पटना : टुनटुन यादव, खुशी कक्कर और सपना चौहान का देसी धमाका, गाना “अहिरान के जाति” रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

पटना : टुनटुन यादव, खुशी कक्कर और सपना चौहान का देसी धमाका, गाना “अहिरान के जाति” रिलीज़

Bhojpuri-song-ahiran-ke-jati
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी संगीत जगत में एक बार फिर देसी जोश और गर्व से भरा धमाकेदार गाना छा गया है। JMF भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ हुआ “अहिरान के जाति” दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को अपनी दमदार आवाज़ और जोशीले अंदाज़ में गाया है टुनटुन यादव और खुशी कक्कर ने, जबकि वीडियो में भोजपुरी की ग्लैमरस स्टार सपना चौहान ने अपनी दिलकश अदाओं से गाने को चार चाँद लगा दिए हैं। गाने के बोल, संगीत और फिल्मांकन — सब मिलकर इसे एक सुपरहिट शानदार एंथम बना रहे हैं। “अहिरान के जाति” में ग्रामीण परिवेश, लोकगौरव और आधुनिक प्रस्तुति का ऐसा संगम देखने को मिलता है जो आज के भोजपुरी दर्शकों के स्वाद से पूरी तरह मेल खाता है। गीत में न केवल अहिर समाज की परंपराओं और मेहनतकश जीवन की झलक दिखाई देती है, बल्कि यह गाना अपनी ऊर्जा और लय से हर वर्ग के लोगों को जोड़ रहा है। सपना चौहान की स्क्रीन प्रेज़ेंस और टुनटुन यादव की गायकी इस गाने को एक भावनात्मक और जोशीला स्पर्श देती है।


गाने के बोल लिखे हैं बिट्टू विद्यार्थी ने, जबकि संगीत निर्देशन का जिम्मा संभाला है नितीश विद्यार्थी ने। जोश से भरपूर धुन और पारंपरिक अहिरान संस्कृति को दर्शाते बोल, इस गाने को एक अलग पहचान दे रहे हैं। निर्देशक वेंकट महेश ने वीडियो को भव्य और लोक-भावना से जुड़ा रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं कोरियोग्राफर विक्की फ्रांसिस के निर्देशन में तैयार डांस सीक्वेंस गाने की जान हैं। फिल्मांकन, संपादन और प्रस्तुति के स्तर पर भी यह गाना उत्कृष्ट है। डीओपी वेंकट महेश, एडिटर कृष्णेंदु अधिकारी, और पब्लिसिटी डिजाइनर साहिल रीमिक्स ने इसे आधुनिक और आकर्षक लुक दिया है। लाइन प्रोड्यूसर मुकेश यादव और PRO रंजन सिन्हा के समन्वय में बना यह गीत अब भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। “अहिरान के जाति” सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि आस्था, सम्मान और अपनी जड़ों पर गर्व की संगीतमय अभिव्यक्ति है।

कोई टिप्पणी नहीं: