३४ वाँ राष्ट्रीय खेल अब दिसम्बर में !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

३४ वाँ राष्ट्रीय खेल अब दिसम्बर में !!



तैयारियाँ पूरी न होने के कारण कई बार टलने और कथित आर्थिक घोटालों के चलते आयोजन से पहले ही विवादों के घेरे मे आ चुके 34वें राष्ट्रीय खेलों के मेजबान झारखंड ओलंपिक संघ जेओए ने शुक्रवार को दावा किया कि इन खेलों को राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) के बाद इसी वर्ष दिसंबर में आयोजित किया जाएगा।


राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के सचिव तथा जेओए के महासचिव एस एम हाशमी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि खेलों के संचालन से जुड़े मुद्दों की निगरानी के लिए बनी उच्चाधिकार समिति हाई पावर्ड कमिटी एक सप्ताह में बैठक कर कुछ जरूरी लंबित मसलों को हल कर लेगी। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ आईओए खेलों की तिथि की औपचारिक घोषणा कर देगा। हाशमी ने दावा किया कि तिथि की घोषणा तो ओलंपिक संघ करेगा लेकिन यह तय है कि ये खेल दिसंबर माह में ही होंगे। राष्ट्रमंडल खेल तीन से 14 अक्टूबर तक नई दिल्ली में हो रहे हैं।

हाशमी ने बताया कि आईओए की संचालन समिति के चेयरमैन तथा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सुबोधकांत सहाय जेओए के अध्यक्ष आर के आनंद झारखंड के मुख्य सचिव एके सिंह उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो तथा उनकी सदस्यता वाली उच्चाधिकार समिति की बैठक में खेल उपकरणों होस्ट सिटी कांट्रेक्ट मेमोरेंड़ा ऑफ एसोसिएशन से जुड़े मुद्दों तथा कुछ अन्य मसलों पर चर्चा होगी।

ग्यातव्य है कि झारखंड के तीन शहरों रांची धनबाद और जमशेदपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों को अब तक कम से कम छह बार टाला जा चुका है। इसकी अंतिम तिथि पिछले वर्ष 31 नवंबर से 5 दिसंबर तक घोषित की गई थी जिसे विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए टाल दिया गया था। लगभग एक हजार करोड़ रुपए के बजट वाले इस आयोजन में बड़े वित्तीय घोटालों के भी आरोप लगते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: