केजरीवाल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए : अजय माकन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 मई 2017

केजरीवाल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए : अजय माकन

kejriwal-should-resign-immediately-congress
नयी दिल्ली, 07 मई, कांग्रेस ने आज कहा कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आम आदमी पार्टी (आप)के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं इसलिए मुख्यमंत्री को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का खुलासा होने के तत्काल बाद यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मिश्रा के आरोप अत्यंत गंभीर हैं और इसके आधार पर श्री केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के एक बड़े नेता ने श्री केजरीवाल पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने से अवैध रूप से दो करोड़ रुपए नकद लेने का आरोप लगाया है। यह गंभीर ममाला है और इसकी जांच होनी चाहिए तथा जांच का काम पूरा होने तक नैतिक रूप से श्री केजरीवाल को पद पर नहीं रहना चाहिए। श्री माकन ने कहा कि भ्रष्टाचार का मामला ‘आप’ के लिए नया नहीं है। खुद को ईमानदार कहने वाली इस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं। शंगुलू कमेटी की रिपोर्ट में भी केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस खुलासे के बाद उनकी पार्टी दिल्ली सरकार के खिलाफ मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: