महानायक को बनाने वाले प्रकाश मेहरा नही रहे ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 मई 2009

महानायक को बनाने वाले प्रकाश मेहरा नही रहे !

भारतीय फ़िल्म उद्योग के भीष्म और सुपर स्टार के निर्माता, कई बेहतरीन फिल्में देने वाले प्रकाश मेहरा का आज सुबह निधन हो गया।

फिल्म 'जंजीर' के जरिए अमिताभ बच्चन को पहली कामयाबी दिलाने वाले बालीवुड के ख्यात निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा का लंबी बीमारी के बाद आज तड़के सुबह को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मेहरा बीते कई दिन से भर्ती थे। उन्होंने सुबह सात बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली। वह निमोनिया से पीड़ित थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। विडंबना यह रही कि बच्चन के मेहरा का हालचाल जानने के लिए अस्पताल जाने के बाद ही लोगों को उनकी खराब तबीयत के बारे में पता चला। बच्चन ने अपने ब्लाग में उनकी सेहत नासाज होने का उल्लेख किया था।

सत्तर के दशक की शुरुआत में 'जंजीर' से आगाज करने के बाद मेहरा और बच्चन की जोड़ी वाली सात में से छह फिल्में मेगा हिट रहीं। दोनों की आखिरी फिल्म 'जादूगर' थी। वर्ष 1989 में आई यह फिल्म चल नहीं सकी। निर्देशक मेहरा और अभिनेता बच्चन की साथ की हिट फिल्मों की सूची में 'जंजीर' के अलावा 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस', 'नमक हलाल', 'शराबी' और 'हेराफेरी' शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: