औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के बदनापुर कोर्ट ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को हिरासत में लेने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि वो राज ठाकरे को हिरासत में लेकर 2 जनवरी को कोर्ट में पेश करें। राज ठाकरे पिछले साल उत्तर भारतीयों के खिलाफ आंदोलन के तहत बसों में तोडफोड के आरोपी हैं। इस मामले में अदालत ने दो बार उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था लेकिन राज ठाकरे हाजिर नहीं हुए।
कोर्ट ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका ठुकरा दी और उनके पेश न होने पर पुलिस से जवाब-तलब किया। इस पर पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगडने को हवाला दिया। बदनापुर अदालत ने सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस से कहा कि 2 जनवरी को राज ठाकरे को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जाए। अगर ऎसा नहीं किया तो पुलिस पर भी कार्रवाई की जा सकती हैं।
सोमवार, 21 दिसंबर 2009
औरंगाबाद में राज ठाकरे के गिरफ्तारी के आदेश .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें