दिल्ली में नर्सरी कक्षा में दाखिला के लिए न्यूनतम उम्र चार वर्ष होगा !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

दिल्ली में नर्सरी कक्षा में दाखिला के लिए न्यूनतम उम्र चार वर्ष होगा !!

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि स्कूलों के प्राचार्यों और अभिभावकों के साथ बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि दिल्ली में नर्सरी कक्षा में बच्चों के नामांकन की न्यूनतम आयु को बढ़ाकर चार वर्ष किया जाना चाहिए, जो अभी तीन वर्ष है।

बैठक में हुई आम सहमति की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि पहली कक्षा में नामांकन की न्यूनतम आयु छह वर्ष होनी चाहिए तथा अनौपचारिक शिक्षा नर्सरी और केजी को औपचारिक स्कूलों से बाहर संचालित किया जाना चाहिए।

सिब्बल ने कहा कि इन निर्णयों पर अमल के लिए वह मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि नर्सरी और केजी जैसे प्री़स्कूल कक्षाओं को औपचारिक स्कूली शिक्षा से अलग करने पर भी सहमति बनी।

उन्होंने कहा कि इस बात पर भी सहमति बनी कि अनौपचारिक शिक्षा की आधारभूत संरचना को अलग किये जाने की जरूरत है ताकि बच्चों से दबाव को कम किया जा सके।

सिब्बल ने कहा कि तीन वर्ष के बच्चों को स्कूल और अन्य बातों की कोई समक्ष नहीं होती है और उसपर अनावश्यक रूप से दबाव पड़ता है। इसके साथ ही अभिभावकों और स्कूल पर भी दबाव पड़ता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की लगभग 1.4 करोड़ जनसंख्या के हिसाब से स्कूलों की संख्या कम है और अभिभावकों में अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रतिस्पर्धा रहती है जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है।

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि नर्सरी में नामांकन की न्यूनतम उम्र चार वर्ष करने पर सहमति बनी है, इसका अर्थ यह हुआ कि 4 से 5 वर्ष में नर्सरी, पांच से छह वर्ष में केजी और छह वर्ष के बाद पहली कक्षा में बच्चों का दाखिला हो।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में भी बुनियादी शिक्षा के लिए छह से 14 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

सिब्बल ने कहा कि राज्य को इस संबंध में कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पास इस विषय में कोई अधिकार नहीं है, लेकिन मैं शीला जी को पत्र लिखकर इस निर्णय को अमल में लाने का आग्रह करूंगा।

उन्होंने कहा कि शीलाजी से इस विषय पर मेरी बातचीत भी हुई है और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इस पर ध्यान देंगी।

मंत्री ने कहा कि अनौपचारिक स्कूली शिक्षा नर्सरी और केजी को औपचारिक स्कूली शिक्षा से अलग रखने का उद्देश्य यह है कि बच्चों पर बिना वजह औपचारिक स्कूल के अनुशासन और कायदे कानून को लागू नहीं करना सुनिश्चित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: