आर्यावर्त डेस्क,9 सितम्बर,2017 ,जमशेदपुर, विगत 4 दिनों से टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में चल रही 6500 अस्थायी कर्मियों(बाई सिक्स ) की हड़ताल शुक्रवार देर रात समाप्त हो गयी.टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा वेतन विसंगतियों को दूर करने,अक्टूबर माह से प्रतिमाह 2800 रुपये की बढ़ोत्तरी,हड़ताली कर्मियों पर कोई कार्यवाई नहीं करने और 15 दिनों के अंदर 202 अस्थायी बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी करने की मांगें माने जाने के बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गयी. 4 दिनों तक शांतिपूर्ण तरीके से चले आंदोलन के बाद नए समझौते में प्रबंधन की ओर से प्लांट प्रमुख सम्पत कुमार,मानव संसाधन प्रमुख रवि सिंह,औद्योगिक सम्बन्ध प्रमुख दीपक कुमार तथा अन्य की उपस्थिति में स्वीकृत समझौते के अनुसार टाटा मोटर्स प्रबंधन छह महीने के भीतर सरकार के सहयोग से ई.एस.आई हॉस्पिटल शुरू करेगी.अभी तक बाई सिक्स कर्मियों का ई.एस.आई .काटा जाता रहा है परन्तु टेल्को या आस पास के क्षेत्र में ई.एस.आई.अस्पताल की सुविधा नहीं है .अस्थायी कर्मियों के लिए कंपनी 50 लाख रुपये के ग्रुप बीमा की व्यवस्था करेगी.वेतन विसंगतियों को दूर कर लिया जायेगा.आंदोलन में शामिल किसी भी कर्मी पर कंपनी कोई कार्यवाई नहीं करेगी.पूर्व में बाई सिक्स कर्मियों के दो पूल थे अब वो एक ही पूल के अंतर्गत होंगे.स्थायी कर्मियों की तरह अस्थायी कर्मचारियों को भी अक्टूबर माह से उत्पादन बोनस का लाभ मिलेगा.बाई सिक्स कर्मियों का अपना यूनियन होगा और उनके मामले में टेल्को वर्कर्स यूनियन का हस्तक्षेप नहीं होगा.अब से अस्थायी बाई सिक्स कर्मियों के मामले में प्रबंधन से किसी भी तरह की वार्ता के लिए अस्थायी कर्मचारियों की नयी यूनियन ही अधिकृत होगी.
शनिवार, 9 सितंबर 2017

जमशेदपुर : 4 दिन बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन जागा,मानी शर्तें,हड़ताल समाप्त
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें