मधुबनी : छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व की दी गयी जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

मधुबनी : छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व की दी गयी जानकारी

  • मिशन 70 को लेकर युवा मतदाताओ ने दिखाई जोश, नव मतदाताओं ने कहा,मेरा पहला वोट देशके लिए
  • डीडीसी द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान करने के प्रति दिलाया गया शपथ

Voter-awareness-madhubani
मधुबनी: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिले में स्वीप गतिविधि में वातावरण निर्माण के लिए 18 अप्रैल से कई शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति मतदाताओं विशेषकर वैसे मतदाता जो इस निर्वाचन में पहली बार मतदान करेंगे उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए‘ अभियान के दौरान उप-विकास आयुक्त, मधुबनी की अध्यक्षता में रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी में निर्वाचन पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा मतदान के महत्व एवं एक जिम्मेदार व्यक्ति को अपने मतदान के कर्त्तव्य को जिम्मेदारीपूर्वक क्यों निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले का विगत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 56.3 प्रतिशत रहा है। लोकसभा निर्वाचन में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन 70  के लक्ष्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं में मतदाता जागरूकता के लिए बनाये गये हैंड सेल्फी स्टैंड से सेल्फी लेने एवं हस्ताक्षर अभियान में काफी संख्या में भाग लिया गया। सभी छात्रों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अद्यतन it  applications, c vigil , saksham app, voter help line app, know your candidates app के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराते हुए मतदान हेतु शपथ भी दिलाया गई। विदित हो कि लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर  अंगीभूत महाविद्यालय, अभियंत्रण महाविद्यालय, पंडौल, पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया संग्राम, डायट नरार, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, घोघरडीहा, ए0एन0एम0 कॉलेज, मधुबनी एवं अररिया संग्राम, मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ आदि में निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उप-समाहर्त्ता, मधुबनी, सुजीत कुमार वर्णवाल,रजनीश कुमार समेत स्वीप कोषांग के कई कर्मियों सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: