बैंकों को आमजन की देहरी तक पहुचाने का श्रेय मोदी को : मनोज सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 मई 2017

बैंकों को आमजन की देहरी तक पहुचाने का श्रेय मोदी को : मनोज सिन्हा

modi-s-credit-for-reaching-the-people-of-dehari-of-the-people-sinha
गाजीपुर 07 मई, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि बैंकों को आमजन की देहरी तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। श्री सिन्हा ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनाकांक्षाओ को पूरा करते हुए देश के गरीबों, किसानो, महिलाओ तथा नौजवानो के लिए जिन नीतियों पर काम कर रही है निश्चित ही देश से गरीबी समाप्त हो जायेगी। बैंको के राष्ट्रीयकरण का काम भले ही इन्दिरा जी ने किया था पर बैंकों को लोगो के दरवाजे पर ले जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि यह शोध का विषय ही नही बल्कि राजनीतिज्ञों के लिए चुनौती है खासकर उन राजनीतिक दलों के लिए जो तुष्टीकरण और घटिया राजनीति के तहत भाजपा के सैद्धान्तिक स्वरुप का गलत आकलन कराते थे। जनता अब इनको जान चुकी है मिथक टूट गये। एक दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक और पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष प्रशिक्षण सत्र के समापन को सम्बोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे पार्टी को जो सफलता मिली है वह ऐतिहासिक है और यह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ के परिश्रम का फल है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ को हिदायत देते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों, सिद्धान्तो से अलग प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने वालो को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के लोगो को सरकार के सभी योजनाओ का लाभ जनता तथा जरुरतमन्द लोगों तक पहुचाना हमारा कर्तव्य है तभी हम पार्टी को मिले मत के महत्व को समझा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: