सीहोर : जल का संरक्षण हमारा प्रथम कर्तव्य : पायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मार्च 2024

सीहोर : जल का संरक्षण हमारा प्रथम कर्तव्य : पायल

  • जल ही जीवन है-जल के बिना किसी  भी प्राणी का  जीवित रहना सम्भव नही 

Save-water-sehore
सीहोर। मध्यप्रदेश जल निगम,परियोजना किर्यान्वयं इकाई सीहोर द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में  शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रामनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान साईराम टेक्नो मैनेजमेंट सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड की प्रोजेक्ट मैनेजर पायल कावड़े ने बताया कि आज विश्व का कोई भी प्राणी जल के बिना जीवित नही रह सकता है। इसलिए जल का संरक्षण हमारा प्रथम कर्तव्य है। ग्राम पंचायत रामनगर सरपंच मांगीलाल मालवीय ने कहा कि जल संरक्षण हेतू  हम सभी हर संभवतः मदद कर ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन के तहत पानी की समस्या से मुक्त कर जल बचाने के कार्यो में हमारी पूर्ण सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण का प्रदर्शन किया व सभी आध्यापक एवं ग्रामवासियो ने जल बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य दिनेश मोसावत,राकेश ठाकुर,पंचायत सचिव सवाई सेन,ब्रज वर्मा, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: