नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता नाना ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे बालबिहार मैदान में आमसभा होगी जिस के बाद भव्य विशाल आदिवासी चल समारोह शुरू किया जाएगा। चल समारोह रैली में अपनी पारंपरिक वैशभुषा में आदिवासी महिला पुरूष बच्चे युवा युवतियां शामिल होंगे। चल समारोह में आदिवासी वाधयंत्र भी बजाए जाएंगे। बेनर पोस्टर झंडों के साथ चल समारोह रैली मनकामेश्वर मंदिर से अटल बिहारी वाजपेय चौराहा बड़ा बाजार, पान चौराह, कोतवाली चौराहा से इंग्लिशपुरा रोड़ होते हुए भोपाल नाका स्थित आवासीय मैदान पर पहुंचेगी।
सीहोर। संयुक्त राष्ट्रसंघ के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस जिला मुख्यालय पर हर्षोउल्लास से आज मनाया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर को संयुक्त राष्ट्रसंघ जिलाध्यक्ष रवि सोनी नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता नाना ने आमंत्रण पत्र प्रदान किया। बाल बिहार मैदान से भोपाल नाका तक विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। एक तीर, एक कमान, सभी आदिवासी, एक समान के नारे को आदिवासी बुलंद करेंगे। आदिवासी वैचारिक सम्मेलन होगा और सांस्कृतिक कार्यकमों के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें