कच्छ के रण में तेल के विशाल भंडार की उम्मीद !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 जनवरी 2010

कच्छ के रण में तेल के विशाल भंडार की उम्मीद !!

गुजरात के कच्छ के रण में तेल के विशाल भंडार की उम्मीद में ओएनजीसी ने वहां खुदाई की पूरी तैयारी कर ली है। विशेषज्ञों की मानें तो कच्छ के रण में इतना तेल मौजूद है कि देश खनिज तेलों के उत्पादन में खाड़ी देशों की बराबरी कर सकता है।


ओएनजीसी ने रण के पास स्थित संरक्षित नारायण सरोवर अभयारण्य इलाके में खुदाई का प्रस्ताव किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का दावा है कि यहां केजी बेसिन के बाद देश के सबसे बड़े तेल व गैस के भंडार हैं। लेकिन, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। पिछले साल अक्तूबर में इलाके का दौरा कर चुके बोर्ड के सदस्य दिव्यभानुषि चावड़ा ने ओएनजीसी का प्रस्ताव यह कहते हुए ठुकरा दिया कि खुदाई से अभयारण्य के पशु-पक्षी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।



यदि तेल मिला तो ठीक, वरना पूरा ईको सिस्टम प्रभावित हो सकता है। अभयारण्य के जानवरों में सबसे ज्यादा चिंकारा प्रभावित होंगे। अगर ओएनजीसी को कच्छ के रण में तेल मिल जाता है तो भी वहां आगे की खुदाई की अनुमति देने से पहले यह तय किया जाएगा कि हमें तेल के कुएं चाहिए या फिर पर्यावरण।

1 टिप्पणी:

समय चक्र ने कहा…

आज ही इस बाबत अखबारों में पढ़ा है ..... बढ़िया जानकारी दी है ....