शतकों का चौका सचिन के नाम. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2010

शतकों का चौका सचिन के नाम.


शतकों और रिकॉर्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर ने अपने 20 वर्षों के लम्बे अंतर्राष्ट्रीय जीवन में पहली बार लगातार चार टेस्ट शतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। अनुभवी बल्लेबाज सचिन ने यहां ऐतिहासिक इडेन गार्डेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज 106 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम की। सचिन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्टों की श्रृंखला में लगातार दो शतक बनाये थे और अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्टों में लगातार दो शतक बना डाले।


36 वर्षीय सचिन अपना 47वां शतक बनाने के साथ ही लगातार चार टेस्ट शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन गये। महान सलामी बल्लेबाज सुनील गास्कर और श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ लगातार चार-चार शतक बना चुके हैं जबकि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लगातार पांच टेस्ट शतक बनाये हैं। लगातार छह शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है।

वीर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग ने 165 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 1000 रन भी पूरे कर लिए। वीर के अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 टेस्टों में 58.10 के औसत से 1162 रन हो गए हैं जिनमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

वीर ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भी एक एक हजार रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टेस्टों में 1483 रन (तीन शतक और सात अर्धशतक) तथा पाकिस्तान के खिलाफ नौ टेस्टों में 1276 रन (चार शतक और दो अर्धशतक) बनाए हैं। 

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

अच्छी जानकारी ।

कृपया दुर्लभ हिंदी पुस्तकें मुफ्त डाउनलोड करने के लिए यहाँ पधारें :

http://www.kitabghar.tk/