के पी एस गिल ने कोटला कांड को शर्मनाक बता पल्ला झाड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 दिसंबर 2009

के पी एस गिल ने कोटला कांड को शर्मनाक बता पल्ला झाड़ा

खेल मंत्री एम. एस. गिल ने फिरोजशाह कोटला पिच प्रकरण को 'शर्मनाक घटना' करार देते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड और डीडीसीए को इस बारे में सफाई देनी चाहिये।

भारत और श्रीलंका के बीच पांचवां और अंतिम वनडे क्रिकेट मैच रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर इसलिए पूरा नहीं हो सका क्योंकि इस मैदान की पिच काफी खतरनाक थी जिस पर गेंद असामान्य उछाल ले रही थी।

केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, 'देश के लिये यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना है। यह नहीं होना चाहिए था। मैं टीवी पर मैच देख रहा था, इस तरह की घटना बहुत ही शर्मनाक है।'

उन्होंने कहा, 'मैंइस बारे में क्या कह सकता हूं? जो राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल की देखरेख करते हैं उन्हें इस घटना की सफाई देनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि 24वें ओवर के बीच में मैच रुक जाना बहुत ही शर्मनाक है। यह दिल्ली और दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के लिये दुखद है।

इस घटना के बाद दर्शकों ने गुस्से में मैदान पर बोतले फेंकीं और कुर्सियां तोड़ डालीं। अब इस स्टेडियम पर 2011
विश्व कप के मैच की मेजबानी पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: