मुंबई : आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

मुंबई : आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

Tiger-shroff
मुंबई (अनिल बेदाग): यह आपसी प्रशंसा का एक पल था जब अपनी विनम्रता और हाज़िरजवाबी के लिए मशहूर आमिर खान ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया जो टाइगर श्रॉफ के आज की युवा पीढ़ी में गहरे प्रभाव को बखूबी दर्शाता है। आमिर की खास हास्य शैली में सुनाया गया यह किस्सा तभी और भी खास बन गया, जब एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया। एक बातचीत के दौरान, आमिर से पूछा गया, "लोग अक्सर कहते हैं कि शाहरुख़ के घर के बाहर भीड़ लगी रहती है, सलमान के घर के बाहर हमेशा भीड़ रहती है... लेकिन आमिर के घर के बाहर नहीं, ऐसा क्यों?" इस पर आमिर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया:“कभी-कभी भीड़ होती थी। कुछ सालों तक मैं और किरण एक दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट हुए थे, जहां जैकी श्रॉफ भी रहते थे। एक दिन मैं घर लौटा और देखा कि गेट के बाहर बहुत भीड़ है। मैंने सोचा, आखिरकार मेरे लिए भी लोग आए हैं! मैं खुशी-खुशी बाहर निकला, तस्वीरें खिंचवाने के लिए तैयार। लेकिन फिर मुझे बताया गया कि भीड़ असल में टाइगर का इंतज़ार कर रही थी!" आमिर के ख़ास हास्य से भरपूर यह किस्सा, टाइगर श्रॉफ के अपार क्रेज़ का, खासकर युवा पीढ़ी के बीच, एक ज़बरदस्त प्रमाण था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, टाइगर श्रॉफ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा,  “आमिर सर से ऐसी सराहना मिलना जो पीढ़ियों से कलाकारों को प्रेरित करते आ रहे हैं। मेरे लिए बहुत विनम्र करने वाला अनुभव है। बहुत-बहुत धन्यवाद, सर। बागी 4' की रिलीज़ नज़दीक है और फिल्म के ₹200 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है, ऐसे में यह साफ है कि टाइगर श्रॉफ की लोकप्रियता अब सिर्फ बॉक्स ऑफिस आंकड़ों तक सीमित नहीं रही। आज "टाइगर इफेक्ट" सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि फिटनेस, अनुशासन और समर्पण के ज़रिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। और जैसा कि टाइगर खुद विनम्रता से स्वीकार करते हैं,  "जब आमिर ख़ान जैसे सम्मानित कलाकार से सराहना मिले, तो इससे बड़ा मोटिवेशन कोई नहीं हो सकता।” यह एक दुर्लभ क्षण है,जब एक सुपरस्टार, दूसरे को पूरे दिल से सम्मान देता है।

कोई टिप्पणी नहीं: