प्रधान कमेटी की रिपोर्ट लीक होने पर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। विपक्ष ने हंगामा करते हुए प्रधान कमेटी की रिपोर्ट लीक की सीबीआई जांच की मांग की है साथ ही पूरा विपक्ष धरने पर बैठ गया है।गौरतलब है कि मुंबई आतंकी हमले की जांच करने वाली प्रधान समिति ने मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर हसन गफूर द्वारा भारी चूक पाई है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गफूर आतंकी हमले के दौरान शहर में फैली युद्ध जैसी स्थिति से निपटने में नाकाम रहे।
रिपोर्ट में राज्य व शहर के आला अधिकारियों पर हमले के दौरान सामान्य कार्यप्रणाली (एसओपी) का पालन न करने का आरोप लगाया गया है। इसमें पुलिस फोर्स के तत्काल उन्नयन व लगातार समीक्षा के सुझाव भी दिए गए हैं।
3 टिप्पणियां:
उससे भी क्या होगा?
--------------
मानवता के नाम सलीम खान का पत्र।
इतनी आसान पहेली है, इसे तो आप बूझ ही लेंगे।
kamitiyan aur report...ye to apne desh me aaj majaak bankar rah gaye hain...
बहुत ही बेहतरीन रचना
बहुत बहुत आभार
एक टिप्पणी भेजें