झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितम्बर

देवास की कलाकार ने परिजनो के साथ एनआरआई को भरोसे मे लेकर लुटा

jhabua news
झाबुआ । कभी कभी कुछ बाते लीक से हट कर होजाती हे जिसमे बागड ही खेत खाने लगती हे।आश्रय देने वाले को खुद आश्रीत होना पढता हे। अपनी जरासी चुक का खामीयाजा भुगतना पढता है। ऐसाही एक मामला सामने आया हे। मामला हे एनआरआई फिल्म निर्माता जैरी पटेल उर्फ बिरमदेव पंवार का जिन्होने आगामी दिनो मे शिघ्र ही लंदन मे प्रसारीत होने जारहे टीवी प्रोग्राम होंडा ट्रेवलर मे देवास की अदाकरा आलिया उर्फ महक चोधरी को सेक्ेन्ड लीड रोल के लिए चुना व बगेर कोई कागज साईन करवाए उन को लाखो रुपए देदिए। सीरीयल शुरु होने के पुर्व उक्त अदाकरा गायब होगई।  उक्त घटना बताते हुए जेरी पटेल ने बताया की विगत दिनो उनका एक प्रोग्राम अपने स्वयं के प्रोडक्शन  हाउस के बेनर तले लंदन के बर्किमघम पेलेस से प्रसारीत हाने वाला हे। 18 सितम्बर से प्रसारीत होने वाला यह टी वी प्रोग्राम जेरी होंडा ट्रेवलर हे जोकि भारतीय संस्कृती पर आधारीत हे उक्त प्रोग्राम के लिए  अलीया उर्फ महक चौधरी पिता राजेश चैधरी, 90 भगतसिह मार्ग चेन्म्माबाई स्कुल के सामने देवास का चयन किया व महक को प्रांग्राम मे सेकेन्ड लीड रोल दिया। उसके बाद महक व उसके परिवार ने जेरी पर अपना जादु चलाया व भरोसे मे लेकर बिना कीसी कागज पर हस्ताक्षर किए साईनींग अमाउन्ट के नाम पर 9 लाख रुपए लेलीए व एग्रीमंेट पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए टालते रहें। इसी बिच जेरी अपने काम से दिल्ली गए तो मोका देखर महक व उसके परिजन अपनी बोरीया बिस्तर बांध कर रफु चक्कर हो लिए। गलती से अपना पासर्पोट व आधार कार्ड लेजाना भुल गए। बाद मे फोन पर जब जेरी ने महक से बात करी तो उसने अपने साथी कबीर राजपुत को साथ मे लेकर जेरी व जेरी की मुह बोल बहन को धमकाया की अगर पुलिस मे शिकायत की या यहा आए तो जीन्दा नही बचोगे। फोन पर कबीर खुद को का्रईम ब्रांच का अधिकारी बनकर धमका रहा था। जेरी पटेल ने कहा की ये बडे शर्म की बात हे कि एक एनआरआई के साथ धोखधडी कर उसे धमकाया जा रहा है। वे चाहते हेकि महक उनके कागज साईन करे या दिया गया पेसा वापस करे। लेकिन इस तरह की घटना के बाद भारतीय फिल्म ईन्डस्ट्री या विदेशी फिल्म इन्डस्ट्री मे उसको कोई काम नही देगा। अगर किसीने गलती से दे दिया तो उसके विरुद्ध कारवाही कि जावेगी। ज्ञात हें कि ये वही जेरी पटेल हे जिनको 13 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री सम्मानीत करने वाले हें।


यहाँ झाबुआ नगर पालिका उपाध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्‍जा, श्रीमती रोशनी डोडियार बनी नगर पालिका झाबुआ उपाध्‍यक्ष

झाबुआ । झाबुआ नगर पालिका उपाध्‍यक्ष निर्वाचन में कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्‍याशी श्रीमती रोशनी डोडियार ने 12-7 के अंतर से चुनाव जीत कर एक बार पुनरू उपाध्‍यक्ष पद को कांग्रेस पार्टी की झोली में डाल दिया है। आज सवेर से ही नगर पालिका अध्‍यक्ष मनुबेन डोडियार सहित सभी कांग्रेसी पार्षदगण नूरजहां बी शेख, साबीर फिटवेल, र‍शीद कुरेशी, श्रीमती उषा येवले, श्रीमती शशी धुमा डामोर, कु. आयुषी भाबोर, हेमेन्‍द्र कटारा, श्रीमती रोशनी डोडियार, श्रीमती मालू डोडियार, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के साथ ठीक 10 बजे नगर पालिका कार्यालय पर पहुंचे वहां पर निर्वाचन अधिकारियो ने नगर पालिका का प्रथम सम्‍मेलन आयोजित कर उपाध्‍यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की। कांग्रेस पार्टी ने विकट परिस्थितयो में तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी मंत्री सहित बड़े नेताओं के द्वारा कांग्रेस पार्टी को जो धन के बल पर खरीदने की कोशिश की गई थी। उसे दरकिनार करते हुए कांग्रेस के पार्षदों ने एक जुटता का परिचय देते हुए भाजपा को करारा जवाब दिया। जैसे ही चुनाव के परिणाम घोषित हुए वैसे ही कांग्रेस पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों के साथ अपनी जीत की खुशी जाहिर की। कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड कर एवं एक-दूसरे का मुंह मिठा करा कर इस विजय का जश्‍न मनाया। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती मनुबेन डोडियार के पदभार ग्रहण करने एवं उपाध्‍यक्ष चुनाव में भारी बहुमत से विजय होने पर श्रीमती रोशनी डोडियार को बधाई दी। इस अवसर पर उन्‍हें संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रभारी मंत्री सहित उत्‍तर प्रदेश के परिवहन मंत्री एवं भाजपा से जुडे मठाधिशों ने अपने धन एवं दबाव के बल पर कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित पार्षदों एवं निर्दलीय पार्षदों पर दबाव बनाकर उन्‍हें अपने वश में करने की जी तोड़ कोशिश की किंतु कांग्रेस के सभी पार्षदों ने एवं निर्दलीय पार्षदों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए भाजपा के बहकावे में ना आकर झाबुआ के विकास के लिए अपना उपाध्‍यक्ष चुना। इस प्रकार कांग्रेस पार्टी की ईमानदारी एवं नैतिकता की विजयी हुई। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस ने 20 वर्षों बाद अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष पद पर निर्वाचित होकर सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सर्वहारा वर्ग के उत्‍थान में एवं क्षेत्र के विकास में पूरी तरह दृढ़संकल्पित रही है एवं हमेशा रहेगी। कांग्रेस पाटी का हमेशा से एक ही ध्‍येय रहा है जनता की सेवा करना और जनता की आवाज उठाना इसके लिए हम हमेशा तेयार है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि पिछली परिषद के द्वारा किए गए कार्यों का पुर्नमुल्‍यांकन करेगी तथा जिन-जिन कार्यों में अनियमितता पाई जाएगी उसके विरूद्ध जांच करावकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी दंडात्‍मक कार्यवाही की जाएगी। जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष एवं युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि जनता ने नगर पालिका निर्वाचन में जो विश्‍वास हम पर दिखाया है उनकी अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए हम दृढ़संकल्पित है। अब झाबुआ के विकास के लिए नगर पालिका परिषद के साथ समन्‍वय बना कर उसके साथ सलाह मश्‍वरा कर आगे की विकास संबंधी कार्ययोजना बनाई जाएगी जिसका लाभ सीधे-सीधे जनता को प्राप्‍त होगा तथा जनता से चुनाव के समय में जो भी वादे किए गए है उनहें पूरी ईमानदारी से पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए अगर हमें प्रदेश सरकार से मदद लेनी पडी तो हम हिचकेंगे नहीं। क्षेत्र के विकास के लिए हमें कही भी आवाज उठाना पडे हम उठाऐंगे। इस अवसर पर ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, वालसिंह मेडा, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिला अध्‍यक्ष विनय भाबोर, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना, पूर्व पार्षद अविनाश डोडियार, धुमा भाई, वरूण मकवाना, विवेक येवले, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता नाथुभाई ठेकेदार, गोपाल शर्मा, बसंती बाई, ऋषी डोडियार, विजय भाबोर, यशवंत पंवार, शरद कांठेड, प्रशांत बामनिया, विशाल राठौर, रिंकु रूनवाल, दीपू डोडियार, पियुष वाल्मि‍की, रामला गुंडिया, रमेश परमार, राजेश डामोर, दिलीप डामोर, भारू मावी, वसीम सैयद, अब्‍दुल भाई, सहित बडी संख्‍या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्‍य उपस्थित थे।

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक श्री पारलेचा की नियुक्ति रद्द
  • झाबुआ में भी होगी अनुशासनहीनता के विरूद्ध कार्रवाई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक श्री चंद्रकांत पारलेचा (थांदला) को उनकी पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनतापूर्ण गतिविधियों के मद्देनजर जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने संभागीय नेतृत्व के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया हैं।गौरतलब है की श्री पारलेचा द्वारा विगत दिवस पार्टी नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियाँ और बयानबाजी किए जाने के साथ ही उनके द्वारा हाल ही में सम्पन्न नगर निकाय चुनाव में पार्टी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के प्रमाण भाजपा संगठन को प्राप्त हुए है। उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।अब शीघ्र ही भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर नवीन व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी।गौरतलब है की इसी तरह की अनुशासनहीनता के कार्य भाजपा के कतिपय पदाधिकारियों - कार्यकर्ताओं द्वारा झाबुआ नगर पालिका चुनाव के दौरान किए जाने के प्रमाण संगठन के पास पहुँचे है , जिसके आधार पर शीघ्र ही ऐसे सभी संबंधितो के खिलाफ भी अनुशासनहीनता की कार्रवाई होना शेष है। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।

नेशनल लोक अदालत आज, 13 खंडपीठों का किया गया गठन

झाबुआ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार एवं जिला न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री अशोक कुमार तिवारी के मार्गदर्षन में 9 सितंबर को नेषनल लोक का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिलें में 9 खंडपीठ एवं तहसील थांदला में 2 तथा तहसील न्यायालय पेटलावद में 2 खंडपीठ, इस प्रकार कुल 13 खंडपीठों का गठन किया गया है। उक्त खंडपीठों में पीठासीन अधिकारी एवं सुलहकर्ता सदस्यों द्वारा आपसी सुलह एवं समझौते के द्वारा पक्षकारों के विवादों का निराकरण करवाया जाएगा।


इन प्रकरणों का होगा निराकरण
जिसमें आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकव्हरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन एवं दीवानी वाद के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उक्त सभी प्रकरणों के पक्षकारों से अपील की गई है कि वे नेषनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाकर लाभ प्राप्त करे।

चकुबाजी मे दो समलंेगिक गंभीर घायल

jhabua news
झाबुआ । ग्राम बाड़कुआं स्थित केशव इंटरनेशनल स्कूल के पास हुई समलैंगिक रिश्तों के चलते दो युवकों में चाकूबाजी हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में अन्य युवक को चाकू मार कर खुद को किया घायल दोनों युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक वेगला नाम के युवक ने राकेश को चाकू मारकर खुद को किया घायल। कोतवाली पुलिस ने 307 का मामला दर्ज किया।



भाजपा , भारत को परम वैभव पर पुनर्स्थापित करने हेतु सक्रिय - श्रीमती बघेल
  • झाबुआ विधानसभा क्षैत्र की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

jhabua news
झाबुआ । हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केवल सत्ता प्राप्ति के लिए राजनीति के क्षैत्र में कार्य नहीं कर रहे बल्कि भारत को हम सब परम् वैभव पर पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रहे हैं। हर समस्या को जड़ से समाप्त करने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है , संवाद। हम नियमित रूप से अपने क्षैत्र के प्रत्येक वर्ग से सतत संवाद स्थापित करे फिर चाहे वो अपना विरोधी ही क्यों ना हो।सतत संवाद के बल पर हम लागतार संगठन को और अधिक सशक्त और विस्तारित करते चले जाएंगे।राष्ट्रसेवा का भाव साथ लेकर बिना घमण्ड किए कार्य करते रहिये , संगठन की सब पर नजर रहती हैं। जो कार्य करता है वो आगे बढ़ता है। उक्त विचार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और झाबुआ जिला प्रभारी श्रीमती रंजना बघेल ने भाजपा जिला कार्यालय पर झाबुआ विधानसभा क्षैत्र की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया जिला प्रभारी श्रीमती बघेल ने प्रदेश संगठन के निर्देश पर विधानसभा क्षैत्र में होने वाले भावी कार्यक्रमों की रुपरेखा पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा आप सभी अपना दृष्टिकोण और अधिक व्यापक करते हुए क्षैत्र में भाजपा के विस्तार हेतु हर पल तैयार रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने समय - समय पर होने वाली बैठको के महत्व को बताते हुए संगठन दृष्टी से विभिन्न पदाधिकारियो को सौंपे गए दायित्वों के द्वारा किस तरह संगठन को सशक्त किया जाता है ,  इस सम्बन्ध में बताया। उन्होंने 9 सितम्बर को मेघनगर में होने वाली लोकसभा निर्वाचन क्षैत्र की महत्वपूर्ण बैठक की विस्तार से जानकारी दी।विधायक श्री शांतिलाल बिलावल ने विधानसभा क्षैत्र में किए जा रहे विकास कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भावी आयोजनों और संगठन की सशक्तता हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों से संगठन को अवगत कराया। पूर्णकालिक श्री नवीन कुवादे ने संगठन कार्यो की चार्ट के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए भावी आयोजनो की रूपरेखा प्रस्तुत की।इस अवसर पर झाबुआ विधानसभा क्षैत्र में आने वाले  जिला पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी , मण्डलों के अध्यक्ष , महामन्त्री उपस्थित थे।संचालन जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार ने किया व आभार विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने माना।

सूखा राहत के संबंध में वीडियो कांफ्रेस संपन्न

झाबुआ । सूखा राहत के संबंध में आज वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से पीएचई, खाद्य, कृषि, उद्यानिकी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूखा राहत के लिए राज्य स्तर से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से प्रमुख सचिव द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। वीडियो कांफे्रस में झाबुआ के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

निर्धारित ग्राम पंचायत में सेवा नहीं देने वाले बी.सी.की आई डी लाॅक कर दी जाएगी, बीसीएवं बैंक सखी की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज बैंकिंग सेवाएं देने वाले बी.सी.कियोस्क संचालक एवं बैंक सखी की बैठक आयोजित की गई एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सेवाएं देने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के हितग्राहियों के 1 लाख 87 हजार बैंक खाता धारको के बैंक खाते आधार से लिंक करना है। इसके लिए आप खाता धारकों से संपर्क करके आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करे। जिस बी.सी.को जो ग्राम पंचायत आवंटित की गई है। उसी ग्राम पंचायत में निर्धारित दिन व समय पर बैठना सुनिश्चित करे। निर्धारित समय पर यदि आपको कही किसी अन्य कार्य से जाना पडे, तो तत्संबंधी सूचना सूचना पटल पर चस्पा करके ही जाये, ताकि ग्रामीणो को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पडे। कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के भ्रमण के समय यदि आप निर्धारित स्थान पर अनुपस्थित पाये जायेगे तो आई डी लाॅक करने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। बी.सी. एवं बैंक सखी ग्रामीण स्तर पर पेंशन एवं अन्य योजनाओं संबंधी लेन देन ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुनिश्चित करे। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, एलडीएम श्री अरविंद कुमार सहित संबंधित अधिकारी बी.सी.एवं बैंक सखी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि ग्राहको को जागरूक करे कि अपने एटीएम के नम्बर, पिन नम्बर की जानकारी किसी को नहीं दे। अधिक पैसे मिलने के लालच में किसी को पैसे नहीं दे। बी.सी. और वीएलसी दोनो का काम एक ही व्यक्ति करे और योजनाओं में आॅनलाईन आवेदन करने की सुविधा भी ग्रामीणो को उपलब्ध करवाये। हर मंगलवार को 11 बजे से 1 बजे तक अपनी ग्राम पंचायत में जरूर उपस्थित रहे और ग्रामीणो को बैंक संबंधी सेवाएॅ दे। बी.सी. जो भी ट्रांजिक्सन करे उसकी रिसिप्ट ग्राहक को जरूर दे। आप सभी ग्राम पंचायत में बैठे और प्रिंट करने के लिए आपको ग्राम पंचायत का पिंटर उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगा। बैठक में कलेक्टर ने बी.सी.की समस्याएं भी सुनी एवं उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिले में जिला स्तरीय सूखा राहत मानिटरिंग सेल गठित

झाबुआ । जिला झाबुआ में पीने के पानी की समस्या, पशुओं के चारे एवं अन्य सूखा जनित समस्याओं की सतत् निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु ‘‘जिला स्तर पर पूर्वानुमान एवं माॅनिटरिंग प्रबंधन समिति का गठन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया है।‘‘ जिले में ग्रामीण क्षैत्र में आगामी माहों में पीने के पानी की समस्या के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ एवं शहरी क्षैत्र में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण झाबुआ को सतत् माॅनिटरिंग हेतु निर्देश दिये गये है। प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख झाबुआ को पशुओं के चारे एवं अन्य सूखा जनित समस्याओं हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। जिला स्तरीय सूखा मानीटरिंग सेल में जिला कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को सदस्य, प्रभारी अधिकारी राहत शाखा झाबुआ को सदस्य सचिव, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग झाबुआ को सदस्य, उप संचालक पशुपालन विभाग झाबुआ को सदस्य, कार्यपालन यंत्री उर्जा विभाग झाबुआ को सदस्य, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ को सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ को सदस्य, परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग झाबुआ को सदस्य, जिला खाद्य अधिकारी झाबुआ को, सदस्य, जिला योजना अधिकारी योजना एवं सांख्यिकी विभाग झाबुआ को सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ को सदस्य, जिला जनसम्पर्क अधिकारी जनसम्पर्क विभाग झाबुआ को सदस्य, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ को सदस्य, एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा झाबुआ को सदस्य बनाया गया है।

नगर पालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद राणापुर का प्रथम सम्मेलन संपन्न

झाबुआ । नगर पालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद रानापुर में आज नगरीय निकाय निर्वाचन में निर्वाचित सदस्यो की प्रथम बैठक आयोजित की गई एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही की गई। झाबुआ नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष पद पर रोशनी डोडियार एवं राणापुर नगरपरिषद में उपाध्यक्ष पद पर लीलेश हरसौला को निर्वाचित किया गया। नगर परिषद पेटलावद एवं थांदला, में प्रथम सम्मेलन 9 सितम्बर को   नगर परिषद पेटलावद, थांदला, मे नगरिय निकाय निर्वाचन में निर्वाचित सदस्यो का प्रथम सम्मेलन तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 9 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से परिषद कार्यालयो के सभा कक्ष में संपन्न होगी।

रोजगार मेला 13 सितम्बर को झाबुआ में
    
झाबुआ । आईटीआई परिसर झाबुआ में 13 सितम्बर 2017 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में कम्पनियो द्वारा वेतन 8 हजार से 22800 प्रतिमाह  पर युवाओ का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में शिव शक्ति बायोप्लांटिक इंदौर, एस आई एस सिक्योरिटी जवासा नीमच, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, एल एण्ड टी कंशट्रक्शन अहमदाबाद इत्यादि औद्योगिक संस्थान उपस्थित हो रहे है। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 400-500 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

महिलाये भी ले सकती है लाभ
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ ने बताया कि ओैद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में आयोजित रोजगार मेले में महिलाओं का भी शैक्षणिक योग्यता अनुसार चयन किया जायेगा महिलाओं के पास वर्तमान में जो कौशल है उसके अनुसार उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगे। साथ ही जो महिलाएं वर्तमान में छोटे-छोटे उद्यम में सलग्न है वे भी अपने उद्यम का विस्तार कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, रोजगार अधिकारी तथा महाप्रबंधक उद्योग विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. गीता पिता छितुसिंह उम्र 17 वर्ष निवासी पिटोल तहसील झाबुआ, विकास खण्ड झाबुआ को 4 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से प्रथम किश्त के 2 लाख रूपये अभी बैंक खाते में दिये जायेगे एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

पढोगे-लिखोगे तो ठगी से बचोगे-- विधायक बिलवाल
  • गडवाडा में साक्षरता दिवस कार्यक्रम संपन्न

jhabua news
झाबुआ ।सभी बच्चे अपनी पढाई पूरी करे और जिस तरह हम आज इन बुजुर्ग नव साक्षरो का सम्मान कर रहे है वैसे ही आप भी सम्मान पाये। गांवों में लोग कहते है पढे-लिखे की चार आॅख होती है। इसका मतलब होता है कि पढाई करने से सोचने की क्षमता बढ जाती है। पढे-लिखे व्यक्ति को ठगने वाले आसानी से ठग नहीं सकते। पढाई इतनी महत्वपूर्ण है कि आपके गांव में इन 60-80 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गो ने भी पढाई की और साक्षर भारत योजना अंतर्गत आयोजित परीक्षा भी पास हुए। उक्त वक्तव्य आज ग्राम गडवाडा में आयोजित विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने ग्रामीणो और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। साक्षरता दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि जिले में जिस तरह इन बुजुर्गो ने पढाई के प्रति उत्सुकता जाहिर कर पढाई की एवं परीक्षा पास की, उसी तरह हर व्यक्ति उत्सुकता के साथ पढाई कर परीक्षा पास करे जिले को साक्षर बनाये। गाॅव की किसी भी बालिका का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे और कम से कम 12 वी कक्षा तक अवश्य पढाये। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, प्रभारी अधिकारी साक्षर भारत अभियान प्रीति संद्यवी सहित साक्षर भारत के प्रेरक, नवसाक्षर बुजुर्ग एवं उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय गडवाडा के विद्यार्थी उपस्थित थे।

नवसाक्षर एवं विकासखण्ड प्रभारियो को किया गया सम्मानित
झाबुआ ब्लाक के ग्राम गडवाडा में आयोजित साक्षरता दिवस कार्यक्रम में जिले के नवसाक्षर को शल,श्रीफल एवं पुष्पहार भेंट कर तथा विकास खण्ड प्रभारियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। झाबुआ ब्लाक से श्रीमती पुनकी बाई गुण्डिया एवं नेमा डामोर को, राणापुर ब्लाक से कमीया अबजी एवं श्रीमती बदी सुरतान को मेघनगर ब्लाक से कानजी एवं पांगला को, थांदला ब्लाक से मलसिंग निनामा एवं हवली राधू को, पेटलावद ब्लाक से नाथू अदिया बारिया  एवं सन्नु पांगला को, रामा ब्लाक से बाबु कटारा एवं नानजी पारगी को सम्मानित किया गया। साक्षर भारत अभियान के ब्लाक स्तर पर पदस्थ विकासखण्ड प्रभारी में विगत 04 वर्षो से सतत उत्कृष्ट कार्य करने पर राणापुर के श्री अनिल नागर को, झाबुआ के श्री प्रकाश पालीवाल को, थांदला के श्री चन्द्रप्रकाश त्रिपाटी को, रामा के श्री गोपाल बामनिया को, मेघनगर के श्री रूपेन्द्रसिंह राठौर को, पेटलावद के श्री मेजरसिंह राठौर श्री परमानन्द पटेल को सम्मानित किया गया एवं जिला कार्यालय मे पदस्थ श्रीमती अन्नु भाबोर को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रभारियों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी ब्लाक प्रभारियों एवं प्रेरकों को आगामी एक वर्ष में शत-प्रतिशत सांक्षरता के लिए काम करने के लिए कहा। साक्षर भारत अभियान के नवसाक्षर बुजुर्गो ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब हम पढना-लिखना नहीं जानते थे, तो स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा दीवारो पर लिखी गई जानकारी को समझ नहीं पाते थे। कोई सामान बाजार में खरीदना बेचना होता था, तो हिसाब नहीं लगा पाते थे और बनिये जो बता देते थे हम वही मान लेते थे। अब हम अपने सामान की खरीदी ब्रिकी का हिसाब आसानी से कर लेते है एवं गांव में दीवारो पर लिखी महत्वपूर्ण एवं लाभकारी जानकारी पढ कर उसे समझ लेते और उसको अमल में लाते है ताकि हमारा नुकसान ना हो।

जबरन किया खोटा काम

झाबुआ । फरि. नेे बताया घर पर अकेली थी कि आरोपी तेरसिंग पिता थावरा निनामा निवासी कोटडा ने जबरन पकड़ कर घर के पिछे ले जाकर मुंह दबाकर मर्जी के विरूद्ध खोटा काम किया व बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 427/17 धारा 376,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ ।  फरि. राकेश पिता वरसिंह भयडिया उम्र 27 साल नि. सालरपाडा ने बताया कि आरोपी वेगला पिता कालु हटिला निवासी भुतखेड़ी ने फोन कर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पिछे बुलाया व फरि. से बोला कि तु मेरे से सेक्स कर तो फरि. ने मना करने पर आरोपी ने जान से मारने कि नियत से फरि. को चाकु मार दिया जो पेट मे नाभी के पास लगा व उसी चाकु से आरोपी स्वयं के पेट में मार लिया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 709/17 धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्धः-
  
झाबुआ। फरि. ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र कटारा निवासी हेडावा ने फरि. के साथ तु गेन्दालाल गणावा के साथ खाती पीती है कहकर अश्लील गालिया देकर बुरी नियत से हाथ पकड़ा व जान से मारने कि धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 428/17 धारा 294,354,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. नेे बताया कि अज्ञात मोटर सायकल चालक फरि. को झाबुआ काॅलेज छोड़ने का बोलकर मो. सा. पर बैठाकर बुरे नियत से छेड़छानी की जिससे फरि. मो.सा. से कुद गयी और आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 248/17 धारा 354 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्धः-
  
झाबुआ । आरेापी शैलेष पिता हुमला बामनिया निवासी भीमपुरी के अवैध कब्जे से 1955/-रू0 की 23 क्वार्टर गोवा विस्की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं0 291/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरेापी अमित पिता नंदलाल पंवार उम्र 32 साल निवासी रातीमाली के अवैध कब्जे से 900/-रू0 की 18 क्वार्टर देशी दुबारा प्लेन शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 705/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आंगनवाडी पर चोरो ने किया हाथ साफ
  
झाबुआ । फरि. सिमाबाई पति प्रवीण गणावा उम्र 33 साल निवासी नयागांव ने बताया कि अज्ञात बदमाश ग्राम नयागांव में आंगनवाडी भवन का ताला तोड़कर अंदर घुसे व 03 पैकेट सुखा दूध व स्टील के बर्तन चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रंमाक 313/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुआवजे की बात पर घर मे लगाई आगजनी 

झाबुआ। फरि. रायला पिता जवरिया बारिया उम्र 45 साल निवासी कोटडा ने बताया कि आरोपी खुमा पिता रालु बारिया व अन्य-03 नि.गण कोटडा ने फरि. के नई रेल्वे लाईन में आने वाले मकान के मुआवजे के पैसों की बात को लेकर मकान में आग लगा दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 707/17 धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डुबने से मोत

झाबुआ ।  भाविका पिता मकना नलवाया निवासी छोगाला की कुएं के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। थाना रानापुर मेें मर्ग क्रमांक 52/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: