वाराणसी : सीईपीसी का सजा चुनावी मैदान, दिलचस्प होगा मुकाबला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

वाराणसी : सीईपीसी का सजा चुनावी मैदान, दिलचस्प होगा मुकाबला

  • वोट बटोरने की कसरत हुई तेज, दोनों गुटों में जमकर होगी क्रास वोटिंग, नाम वापसी के बाद प्रशासनिक सदस्य के लिए 34 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
  • 1 से 9 मई तक निर्यातक कर सकेंगे ऑनलाइन वोटिंग, 9 मई को ही सायंकाल तक आ जायेंगे परिणाम, कुल 1746 निर्यातक करेंगे मतदान, जिसमें यूपी की संख्या 1274 

Cepc-election
वाराणसी (सुरेश गांधी) कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद प्रशासनिक सदस्य के लिए कुल 34 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें यूपी से 19 में से 10, जम्मू-कश्मीर से 7 में से 4 व शेष भारत से 8 में से 4 सदस्य चुने जायेंगे। इन प्रत्याशियों के लिए 1 से 9 मई तक मतदाता निर्यातक ऑनलाइन वोटिंग करेंगे। 9 मई को ही सायंकाल तक परिणाम भी घोषित हो जायेंगे। बता दें, प्रशासनिक सदस्य के लिए कुल 1746 मतदाता रुपी निर्यातक मतदान करेंगे। इसमें सर्वाधिक मतदाता 1274 यूपी से है। इस बार संजय गुप्ता एवं उमेश गुप्ता गुट में कांटे की टक्कर होने के आसार है। दोनों टीमे अपनी जीत के लिए तेजतर्रार एवं  ऊर्जावान प्रत्याशियों की टीम मैदान में उतारा है। बाजी किसके हाथ लगेगी, ये तो 9 मई को सायंकाल तक चुनाव परिणाम बतायेंगे, लेकिन दोनों गुट जीत पक्की करने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गए है। उमेश गुप्ता मुन्ना गुट की टीम से 18 प्रशासनिक समिति के सदस्यों की सूची जारी की गयी थी। जिसमें यूपी से सूर्यमणि तिवारी, मो वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, श्रीराम मौर्या, हुसैन जफर हुसैनी, असलम महबूब, पियुश बरनवाल, विनय कुमार शुक्ला, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता मुन्ना, कश्मीर से शेख आशिक, फयाज अहमद वानी, मेहराज यासिन जन, सैयद मजतबा तथा शेष भारत से मुकेश गोम्बर कैप्टन मुकेश, महाबीर राजा शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, वीजेन्दर सिंह जगलान को प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन जांच में किन्हीं कारणों से यूपी से श्रीराम मौर्या व जम्मू कश्मीर से सैयद मजतबा का परचा निरस्त हो गया है। खास बात यह है कि प्रत्याशियों से लेकर मतदान करने वाले निर्यातकों का एक-दुसरे से अच्छे तालुकात है। ऐसे में गुटबाजी से बचते हुए निर्यातक अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। ऐसे में क्रास वोटिंग की पूरी संभावना है। 


Cepc-election
उमेश गुप्ता ने बताया कि इन दोनों की जगह नामांकन करने वाले दो सदस्यों को उनके पैनल में शामिल किया जायेगा, इसकी घोषणा बाद में की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) चुनाव में देश भर के कुल 1746 निर्यातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें केवल यूपी खासकर भदोही, मिर्जापुर एवं वाराणसी में कुल 1274 निर्यातक मतदाता है। पूर्व प्रशासनिक सदस्य एवं गुट के नेता उमेश गुप्ता ने अपने पैनल टीम की जीत का दावा करते हुए कहा हर बार की तरह इस बार भी उनके पैनल का जीत होगी। संजय गुट की तरफ से भी 18 प्रशासनिक समिति के सदस्यों की सूची जारी की गयी है। जिसमें सभी के परचे वैद्य पाएं गए हैं पूर्व प्रशासनिक सदस्य एवं गुट के अगुआ संजय गुप्ता ने बताया कि उनके पैनल का हर सदस्य अच्छे वोटो से जीतेगा। यूपी से रवि पाटोदिया, विनय कपूर, भरत लाल मौर्य, नुमान अहमद, संजय गुप्ता, उमेश शुक्ला, राशिद कमर, जाबिर अंसारी, पंकज बरनवाल, अब्दुल सत्तार, कश्मीर से कुलदीप राज वाटल, गुलाम नबी भट्ट, जावीद अहमद, शौकत खां तथा शेष भारत से ओपी गर्ग, सुनील जैन और नवीन सुराना चुनाव मैदान में हैं चुनाव एक मई से नौ मई के बीच होगी। एक से आठ मई तक इलेक्ट्रानिक वोटिंग की जाएगी। वहीं नौ मई को नई दिल्ली में बैलेट से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: