बीडी मांग कर पी रहा है 13 मीडिया संस्थानों का पूर्व प्रमुख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

बीडी मांग कर पी रहा है 13 मीडिया संस्थानों का पूर्व प्रमुख

sudipta sen
एक नहीं, दो नहीं ब ल्कि 13 मीडिया संस्थानों का पूर्व प्रमुख इन दिनों पुलिस हवालात में जवानों से बीड़ी मांग कर पी रहा है। हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के 30 हजार करोड़ के बहुचर्चित शारदा घोटाले की। इस मामले में शारदा समूह के मालिक सुदीप्त सेन अपने कुछ भरोसेमंद साथियों के साथ जेल में बंद हैं। महत्वपूर्ण है कि सेन इस साल के शुरू तक अपने समूह से प्रकाशित - प्रसारित कुल 13 मीडिया संस्थानों के  प्रमुख थे। उनकी कंपनी सकालवेला(बंगला) बंगाल पोस्ट( अंग्रेजी) तथा  प्रभात वार्ता ( हिंदी) आदि दैनिक पत्रों का प्रकाशन करती थी। जिसके मुखिया सेन हुआ करते थे। साथ ही कई अन्य भाषाओं के समाचार पत्रों का प्रकाशन भी उनकी कंपनी किया करती थी। यही नहीं कई चैनल भी शारदा समूह ने खरीद रखे थे। लेकिन इस साल के मार्च महीने में आर्थिक अनियमिताओं के आरोप में सेन की उनके कुछ विश्वस्त साथियों  के साथ गिरफ्तारी हुई थी। 

यहां यह  बता देना भी जरूरी है कि शारदा घोटाले ने पश्चिम बंगाल सरकार की चूलें हिला कर रख दी थी। क्योंकि इस घोटाले में कई टीएमसी नेताओं , सासंदों व मंत्रियों पर भी अंगुली उठी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी मुश्किल से इस बवंडर पर काबू पाया। एक पुराने मामले में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल अनुमंडल अदालत ने कुछ दिन पहले सुदीप्त सेन को पांच दिनों के रिमांड पर पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस सिलसिले में सेन को न्यायिक अभिरक्षा में खड़गपुर टाउन थाने के हवालात में लाया गया। पेशी के बाद खड़गपुर पहुंचते ही सेन ने जवानों से पीने के लिए सिगरेट मांगी। इस पर जवानों ने उसे दो बीड़ी लाकर दिया। कभी करोड़ों में खेलने वाला और 13 मीडिया संस्थानों के पूर्व प्रमुख सेन ने एक के बाद एक दोनों बीडि़यां पी, औऱ फिर हवालात के भीतर फटे चादर पर जा कर सो गया। यह  दृश्य सचमुच हैरान करने वाला था।  




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( प शिचम बंगाल) 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: