विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितम्बर

प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों का जायजा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हित ग्राम रतनपुर चक्क और वीरपुर में क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन जानकारी ग्रामों मंे पहुंचकर ली। कुरवाई विकासखण्ड की वीरपुर मेें समीक्षा बैठक के दौरान स्थानीय विधायक श्री वीर सिंह पवार, जनपद अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी, पूर्व विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, जनपद सीईओ श्री दीपक आर्य मौजूद थे। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्र्राम योजना के तहत जिन ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है वे सभी ग्राम आदर्श ग्राम के रूप में प्रतिपादित हो इसके लिए विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओें से स्थानीय रहवासियों को लाभांवित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सुचारी ने दोनो ग्रामों के स्थानीय रहवासियों से कहा कि वे आदर्श ग्राम बनाने में वे अपना योगदान देें। ग्राम में स्वच्छता बनी रहे, हर घर में शौचालयों का निर्माण कर उनका उपयोग हो। बच्चे हर रोज स्कूल जाएं। इसके अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं समय पर दी जा रही है कि नही। कि स्थानीय स्तर पर माॅनिटरिंग के दायित्व का भी निर्वहन करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने रतनपुर चक्क, वीरपुर में प्रत्येक विभागों के अधिकारियों को खडा कर विभाग की योजनाओं से लाभांवित होने वालो की सूचियों का वाचन कराया। वही ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उसकी पुष्टि की। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर में सुधार अनिवार्यतः लाएं। इस दौरान ग्राम के बीपीएलधारी, पेंशनधारी की सूचियों का भी वाचन किया गया है। ग्राम रतनपुर चक्क की लक्ष्मीबाई ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उन्हें इलाज हेतु भोपाल जाना है किन्तु आने जाने की राशि नही है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर दो हजार रूपए हितग्राही को आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से दिलवाएं। आवेदिका ने बताया कि उनकी बच्चादानी खराब हो गई है जिसे डाक्टरों ने निकालने की सलाह दी है। हमीदिया अस्पताल में निःशुल्क इलाज हेतु जाना है। ग्राम के चतर सिंह की इलाज के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। चतर सिंह के पिता श्री भीकम सिंह ने बताया कि आठ वर्षीय पुत्र चतर सिंह का इलाज भोपाल के एम्स में चल रहा है। आवेदक बीपीएलधारी ना होने के कारण निःशुल्क इलाज की व्यवस्था नही हो पा रही है ततसंबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के तहत जिले में सात ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है। इन ग्रामों में पांच साल की अवधि में प्रत्येक ग्राम के लिए एक-एक करोड की राशि विकास कार्यो हेतु मुहैया कराई जाएगी। वही हर विभाग की योजना का प्रत्यक्ष क्रियान्वयन इन ग्रामों में दिखे इसके लिए विभागों के जिलाधिकारियों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए है। ग्राम वीरपुर में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें रेत नही मिलने के कारण उनके आवासों का निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा है ततसंबंध में कलेक्टर ने स्थानीय एसडीएम को रेत की प्राप्ति के लिए विशेष पहल करने के निर्देश दिए है। यहां आंगनबाडी केन्द्रों में समूह द्वारा नाश्ता नही देने की शिकायत प्राप्त होने पर समूह को चेतावनी दी गई कि तीन दिवस के भीतर नाश्ता वितरण की कार्यवाही सतत नही की जाएगी तो समूह को पृथक करने की कार्यवाही होगी। एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना एक जनवरी से प्रारंभ हुई है। उक्त योजना के तहत पहली डिलेवरी होने पर पांच हजार रूपए की राशि देने का प्रावधान किया गया है। बशर्त सभी टीके लगाए गए हो। उक्त योजना में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी पात्र नही होंगे। अन्य सभी पात्रता की श्रेणी में शामिल है। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम वीरपुर में स्थानीय रहवासियों से कहा कि वे बंधुत्व की भावना को बढावा देने, ग्राम में शराबबंदी, स्वच्छता और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की बात कही है। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायतों का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी के भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय एसडीएम एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।  


दिल से का प्रसारण आज

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ‘‘दिल से’’ कार्यक्रम के माध्यम से दस सितम्बर को युवाआंे से सीधा संवाद करेंगे। जिले में उक्त कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी एवं टेलिवजन के माध्यम से किया जाएगा। कि जानकारी देते हुए डीपीसी श्री संजय खाण्डे ने बताया कि दस सितम्बर की सायं छह बजे से दिल से प्रसारण होने वाले कार्यक्रम का युवाजन अधिक से अधिक लाभ उठाएं इसके लिए सभी छात्रावासों में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं से सुुझाव भी आमंत्रित किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: