- विद्यालय में घोर अनियमितता को देख बीडीओ ने प्रधानाध्यापक पर भड़के, लगाई कड़ी फटकार

बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के नूरचक एवं सिमरी और चहुटा पंचायत में सघन रूप से जांच की गई। सिमरी और नूरचक पंचायत में बीडीओ मनोज कुमार ने पंचायत में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच की जानी थी। बीडीओ मनोज कुमार के द्वारा सबसे पहले धजवा एवं बसवरिया उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का जांच किया गया। बीडीओ मनोज कुमार ने बस बढ़िया कार्मिक उर्दू मध्य विद्यालय में जांच करने पहुंचे। वहां के विधि-व्यवस्था साफ-सफाई में घोर अनियमितता को देख प्रधानाध्यापक पर भड़क उठे। उन्होंने सबसे पहले शौचालय एवं पेयजल का जांच किया, जहां शौचालय की दैनिक स्थिति को देख प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाया। इसके बाद विद्यालय में मिड-डे मील संचालित में कई गड़बड़ी को देखा गया… वही 10:30बजे तक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का हाजरी भी नहीं बनाई गई थी। इसके बाद बीडीओ ने कई वर्गों में जाकर पठन-पाठन के बारे में बच्चों से जानकारी ली। जांच के दौरान बच्चों को नीचे में वोडा पर बैठा कर पठन-पाठन करवाया जा रहा था, जिससे बीडीओ एवं बीपीआरओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक सरकारी कार्रवाई करने की बात गई। वही विद्यालय के बाउंड्री करवाने को लेकर मुखिया एवं ग्राम सेवक को निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र तथा बुनियादी विद्यालय की जांच की गई। इसके बाद उन्होंने नल-जल, पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केंद्र, उत्तकर्मित मध्य विद्यालय सिमरी, मनरेगा, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं की सघन रूप से जांच किया। जांच के क्रम में बुनियादी विद्यालय सिमरी के प्रधानाध्यापक रामभरोस चौधरी ने विद्यालय की व्यवस्था से अवगत कराते हुए चाहर दिवारी निर्माण कराए जाने की मांग रखी। जांच अधिकारी इन समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर मुखिया सुधीर कुमार यादव को चाहर दिवारी निर्माण करने के लिए आदेशित किए। वहीं, जनवितरण प्रणाली विक्रेता शुभचन्द्र झा के यहां गोदाम में बचे चावल एवं गेंहू निम्नतम क्वालिटी का पाया गया। वही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिमरी पश्चिम में भवन का घोर अभाव एवं दो अन्य विद्यालयों की टैग होने से संचालित व्यवस्था तथा सरकारी अतिक्रमित भूमि से शिक्षक एवं ग्रामीण से रूबरू हुए। इस मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने भूमि का सीमांकन कराने हेतु विद्यालय प्रधान लाल साह को निदेशित किए।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत से संचालित नल-जल योजना लगभग ठीक पाया गया। जबकि पीएचडी से संचालित वार्ड 4,5एवं 6 को छोड़कर अन्य वार्डो में कमी पाई गई है। इस हेतु पीएचडी विभाग को संसूचित की जाएगी। पीएम आवास योजना के तहत प्रथम क़िस्त का उठाव कर निर्माण कार्य शुरू नही करने वालो लाभुकों अविलंब निर्माण कार्य नही शुरू करने पर करवाई किए जाने की बात कही। वही सिमरी एडिशनल पीएससी में डॉ. शमा परवीन ने कहा के सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है, जो जांच के बाद मरीज को दी जाती है। जांच के क्रम में बीपीआरओ चन्द्रदेव प्रसाद,स्वच्छता समन्वयक प्रकाश कुमार, सिमरी मुखिया सुधीर कुमार यादव, नूरचक पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मो. नियाज़ जट,पंचायत सचिव पप्पू कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें