तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की आंध्र प्रदेश के सांसदों के साथ गहन बातचीत !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की आंध्र प्रदेश के सांसदों के साथ गहन बातचीत !!


तेलंगाना मुद्दे पर रास्ता निकालने के प्रयास के तहत सरकार और कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के सांसदों के साथ गहन बातचीत शुरू की।


कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने पृथक तेलंगाना राज्य की वकालत कर रहे पार्टी सांसदों से बातचीत की। साथ पार्टी के उन सांसदों से भी बात की जो संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग कर रहे हैं।


ऐसे संकेत हैं कि कांग्रेस कोर ग्रुप की जल्द ही दोबारा बैठक होने की संभावना है और हो सकता है कि दोनों गुटों की संतुष्टि के लिए कोई बयान जारी किया जाए। संसद में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह कहते हुए बयान जारी होने से इनकार नहीं किया कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता ।


तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस के कोर ग्रुप की सोमवार शाम प्रधानमंत्री निवास पर बैठक हुई थी।

1 टिप्पणी:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अभी तो न जाने बात-चीत के कितने दौर चलेंगे!