देश के नए मुख्य न्यायाधीश १२ मई को पद भार ग्रहण करेंगे !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

देश के नए मुख्य न्यायाधीश १२ मई को पद भार ग्रहण करेंगे !!



सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश, न्यायमूर्ति सरोश होमी कपाडिया को शुक्रवार को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन से 12 मई को पदभार ग्रहण करेंगे।

नियुक्ति की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन ने भारत के अगले               मुख्य न्यायाधीश के लिए इस महीने की शुरुआत में कपाडिया के नाम की अनुशंसा की थी।

29 सितम्बर वर्ष 1947 को जन्में कपाडिया ने सितम्बर वर्ष 1974 में वकील के रूप में अपना पंजीयन कराया था। उन्हें अक्टूबर वर्ष 1991 में बंबई हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। मार्च वर्ष 1993 में उन्हें बंबई हाई कोर्ट में ही स्थाई न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था।
 

कोई टिप्पणी नहीं: