मधुबनी : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

मधुबनी : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस आयोजित

  • टीबी संबंधित जांच व जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • आशा कार्यकर्त्ता ने गृहभ्रमण कर निक्षय दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को किया जागरूक 

Health-wellness-camp-madhubani
मधुबनी, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को मधुबनी जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ द्वारा स्थानीय लोगों को टीबी के कारण, लक्षण इससे बचाव, उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही टीबी रोगियों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। विदित हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर प्रत्येक माह के 16 तारीख को सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी जागरूकता एवं सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान टीबी स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत पिछले पांच वर्षों में टीबी से संबंधित रोगियों, वर्तमान में टीबी का उपचार करा रहे मरीज के संपर्क में रहने वाले परिवार के सदस्य,मधुमेह रोगी,डायलिसिस करा रहे व्यक्ति,खांसी,दमा एवं श्वसन तंत्र के पुराने रोगी,कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। 


निक्षय दिवस के पूर्व आशा कार्यकर्ता ने गृहभ्रमण कर समुदाय को किया जागरूक : 

सीडीओ डॉ. जी.एम. ठाकुर ने बताया निक्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता को गृह भ्रमण कर टीबी के बारे में और निक्षय दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। आशा कार्यकर्ता को संभावित टीबी मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लाने का भी निर्देश दिया गया है। कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) द्वारा मरीजों की प्रारम्भिक जांच (उपलब्धता के आधार पर) एचआईवी, डायबिटीज और अन्य जांच, बलगम का नमूना लेने का निर्देश दिया गया है। सीएचओ और आशा को निक्षय दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी करने को कहा गया है। सीएचओ, जाँच में टीबी की पुष्टि वाले मरीजों के परिवार के अन्य सदस्यों की भी टीबी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करेंगे। आशा कार्यकर्ता निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों के बैंक खाते का विवरण सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) को निक्षय पोर्टल पर दर्ज कराने को देंगी। केंद्र पर सम्भावित मरीजों के बैठने की खुली जगह और इकाई के बाहर खुले स्थान पर बलगम के नमूने लेने के लिए कफ कार्नर बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। क्षय रोगियों के लिए हर जरूरी दवाएं मुफ्त उपलब्ध की गई हैं। 


टीबी (क्षयरोग) के लक्षण :

•लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना

•खांसी के साथ खून का आना

•छाती में दर्द और सांस का फूलना

•वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना

•शाम को बुखार का आना और ठंड लगना

•रात में पसीना आना।

कोई टिप्पणी नहीं: