अब सुखोई विमान ब्रह्मोस से लैस !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अप्रैल 2010

अब सुखोई विमान ब्रह्मोस से लैस !!




ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महाप्रबंधक एएस पिल्लई ने कहा है कि भारतीय वायुसेना सुखोई-30 एमकेआई के 40 लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस मिसाइल से लैस करेगी। पिल्लई के मुताबिक सुखोई विमानों को ब्रह्मोस से लैस करने के बाद रूस निर्मित इन लड़ाकू विमानों के बेड़े की मारक क्षमता में अद्वितीय बढ़ोतरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि हवा से दागे जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का पहला परीक्षण अगले वर्ष किया जाएगा जबकि इन मिसाइलों से लैस सुखोई विमानों का उड़ान परीक्षण वर्ष 2012 में किया जाना निर्धारित है।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मोस की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है जबकि यह 300 किलोग्राम पारंपिरक विस्फोटक ले जाने में सक्षम हैं। ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्र का नामकरण ब्रह्मपुत्र और मोस्कवा नदी के नाम पर किया गया है।
रूस की मिशनोस्त्रोएनिया और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित ब्रह्मोसएयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों का विकास एवं उत्पादन करता है।

ब्रह्मोस के उत्पादन में भारत की 20 और रूस की 10 उद्योग इकाइयां शामिल हैं। ब्रह्मोस के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने का कार्य हैदराबाद स्थित केंद्र में किया जाता है। इस प्रक्षेपास्त्र के समुद्री एवं जमीनी संस्करणों का सफलतापूर्वक परीक्षण कर इन्हें नौसेना और वायुसेना में शामिल किया जा चुका है।
 

कोई टिप्पणी नहीं: