिये प्रेरित किया। उन्हेाने कहा कि योग ही वह माध्यम है जिससे हम दीर्घायु जीवन व्यतित कर सकते है तथा मन को पूरी तरह नियंन्त्रित कर सकते है । इस अवसर बडी संख्या में महिलाओं एवं प्रबुद्धजनों के अलावा कन्हैयालाल राठौर, मनोज सोनी, बाबुलाल पांचाल, लालजी शाह के साथ ही कालिका माता मंदिर समिति के भाग लिया तथा  समारोह पूर्वक विश्व योग दिवस का मनाया गया । कार्यक्रम का सफल संचालक राधेश्याम परमार दादु ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन  माना गिडवानी द्वारा माना गया । सभी ने परस्पर एक दुसरे को विश्व योग दिवस की बधाईया भी दी ।


आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं टीवी कलाकार हार्दिक हुंडिया का इन्दौर में भव्य स्वागत, धार्मिक क्षेत्र मध्यप्रदेश से मुझे विशेष लगाव - हुंडिया


jhabua-news
थांदला। जिन शासन के सच्चे हित चिंतक, ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुम्बई इंटनेशनल डायमंड व्यापारी, स्टार रिपोर्ट मैगजीन के प्रधान सम्पादक व प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीवी कलाकार हार्दिक हुंडिया  20 जून को दोपहर विमान से इन्दौर पधारेस इंदौर विमानतल पर आईजा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण, प्रदेश महासचिव प्रदीप जैन, आईजा के जिलाध्यक्ष हेमंत जैन, जिनेश्वर जैन, राजेश जैन (दद्दू ), आशीष जैन, उमेश कोठारी, पीयूष जैन, अंकित हरण आदि ने उनका भव्य स्वागत किया। वहाँ से तुरंत वे एयरपोर्ट के निकट नवग्रह जिनालाय में पहुँचे जहाँ उन्होनें मध्यप्रदेश के जैन पत्रकारों व समाजजनों से जिन शासन के महत्व व उसकी प्रभावना पर विस्तृत चर्चा की। अनूप मण्डल की जैन विरोधी गतिविधियों पर टिप्पणी करते हुए हुण्डियाजी ने कहा कि बुराई का समय ज्यादा नही रहता यही कारण है कि आज देश व जैन समाज विरोधी अनूप मण्डल के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सशक्त कदम उठाते हुए उनका अवैध मन्दिर तक जमींदोज कर दिया। उन्होनें जैन समाज के बच्चों के विवाह देरी से होने, समाज का राजनीती मे घटता प्रतिनिधित्व, व जैन साधुओं में आने वाली शिथिलता को रोकते हुए उन्हें पुनः धर्म में स्थापित करने जैसे कई मुद्दों पर  अपना मार्गदर्शन दिया। मध्यप्रदेश आने पर उन्होनें कहा कि यह भूमि धर्म गुरुओं की भूमि होने से इससे मेरा विशेष लगाव रहा है। हुंडियाजी का सभी पत्रकारों ने मोतियों की माला पहना कर सम्मान किया। आईजा मध्यप्रदेश ने मध्यप्रदेश आगमन पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया। आईजा मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण ने बताया कि हुंडिया लम्बे समय बाद मध्यप्रदेश में धार्मिक समारोह में शामिल होने मोहनखेड़ा तीर्थ के लिए आये है जहाँ वे गुरु मन्दिर पर सेवा पूजा कर गुरुजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेते हुए साधर्मिक बन्धुओं से परिचर्चा कर पुनः फ्लाईट से मुंबई लौटेंगे। आईजा प्रदेश महामंत्री प्रदीप जैन ने आभार मानते हुए उनके नगर आगमन पर आभार माना ।


स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के सहयोग से न्यायालय परिसर झाबुआ में दिनांक 23 जून, गुरूवार को प्रातः 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा


झाबुआ,। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं सचिव/जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के सहयोग से न्यायालय परिसर झाबुआ में दिनांक 23 जून-2022 दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा। अपनी स्वेच्छा से जो भी रक्तदाता रक्तदान करना चाहता है वह प्रातः 10 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक न्यायालय परिसर झाबुआ में आकर रक्तदान कर सकते है। श्री सोलंकी जी ने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि आपका रक्तदान निश्चित ही किसी का जीवन बचाएगा, सचमुच आपका पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण द्वारा अथक प्रयास कर रहें है।


त्रि स्तरीय प्ंाचायत निर्वाचन के लिए बॉर्डर बैठक, जिला झाबुआ और जिला अलीराजपुर के कलेक्टरों ने की बैठक


jhabua-news
झाबुआ,। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के लिए झाबुआ और अलीराजपुर जिले के कलेक्टरों ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन जिले मंे दो चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण 25 जून को होगा। इससे पहले जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।  बॉर्डर बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय जिला अलीराजपुर के सक्षाकक्ष में बॉर्डर बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा और अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति में अंतर जिला बॉर्डर बैठक में निर्वाचन से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और निर्विध्न रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई।  श्री मिश्रा ने झाबुआ जिला तथा श्री सिह ने अलीराजपुर जिले में पंचायत निर्वाचन संबंधित किए गए प्रबंधों की कार्ययोजना को बताते हुए चर्चा की। दोनों जिलों की सीमावर्ती क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा वहां के लिए किए गए प्रबंधों को लेकर चर्चा हुई। बैठक मंे आयोग के दिशा निर्देशानुसार अधिक से अधिक मतदान के लिए किए जा रहे जागरूकता प्रयासों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान दोनों जिलों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में नगर परिषद मेघनगर के निर्वाचन हेतु ई.व्ही.एम. का रेंडमाइजेशन किया गया


jhabua-news
झाबुआ,। आज प्रातः कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में नगर परिषद मेघनगर के आगामी निर्वाचन हेतु ई.व्ही.एम. के बीयूूूूूूूूूूूूूूूूूूूू/सीयू का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, डीआईओ एनआईसी श्री कपिल कुमावत, प्रबंधक लोक सेवा श्री संत कुमार चौबे, खनिज विभाग के निरीक्षक श्री विवेकानन्द यादव, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस प्रक्रिया में कांग्रेस के पदाधिकारी श्री गौरव सक्सेना, भाजपा के पदाधिकारी श्री मनोज अरोडा उपस्थित थे। विभिन्न दलों के पदाधिकारियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया था किन्तु किसी कारणवश वह उपस्थित नहीं रहे। रेंडमाइजेशन में ई.व्ही.एम. के बीयू/सीयू का रेंडमाइजेशन किया गया एवं रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एवं जिला अधिकारियों के समक्ष कम्प्यूटर से तीन बार प्रक्रिया को दोहराया गया। डीईओ लेवल पर यह रेंडमाइजेशन किया गया था। द्वितीय चरण का द्वितीय रेंडमाइजेशन था।


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा थांदला विकास खंड का भ्रमण किया गया


झाबुआ,। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा थांदला विकास खंड का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान प्रेक्षक महोदय द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में कानून व्यवस्था, मतदान केंद्र व्यवस्था, सामग्री वितरण, जमा एवं स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, थाना प्रभारी, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी. वडने एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा राणापुर विकास खंड का भ्रमण किया गया


झाबुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा राणापुर विकास खंड का भ्रमण किया गया एवं व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान प्रेक्षक महोदय द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में दृढ कक्ष, कानून व्यवस्था, मतदान केंद्र व्यवस्था, सामग्री वितरण आदि के सम्बन्ध में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार राणापुर सुखदेव डावर, थाना प्रभारी राणापुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जी.एस. मुजाल्दा, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी. वडने एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


निर्वाचन प्रक्रिया में सटिक और समयबद्ध सूचना सम्प्रेषण एक महत्वपूर्ण कार्य

  • त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 कम्युनिकेशन प्लॉन की मॉकड्रील सम्पन्न, मॉकड्रील में कलेक्टर एवं प्रेक्षक द्वारा भी मतदान की प्रक्रिया को समझाया

झाबुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में सटिक और समयबद्ध सूचना सम्प्रेषण एक महत्वपूर्ण कार्य त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 कम्युनिकेशन प्लॉन की मॉकड्रील सम्पन्न हुई। मॉकड्रील में आज प्रातः कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर भी उपस्थित रहकर मतदान की प्रक्रिया जिसमें कम्युनिकेशन प्लान को समझाया। त्रि-स्तरीय पंचायतीराज निर्वाचन प्रक्रिया संबधी विभिन्न गतिविधियों और क्रियाकलापो का निष्पादन सतत् रूप से किया जा रहा है। आज के संचार उन्मुखी दौर में विभिन्न महत्वपूर्ण सूचनाओ का अल्प समय में आदान प्रदान का अपना विषेश महत्व है। निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्व निर्धारित आवश्यक के साथ-साथ प्रासंगिक सूचनाओ और जानकारीयों का सटिक और समयबद्ध सम्प्रेषण एक महत्वपूर्ण कार्य है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुऐ कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा ने पंचायत चुनाव कम्युनिकेषन टीम के सदस्यो को कम्युनिकेषन प्लॉन   संचालन की विभिन्न बारिकीयों, अपेक्षाओं के संबध में सजग करते हुऐ अभिप्रेरण के साथ-साथ आवष्यक निर्देश भी दिये। पंचायत चुनाव की विभिन्न क्रियाकलापो के बीच मतदान केन्द्र से लगाकर खण्ड स्तर और जिला स्तर तक विभिन्न प्रकृति की अपरिहार्य और महत्वपूर्ण सूचनाओ और जानकारीयों के  निर्बाध तरिके से समयसीमा में सम्प्रेषण के लिये सुनियोजित कम्युनिकेषन प्लॉन तैयार किया गया है। कम्युनिकेषन प्लॉन का विभिन्न स्तरो पर क्रियान्वयन के लिये त्रि-स्तरीय कम्युनिकेषन दलो का गठन किया गया है। मतदान केन्द्र स्तरीय, आर.ओ. स्तरीय तथा जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल सदस्यो, सेक्टर अधिकारीयो के साथ-साथ जिम्मेदार प्रषानिक अधिकारीयो के बीच सूचना सम्प्रेषण नियोजन को समयपूर्व परखने और आपसी तालमेल की पुष्टि करने के उद्देश्य से आज 22.06.2022 को कम्युनिकेषन मॉकड्रील का आयोजन किया गया। मॉकड्रील के लिये मतदान केन्द्र खण्ड स्तर से लगाकर जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम के सभी सदस्य निर्धारित समय से पन्द्रह मिनिट पूर्व अपने कर्तव्य स्थल पर पांबद हो गये थे। प्रातः 11ः00 से 11ः30 के बीच में आयोजित मॉकड्रील का नेतृत्व संबधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा रिर्टनिंग अधिकारीयो द्वारा किया गया।  मॉकड्रील निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, कम्युनिकेशन प्लान के नोडल अधिकारी एवं परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री गौरीशंकर त्रिवेदी, श्री ओ.पी.बनडे लाईजनिंग ऑफिसर भी उपस्थित रहे। जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयो पर भी कम्युनिकेशन दलो द्वारा मॉकड्रील की कार्यवाही संचालित की गई। जिला स्तरीय सहित खण्ड स्तरीय कम्युनिकेशन टीम का नेतृत्व श्रीमति सरोज मोर्य, तृप्ति बैरागी, डी.आर.चौहान, एच.एस.चौहान, एस.एस.रावत, डॉ. चन्दन कुमार, अमित ब्रिजवानी ने किया। कम्युनिकेषन संबधी समस्त तकनीकी और नेटवर्किंग व्यवस्थाओ सहित समन्वय कार्य का नेतृत्व प्रोग्रामर श्री ब्रजेष गोठवाल ने किया। मॉकड्रील के लिये नियत आधे घण्टे के कालखण्ड के दौरान जिला स्तरीय टीम की ओर से श्री समय यादव, श्री मंयक चावडा ने अपनी सार्थक भूमिका निर्वाहित की। 


कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत राज निर्वाचन द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु मतदान दलो का रेंडमाइजेशन किया गया


jhabua-news
झाबुआ,। आज प्रातः कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आगामी निर्वाचन हेतु मतदान दलो का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, डीआईओ एनआईसी श्री कपिल कुमावत, प्रबंधक लोक सेवा श्री संत कुमार चौबे, खनिज विभाग के निरीक्षक श्री विवेकानन्द यादव, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस प्रक्रिया में कांग्रेस के पदाधिकारी श्री गौरव सक्सेना, भाजपा के पदाधिकारी श्री मनोज अरोडा उपस्थित थे। विभिन्न दलों के पदाधिकारियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया था किन्तु किसी कारणवश वह उपस्थित नहीं रहे। रेंडमाइजेशन में मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एवं जिला अधिकारियों के समक्ष कम्प्यूटर से तीन बार प्रक्रिया को दोहराया गया। डीईओ लेवल पर यह रेंडमाइजेशन किया गया था। द्वितीय चरण का द्वितीय रेंडमाइजेशन था।


अवैध खनिज परिवहन पर अलग अलग कार्यवाही में 3 डंपर और 2 ट्रैक्टर जप्त


jhabua-news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा विगत दिनों की गई आकस्मिक जांच में खनिज रेत का बगैर वैध रॉयल्टी के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रैक्टर जप्त किए गए,जिन्हे थाना राणापुर की अभिरक्षा में अग्रेतर आदेश पर्यंत खड़ा करवाया गया।इसी क्रम में दिनांक 21 जून को देर रात से अलसुबह तक चले अभियान में झाबुआ, राणापुर ,पारा और मेघनगर में आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की गई।जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु रॉयल्टी होना पाया गया।खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरा डंपर क्रमांक त्श्र03ळ।5304 बगैर वैधानिक पारपत्र  के अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर,मौके से जप्त कर चौकी पारा की अभिरक्षा में दिया गया। इसी प्रकार डंपर क्रमांक ळश्र21ॅ6370 द्वारा अवैध रेत परिवहन करने पर जप्त कर थाना मेघनगर की अभिरक्षा में दिया गया। अन्य जांच में डंपर क्रमांक भ्त्46म्8094 द्वारा बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन करने पर जप्त कर  थाना कोतवाली झाबुआ की अभिरक्षा में दिया गया। उक्त वाहनो पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण)  नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में खनि निरीक्षक शंकर कनेश व होमगार्ड अमला सम्मिलित रहे।


जिला स्तरीय दस्तक अभियान कार्यशाला व टीकाकरण समीक्षा बैठक सम्पन्न


झाबुआ। जिला स्तरीय दस्तक अभियान की कार्यशाला आज दिनांक 22 जून, को जिला स्तर पर आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ के निर्देशन मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक,डॉक्टर रचना अमलियार, श्री प्रणय ताम्बरे, श्री सोनल कुमार नीमा ,श्री कपिल मोर्य समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी/ सीडीपीओ /सेक्टर चिकित्सा अधिकारी /बीपीएम /बीसीएम /बीईई /की उपस्थिति में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक चलने वाले दस्तक अभियान की समस्त गतिविधियों के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें अभियान में दी जाने वाली मुख्य 10 गतिविधियो अंतर्गत

1 जीरो से 5 वर्ष के नवजात/ बच्चों में पाई जाने वाली गंभीर बीमारियों का पहचान प्रबंधन एवं रेफरल करना।

2 शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल ।

3 गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन ।

4 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन।

5  बाल्य कालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिन्क टैबलेट का उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्येक घर में ओआरएस पहुंचाना ।

6. 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण।

7 बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान ।

8 समुचित शिशु एवं बाल आपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना।

9 एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्साहन ।

10 गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकरण एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेना ।

उक्त के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं समस्त अधिकारियों को समस्त गतिविधियां पूर्ण कराए जाने के निर्देश व विकासखंड स्तरीय समस्त टीम को दिए गए कार्य दायित्वो के निर्वहन समय सीमा के भितर किये जाने की सम्पूर्ण निर्देश भी दिये गये साथ ही साथ नियमित टीकाकरण और कोवीड टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही छूटे ना कि समीक्षा कर टीकाकरण प्रगति सुदृढ़ किये जाने के निर्देश समस्त को दिये गये।


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा नगरीय निकाय चुनाव नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया


झाबुआ,। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा नगरीय निकाय चुनाव मेघनगर नगर परिषद में नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया तथा शेष रहे विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के चिन्ह आवंटन और उपस्थित उम्मीदवारों की रिटर्निग अधिकारी द्वारा अयोजित बैठक में उपस्थित होकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी. वडने एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश


झाबुआ,। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देश दिनांक 22 जून में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के दिए गए निर्देश जिसमें मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 में नियम 63 में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है। ‘‘कोई मतदान अभिकर्ता , कोई मतदान आफिसर, कोई पीठासीन अधिकारी, और कोई अन्य लोक सेवक, जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर कर्तव्यारूढ माने, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के हकदार होंगे‘‘। निर्वाचन मतपत्र के लिये आवेदन पत्र प्रारूप 19 में नियत है। इस संबंध में लिफाफा प्रारूप-19 ‘‘क,, एवं प्रारूप 19 ‘‘ख,, में विहित है। निर्वाचन कर्तव्यारूढ मतदाता के द्वारा घोषणा प्रारूप 19 ‘‘ग,, में नियत है। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र शासकीय मुद्रणालय से मुद्रित होकर जिलों को उपलब्ध कराये गए है। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किये जाने पर उसकी प्रविष्टि हेतु विहित मतदाता सूची तैयार किये जाने का प्रावधान है। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र संबंधी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन विकास खण्ड थांदला क्षेत्र की जानकारी


झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन विकास खण्ड थांदला क्षेत्र में दिनांक 25 जून को मतदान होगा। यहां पर 20 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है एवं 03 रिर्जव में नियुक्त किए गए है। मतदान दल में 261 अधिकारी/कर्मचारी लगे हुए है। यहां पर सामग्री का वितरण बालक उ. माध्यमिक विद्यालय थांदला से किया जाएगा। टीम रवानगी का समय प्रातः 8 बजे से है। कानून व्यवस्था के लिए 1785 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी लगे है।

कोई टिप्पणी नहीं: