अभिनय के साथ-साथ क्लेटन नॉरक्रॉस एक कुशल लेखक और निर्माता भी हैं। उन्होंने पुलिस एक्शन सीरीज़ ‘ब्रूटल एंजेल्स’ का सह-लेखन किया है, जिसमें रोमांस और पैरानॉर्मल एलिमेंट्स भी शामिल हैं। यह सीरीज़ फिलहाल प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क्स और प्लेटफॉर्म्स के साथ बातचीत के दौर में है। क्लेटन नॉरक्रॉस का भारत और भारतीय अध्यात्म से विशेष जुड़ाव है। अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान उन्होंने ऋषिकेश के योग आश्रमों में समय बिताया, मुंबई से लेकर हिमालय तक कई आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण किया और योग, ध्यान एवं माइंडफुलनेस का गहराई से अनुभव किया। उन्होंने आध्यात्मिक वेब सीरीज़ ‘टू ग्रेट मास्टर्स’ की भी खुलकर सराहना की, जिसमें स्वामी विवेकानंद और परमहंस योगानंद की शिक्षाओं को प्रामाणिक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। अध्यात्म, ध्यान और मानसिक शांति में उनकी रुचि एप्रोच एंटरटेनमेंट ग्रुप की आध्यात्मिक पहल ‘गो स्पिरिचुअल’ के मूल विचारों से पूरी तरह मेल खाती है। इस सहयोग के तहत एप्रोच एंटरटेनमेंट भारत में क्लेटन नॉरक्रॉस के मैनेजमेंट, प्रतिनिधित्व, पीआर, डिजिटल पहल, ब्रांड पार्टनरशिप, इवेंट्स, एंडोर्समेंट्स और विभिन्न सहयोगों को एक्सक्लूसिव रूप से संभालेगी। इस साझेदारी से भारतीय फिल्म प्रोजेक्ट्स, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और क्रॉस-कल्चरल इनिशिएटिव्स के नए रास्ते खुलेंगे, जो हॉलीवुड और भारतीय मनोरंजन उद्योग के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेंगे।
इस अवसर पर क्लेटन नॉरक्रॉस ने कहा, “भारत की मेरी यात्रा और ऋषिकेश जैसे स्थानों में मिले अनुभव मेरे लिए बेहद परिवर्तनकारी रहे हैं। भारतीय अध्यात्म और संस्कृति से मेरा जुड़ाव और भी गहरा हुआ है। एप्रोच एंटरटेनमेंट और सोनू त्यागी के साथ साझेदारी कर भारत में सार्थक और रचनात्मक अवसरों को तलाशने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। भारत मेरे दिल के बहुत करीब है।” एप्रोच एंटरटेनमेंट ग्रुप के फाउंडर और डायरेक्टर सोनू त्यागी ने कहा, “क्लेटन नॉरक्रॉस एक सच्चे अंतरराष्ट्रीय आइकन हैं। उनकी प्रतिभा, करिश्मा और आध्यात्मिक सोच उन्हें विशिष्ट बनाती है। भारत और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति उनका प्रेम इस साझेदारी को और भी खास बनाता है। हमें गर्व है कि हम भारत में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और आने वाले समय में कई प्रभावशाली सहयोग देखने को मिलेंगे।” सोनू त्यागी एक पुरस्कार-विजेता लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं। उन्होंने मनोविज्ञान, विज्ञापन प्रबंधन, पत्रकारिता और फिल्ममेकिंग में पेशेवर शिक्षा प्राप्त की है। एप्रोच एंटरटेनमेंट ग्रुप की स्थापना से पहले उन्होंने भारत की प्रमुख विज्ञापन एजेंसियों और मीडिया हाउसेज़ के साथ कार्य किया। वे चर्चित आध्यात्मिक वेब सीरीज़ ‘टू ग्रेट मास्टर्स’ के सह-निर्माता हैं और आगामी अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘लिबरेशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें