आज है वायु सेना का 82 वां स्थापना दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

आज है वायु सेना का 82 वां स्थापना दिवस

वायु सेना दिवस के 82वें स्थापना दिवस समारोह में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने परेड की सलामी ली। इस दौरान वहां थलसेनाध्यक्ष दलवीर सिंह सुहाग व नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन धवन भी मौजूद थे। वायु सेना के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मंच पर मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वायु सेना के 82 साल के इस सफर पर बधाई दी है और इसे गर्व की बात बताई।
भारतीय वायु सेना के 82वें स्थापना दिवस पर एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया। राहा ने कहा कि आज का दिन वायु सेना की 82 साल की यात्रा का गवाह बना है। वायु सेना के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने दुनिया भर में अपनी सफलता की छाप छोड़ी है। इस दौरान वायु सेना के जवानों ने परेड के साथ-साथ 13 मिनट का एयर शो भी प्रस्तुत किया। इसमें आठ हजार फीट की ऊंचाई से पैराराइडर आकाश गंगा से नीचे उतरे और वायु सेना व राष्ट्रीय ध्वज को हवा में लहराया। इस मौके पर वायु सेना के बेड़े में शामिल ट्रेनी पायलट टाइगर मोथ ने भी उड़ान भरा। मिराज, मिग, सुखोई, सारंग हेलीकाप्टर, सुपर हरक्यूलिस व ग्लोब मास्टर भी अपना दम प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित हुए पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ग्रुप कैप्टन की उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय वायु सेना दिवस पर वायु सेना कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है और उनकी बहादुरी एवं प्रतिबद्धता आगे भी प्रेरित करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: