झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। इसके साथ ही 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए माओवादी हिंसा के साये में तकरीबन तीन हफ्ते से चल रही मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई। पांचों चरणों में कुल मिलाकर तकरीबन 58 प्रतिशत वोट डाले गए।
उपचुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ जहां अंतिम सूचना मिलने तक 58.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अंतिम चरण में चतरा, लातेहार, सिमरिया, पिनाकी, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर, गढ़वा, भवनाथपुर, मनिका, चाईबासा, बरकट्ठा, जगन्नाथपुर, सरायकेला, खरसावान और डाल्टनगंज में चुनाव हुए।
कुल पांच चरणों में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 25 नवम्बर को मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण के लिए दो दिसम्बर को, तीसरे चरण के लिए आठ दिसम्बर को और चौथे चरण के लिए 12 दिसम्बर को वोट डाले गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें